141. हिन्दू विवाह अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन सी धारा शून्यकरणीय विवाह से सम्बन्धित है ?
(a) धारा 10
(b) धारा 13
(c) धारा 8
(d) धारा 12
Show Answer
Hide Answer
142. टैगोर बनाम टैगोर में निम्नलिखित में से क्या विधि का नियम अभिनिर्धारित हुआ था ?
(a) एक हिन्द अपनी सम्पत्ति का व्ययन अजन्में शिशु के पक्ष में जीवाभ्यांतर दान द्वारा नहीं कर सकता है।
(b) संयुक्त हिन्दू परिवार का कर्त्ता पारिवारिक मामलों में हस्तक्षेप की शक्ति रखता है ।
(c) संयुक्त परिवार की सम्पत्ति का बँटवारा को पुनः खोला जा सकता है ।
(d) एक अनाथ का दत्तक ग्रहण विधिमान्य नहीं है ।
Show Answer
Hide Answer
143. दण्ड प्रक्रिया संहिता की निम्नलिखित धाराओं में से कौन सी धारा ‘प्रतिरक्षा का साक्ष्य’ से सम्बन्धित है ?
(a) धारा 264
(b) धारा 243
(c) धारा 237
(d) धारा 242
Show Answer
Hide Answer
144. समन मामलों को वारंट मामलों में परिवर्तित करने की न्यायालयों को शक्ति प्रदान की गई है दण्ड प्रक्रिया संहिता की निम्नलिखित में से किस धारा के अन्तर्गत ?
(a) धारा 302 में
(b) धारा 259 में
(c) धारा 301 में
(d) धारा 322 में
Show Answer
Hide Answer
145. संपत्ति की कुर्की के बारे में दावें एवं आपत्तियाँ का प्रावधान दंड प्रक्रिया संहिता की निम्नलिखित किस धारा में किया गया है ?
(a) धारा 84 में
(b) धारा 85 में
(c) धारा 86 में
(d) धारा 87 में
Show Answer
Hide Answer
146. दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत आदेश की वैधता होती है :
(a) 3 माह
(b) 4 माह
(c) 2 माह
(d) 5 माह
Show Answer
Hide Answer
147. मृत्यु दण्ड को निष्पादन को मुल्तवी करने की शक्ति प्रदत्त है :
(a) सत्र न्यायालय को
(b) न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय को
(c) उच्च न्यायालय को
(d) जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय को
Show Answer
Hide Answer
148. एक अभियुक्त व्यक्ति दण्ड प्रक्रिया संहिता की निम्नलिखित किस धारा के अधीन सक्षम साक्षी हो सकता है ?
(a) धारा 314 के अनुसार
(b) धारा 316 के अनुसार
(c) धारा 317 के अनुसार
(d) धारा 315 के अनुसार
Show Answer
Hide Answer
149. दण्ड प्रक्रिया संहिता के द्वितीय अनुसूची का कौन सा प्ररूप ‘आरोप’ से सम्बन्धित है ?
(a) प्ररूप सं. 31
(b) प्ररूप सं. 32
(c) प्ररूप सं. 33
(d) प्ररूप सं. 34
Show Answer
Hide Answer
150. दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 97 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन तलाशी वारण्ट जारी नहीं कर सकता है ?
(b) उप-खण्ड मजिस्ट्रेट
(c) प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट
(d) सत्र न्यायालय
Show Answer
Hide Answer
151. निम्नलिखित में से कौन सा वाद न्यायालय के अभियुक्त की परीक्षा करने की शक्ति से सम्बन्धित है ?
(a) बाबा बनाम महाराष्ट्र राज्य, केवल
(b) दुर्बल सिंह बनाम राज्य, केवल
(c) दोनों (a) एवं (b)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
152. यदि कोई व्यक्ति निर्वसीयत रूप में अपने पीछे कोई उत्तराधिकारी छोड़े बिना मर जाता है/मर जाती है, तो उसकी सम्पत्ति निम्नलिखित में से किसे न्यायगत होगी ?
(a) राज्य सरकार को
(b) भाइयों को
(c) (a) तथा (b) उक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
153. दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 190 के तहत सशक्त एक मजिस्ट्रेट पुलिस द्वारा एक संज्ञेय अपराध में अन्वेषण का आदेश दे सकता है। यह दण्ड प्रक्रिया संहिता की निम्नलिखित किस धारा में उपबन्धित है ?
(a) धारा 154(3)
(b) धारा 155(3)
(c) धारा 156(3)
(d) धारा 157(4)
Show Answer
Hide Answer
154. भारतीय दण्ड संहिता के तहत निम्नलिखित में से कौन सा अपराध, आपराधिक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 95 के तहत आता है ?
(a) धारा 124A केवल
(b) धारा 153A एवं धारा 153B केवल
(c) धारा 292, 293 एवं 295A केवल
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
155. उच्च न्यायालय धारा 482 के अधीन अन्तर्निहित शक्ति निम्नलिखित में से किन आधारों पर उपयोग कर सकता है ?
(a) विरलतम से विरल मामलों में
(b) एक्स डेबिटो जस्टिस
(c) न्यायालय की कार्यवाही का दुरुपयोग निवारित करने हेतु
(d) उपरोक्त सभी मामले
Show Answer
Hide Answer
156. यदि एक न्यायाधीश की अपने निर्णय के लिखने के पश्चात् लेकिन खुले न्यायालय में सुनाने के पूर्व मृत्यु हो जाती है तो वह निर्णय माना जाएगा :
(a) न्यायालय का निर्णय
(b) न्यायाधीश की राय
(c) केवल एक मृत्युकालिक कथन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
157. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के अन्तर्गत संस्वीकृति कौन अभिलिखित कर सकता है ?
(a) कोई न्यायिक मजिस्ट्रेट जो आधिकारिता रखता है केवल
(b) कोई न्यायिक मजिस्ट्रेट जिसकी आधिकारिता न हो केवल
(c) कोई महानगरीय मजिस्ट्रेट जिसकी आधिकारिता न हो केवल
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
158. निम्नलिखित में से किस वाद में यह प्रतिपादित किया गया है कि पुलिस एवं न्यायपालिका का कार्य एक दूसरे के पूरक है ?
(a) किंग इम्परर बनाम नाजिर अहमद
(b) आनन्द चिन्तामणि दिघे बनाम महाराष्ट्र राज्य
(c) मनिषि जैन बनाम गुजरात राज्य
(d) उक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
159. दण्ड प्रक्रिया संहिता के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(a) बलात्संग के शिकार हुए व्यक्ति की शारीरिक परीक्षा – धारा 164 A
(b) भारत के बाहर किसी देश या स्थान में अन्वेषण के लिए – धारा 166 A सक्षम प्राधिकारी की अनुरोध पत्र
(c) जब साक्ष्य अपर्याप्त हो तो अभियुक्त का छोड़ा जाना – धारा 167
(d) अन्वेषण में कार्यवाहियों की डायरी – धारा 172
Show Answer
Hide Answer
160. दण्ड प्रक्रिया संहिता की निम्नलिखित कौन सी धारा ‘पीड़ित प्रतिकर स्कीम’ का उपबन्ध नहीं करती है ?
(a) धारा 357
(b) धारा 357 A
(c) धारा 357 C
(d) धारा 357 B
Show Answer
Hide Answer