UKPSC Uttarakhand Civil Judge (JD - Judicial Service) Pre Exam 2019

UKPSC Uttarakhand Civil Judge (JD – Judicial Service) Pre Exam 2019

41. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में आपातकाल की उद्दघोषणा परिभाषित की गई है ?
(a) अनु. 366(16)
(b) अनु. 366 (17)
(c) अनु. 366(18)
(d) अनु. 366 (19)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

42. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
(a) दो वर्ष
(b) तीन वर्ष
(c) पाँच वर्ष
(d) छः वर्ष

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

43. न्यूरेमबर्ग विचारण, टोकियो विचारण, पीलीयस विचारण तथा इचमैन विचारण किससे सम्बन्धित है ?
(a) हवाई युद्ध के नियम
(b) युद्ध अपराध
(c) स्थल युद्ध के नियम
(d) समुद्री युद्ध सम्बन्धी नियम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

44. निम्नलिखित में कौन सा सिद्धान्त मान्यता से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) ट्रोबार सिद्धान्त
(b) मुनरो सिद्धान्त
(c) स्टिम्पसन सिद्धान्त
(d) एस्ट्राडा सिद्धान्त

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

45. न्यायमूर्ति दलवीर भण्डारी का न्याय के अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में पुनर्निर्वाचित कार्यकाल है :
(a) 2017 – 2026 तक
(b) 2018 – 2027 तक
(c) 2019 – 2028 तक
(d) 2020 – 2029 तक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

46. भारत के किस शहर को 6 मार्च, 2019 को सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला ?

(a) अम्बिकापुर
(b) मैसूर
(c) इन्दौर
(d) चण्डीगढ़

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

47. किस न्यायमूर्ति को भारत का प्रथम लोकपाल नियुक्त किया गया है ?
(a) न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहन्ती
(b) न्यायमूर्ति डी.बी. भोसले
(c) न्यायमूर्ति पिनाकी चन्द्र घोष
(d) न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

48. ऑस्ट्रेलिया समूह का 43वाँ सदस्य कौन है ?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) ब्राजील

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

49. निम्नलिखित में से किस राज्य की विधायिका में एक सदन है ?
(a) बिहार
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

50. किस मामले में कहा गया कि उद्देशिका संविधान का भाग नहीं है ?
(a) इन री बेरूबारी मामला
(b) केशवानन्द भारती का मामला
(c) मेनका गांधी मामला
(d) एस.आर. बोम्मई मामला

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

भाग – II

51. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम में वर्णित ‘विनिमय’ बराबर होता है –
(a) विभाजन के
(b) दान के
(c) विक्रय के
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

52. दान के मामले में यदि आदाता की दान स्वीकार करने के पहले मृत्यु हो जाती है तो दान होगा :
(a) विधिमान्य
(b) शून्य
(c) शून्यकरणीय
(d) न्यायालय के निर्णय के अधीन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

53. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की धारा 100 के अन्तर्गत, एक भार को :
(a) अनुप्रमाणन की आवश्यकता है तथा बन्धक की तरह साबित करना होगा।
(b) अनुप्रमाणन की आवश्यकता है और बन्धक की तरह साबित नहीं करना होगा ।
(c) अनुप्रमाणन की आवश्यकता नहीं है और बन्धक की तरह साबित नहीं किया जाना चाहिए ।
(d) बन्धक की तरह साबित नहीं करना होता है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

54. निम्नलिखित तीन मामलों में से कौन सा अचल सम्पत्ति का पट्टा केवल पंजीकृत दस्तावेज द्वारा किया जा सकता है ?

(a) केवल वर्षानुवर्षी पट्टा
(b) केवल एक वर्ष से अधिक किसी अवधि का पट्टा
(c) केवल वार्षिक भाटक आरक्षित करने वाला पट्टा
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

55. अनुयोज्य दावों के अन्तरण का प्रावधान सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम में किया गया है –
(a) धारा 130 में
(b) धारा 122 में
(c) धारा 127 में
(d) धारा 128 में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

56. निम्नलिखित में से किस वाद में यह कहा गया है कि किराएदार द्वारा किया गया परित्याग अन्तरण नहीं है ?
(a) बच्चू बनाम हरबंश
(b) माखनलाल साहा बनाम एन.एन. अधिकारी
(c) शारदा देवी बनाम चांदवाला
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

57. अ ने ब को पूर्ण रूप से मकान दान दिया और शर्त लगायी कि ब इस मकान में रहेगा। दान है :
(a) वैध नहीं है तथा निर्देश शून्य है।
(b) वैध है तथा निर्देश भी वैध है ।
(c) वैध है तथा निर्देश शून्य है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

58. ‘दोहरी सम्भाव्यता का नियम’ निम्नलिखित में से किस वाद में प्रतिपादित किया गया ?
(a) ह्वीटबी बनाम मिचेल
(b) इन्दु कक्कड़ बनाम हरियाणा राज्य
(c) चमरु साहु बनाम सोमा कुइर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

59. त्वरिताप्ति का सिद्धान्त सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम के किस धारा में दिया गया है ?
(a) धारा 25
(b) धारा 24
(c) धारा 27
(d) धारा 30

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

60. ‘समय द्वारा प्रभाजन’ से सम्बन्धित प्रावधान सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की किस धारा से सम्बन्धित है ?
(a) धारा 35
(b) धारा 36
(c) धारा 37
(d) धारा 38

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.