UKPSC द्वारा परिवहन विभाग में सम्भागीय निरीक्षक की भर्ती हेतु आवेदन करें

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 17 फरवरी 2017
परीक्षा आयोजक – उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार (UKPSC)
विभाग – परिवहन विभाग
पद का नाम – सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक)
पद संख्या – 03
वेतन मान – रुपये 4200 /-
परीक्षा शुल्क – सामान्य – 150 रुपये, /  एस० सी०, एस० टी०, विकलांग, पूर्व सैनिक – 60 रुपये
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि – 15 मार्च 2017 (समय रात्रि 11:59:59 तक)
इ-चालान का प्रिंटआउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि – 17 मार्च 2017 (समय रात्रि 11:59:59 तक)
इ-चालान द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 20 मार्च 2017 (बैंक समयानुसार)
परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि – 20 मार्च 2017 (समय रात्रि 11:59:59 तक)
ऑनलाइन आवेदन की प्रति सहित अनिवार्य अर्हता से सम्बंधित प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 31 मार्च 2017 के सायं 06:00 बजे तक

अनिवार्य शैक्षिक अर्हता –

(क) माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखण्ड की हाईस्कूल परीक्षा (विज्ञान विषय सहित) या सरकार द्वारा समकक्ष मान्यता प्राप्त अन्य परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

(ख) राज्य प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रदत्त यांत्रिक (मैकेनिकल) या ऑटोमोबाईल इंजीनियरिंग में होना चाहिए।
(ग) किसी प्रतिष्ठित वृहत ऑटोमोबाईल कार्यशाला में जहां डीजल तथा पेट्रोल इंजिनयुक्त हल्के एवं भारी वाहनों (यात्री वाहनों सहित) की मरम्मत आदि से सम्बन्धित कार्य होता हो कार्य करने का न्यूनतम पाँच वर्ष का व्यावहारिक अनुभव होना चाहिए।
(घ) अभ्यर्थी मोटर साङ्गकिल, माल वाहन एवं यात्री वाहन /भारी मोटर वाहन चलाने का लाईसेंस धारक हो।
(ड) देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का सम्यक ज्ञान होना चाहिए।

नोट

1. अनुभव प्रमाण पत्र परिशिष्ट–3 के प्रारूप के अनुसार ही उपलब्ध कराने पर मान्य होगा।
2. अनुभव की गणना UK PSC (Procedure & conduct of Business) Rules – 2013 के नियम 21 (4) में दी गयी व्यवस्था के अनुसार ही की जायेगी।

पूर्ण विज्ञापन यहाँ से डाउनलोड करें – Click Here

ऑनलाइन आवेदन करें – Click Here 

sambhagiya nirikshak UKPSC recruitment

सभी उत्तराखण्ड सरकारी भर्तियों के लिए हुए एग्जाम के साल्व्ड पेपर यहाँ उपलब्ध हैं।