41. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में आपातकाल की उद्दघोषणा परिभाषित की गई है ?
(a) अनु. 366(16)
(b) अनु. 366 (17)
(c) अनु. 366(18)
(d) अनु. 366 (19)
Show Answer
Hide Answer
42. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
(a) दो वर्ष
(b) तीन वर्ष
(c) पाँच वर्ष
(d) छः वर्ष
Show Answer
Hide Answer
43. न्यूरेमबर्ग विचारण, टोकियो विचारण, पीलीयस विचारण तथा इचमैन विचारण किससे सम्बन्धित है ?
(a) हवाई युद्ध के नियम
(b) युद्ध अपराध
(c) स्थल युद्ध के नियम
(d) समुद्री युद्ध सम्बन्धी नियम
Show Answer
Hide Answer
44. निम्नलिखित में कौन सा सिद्धान्त मान्यता से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) ट्रोबार सिद्धान्त
(b) मुनरो सिद्धान्त
(c) स्टिम्पसन सिद्धान्त
(d) एस्ट्राडा सिद्धान्त
Show Answer
Hide Answer
45. न्यायमूर्ति दलवीर भण्डारी का न्याय के अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में पुनर्निर्वाचित कार्यकाल है :
(a) 2017 – 2026 तक
(b) 2018 – 2027 तक
(c) 2019 – 2028 तक
(d) 2020 – 2029 तक
Show Answer
Hide Answer
46. भारत के किस शहर को 6 मार्च, 2019 को सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला ?
(a) अम्बिकापुर
(b) मैसूर
(c) इन्दौर
(d) चण्डीगढ़
Show Answer
Hide Answer
47. किस न्यायमूर्ति को भारत का प्रथम लोकपाल नियुक्त किया गया है ?
(a) न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहन्ती
(b) न्यायमूर्ति डी.बी. भोसले
(c) न्यायमूर्ति पिनाकी चन्द्र घोष
(d) न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी
Show Answer
Hide Answer
48. ऑस्ट्रेलिया समूह का 43वाँ सदस्य कौन है ?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) ब्राजील
Show Answer
Hide Answer
49. निम्नलिखित में से किस राज्य की विधायिका में एक सदन है ?
(a) बिहार
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
Show Answer
Hide Answer
50. किस मामले में कहा गया कि उद्देशिका संविधान का भाग नहीं है ?
(a) इन री बेरूबारी मामला
(b) केशवानन्द भारती का मामला
(c) मेनका गांधी मामला
(d) एस.आर. बोम्मई मामला
Show Answer
Hide Answer
भाग – II
51. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम में वर्णित ‘विनिमय’ बराबर होता है –
(a) विभाजन के
(b) दान के
(c) विक्रय के
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
52. दान के मामले में यदि आदाता की दान स्वीकार करने के पहले मृत्यु हो जाती है तो दान होगा :
(a) विधिमान्य
(b) शून्य
(c) शून्यकरणीय
(d) न्यायालय के निर्णय के अधीन
Show Answer
Hide Answer
53. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की धारा 100 के अन्तर्गत, एक भार को :
(a) अनुप्रमाणन की आवश्यकता है तथा बन्धक की तरह साबित करना होगा।
(b) अनुप्रमाणन की आवश्यकता है और बन्धक की तरह साबित नहीं करना होगा ।
(c) अनुप्रमाणन की आवश्यकता नहीं है और बन्धक की तरह साबित नहीं किया जाना चाहिए ।
(d) बन्धक की तरह साबित नहीं करना होता है।
Show Answer
Hide Answer
54. निम्नलिखित तीन मामलों में से कौन सा अचल सम्पत्ति का पट्टा केवल पंजीकृत दस्तावेज द्वारा किया जा सकता है ?
(b) केवल एक वर्ष से अधिक किसी अवधि का पट्टा
(c) केवल वार्षिक भाटक आरक्षित करने वाला पट्टा
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
55. अनुयोज्य दावों के अन्तरण का प्रावधान सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम में किया गया है –
(a) धारा 130 में
(b) धारा 122 में
(c) धारा 127 में
(d) धारा 128 में
Show Answer
Hide Answer
56. निम्नलिखित में से किस वाद में यह कहा गया है कि किराएदार द्वारा किया गया परित्याग अन्तरण नहीं है ?
(a) बच्चू बनाम हरबंश
(b) माखनलाल साहा बनाम एन.एन. अधिकारी
(c) शारदा देवी बनाम चांदवाला
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
57. अ ने ब को पूर्ण रूप से मकान दान दिया और शर्त लगायी कि ब इस मकान में रहेगा। दान है :
(a) वैध नहीं है तथा निर्देश शून्य है।
(b) वैध है तथा निर्देश भी वैध है ।
(c) वैध है तथा निर्देश शून्य है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
58. ‘दोहरी सम्भाव्यता का नियम’ निम्नलिखित में से किस वाद में प्रतिपादित किया गया ?
(a) ह्वीटबी बनाम मिचेल
(b) इन्दु कक्कड़ बनाम हरियाणा राज्य
(c) चमरु साहु बनाम सोमा कुइर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
59. त्वरिताप्ति का सिद्धान्त सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम के किस धारा में दिया गया है ?
(a) धारा 25
(b) धारा 24
(c) धारा 27
(d) धारा 30
Show Answer
Hide Answer
60. ‘समय द्वारा प्रभाजन’ से सम्बन्धित प्रावधान सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की किस धारा से सम्बन्धित है ?
(a) धारा 35
(b) धारा 36
(c) धारा 37
(d) धारा 38
Show Answer
Hide Answer