UKPSC Uttarakhand Civil Judge - JD (Pre) Exam Paper 26 May 2019

UKPSC Uttarakhand Civil Judge – JD (Pre) Exam Paper 26 May 2019

101. निम्न में से भारतीय दण्ड संहिता का कौन सा प्रावधान मत्त व्यक्ति द्वारा लोक-स्थान में अवचार को दण्डित करता है ?
(a) धारा 507
(b) धारा 508
(c) धारा 509
(d) धारा 510

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

102. निम्न में से भारतीय दण्ड संहिता की कौन सी धारा ‘स्वेच्छया’ को परिभाषित करती है ?
(a) धारा 39
(b) धारा 38
(c) धारा 37
(d) धारा 36

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

103. भारतीय दण्ड संहिता की निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत लोक-मार्ग पर उतावलेपन या उपेक्षा से कोई वाहन चलाना अपराध है ?

(a) धारा 279
(b) धारा 280
(c) धारा 281
(d) धारा 282

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

104. ‘रेस सब जुडिस’ (न्यायाधीन) शब्दावली से अभिप्राय है :
(a) अपील को रोक दिया जाना ।
(b) वाद को रोक दिया जाना।
(c) आवेदन को रोक दिया जाना ।
(d) निष्पादन को रोक दिया जाना ।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

105. सिविल प्रक्रिया संहिता में ‘प्लीडर’ को परिभाषित किया है।
(a) धारा 2(7) में
(b) धारा 2(15) में
(C) धारा 2(17) में
(d) धारा 2(11) में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

106. सिविल प्रक्रिया संहिता की निम्न में से कौन सी धारा ‘आदेश’ को परिभाषित करती है ?

(a) धारा 2(2)
(b) धारा 2(9)
(c) धारा 2(14)
(d) धारा 2(10)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

107. सिविल प्रक्रिया संहिता की निम्न में से कौन सी धारा दीवानी न्यायालय के धनीय अधिकारिता से सम्बन्धित है ?
(a) धारा 4
(b) धारा 5
(c) धारा 6
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

108. सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 115 प्रावधान करती है।
(a) पुनरीक्षण
(b) निर्देश
(c) पुनर्विलोकन
(d) उच्चतम न्यायालय को अपील

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

109. सिविल प्रक्रिया संहिता का कौन सा प्रावधान यह कहता है कि एक व्यक्ति समान हित के लिए सबकी तरफ से वाद संस्थित कर सकता है या बचाव कर सकता है ?
(a) आदेश 1, नियम 1
(b) आदेश 2, नियम 2
(c) आदेश 1, नियम 9
(d) आदेश 1, नियम 8

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

110. सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 15 के अन्तर्गत सभी वाद दायर किये जायेंगे
(a) जिला न्यायालय में
(b) निम्नतम श्रेणी के न्यायालय में
(c) उच्चतर श्रेणी के न्यायालय में
(d) उपरोक्त सभी में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

111. निम्न में से सिविल प्रक्रिया संहिता की किस धारा में “अन्तःकालीन लाभ” की परिभाषा दी गयी है ?
(a) धारा 2(4)
(b) धारा 2(14)
(C) धारा 2(6)
(d) धारा 2(12)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

112. ‘प्रार्डन्याय’ का सिद्धान्त निम्न में से किस सूत्र पर आधारित है ? ।
(a) क्यू फेसिट पर एलियम फेसिट पर सी
(b) एक्स टप क़ौजा नॉन-ओरिटर एक्सिओ
(c) इन्टरेस्ट रिपब्लिका अट सिट फिनिश लिटियम
(d) रिस्पान्डेंट सुपीरियर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

113. एक डिक्री निष्पादित करायी जा सकती है।
(a) तहसीलदार द्वारा
(b) कलक्टर द्वारा
(c) जिला न्यायाधीश द्वारा
(d) या तो उसे पारित करने वाला न्यायालय अथवा जिसे वह भेजी गयी है।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

114. सिविल प्रक्रिया संहिता में ‘मुजरा’ और ‘प्रतिदावा’ से सम्बन्धित उपबन्ध निम्नलिखित आदेशों में से किसमें अन्तर्दिष्ट हैं ?
(a) आदेश VI
(b) आदेश VII
(c) आदेश VIII
(d) आदेश IX

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

115. ‘लिखित कथन’ का अर्थ है :
(a) वादी के बाद का प्रतिवादी द्वारा उत्तर
(b) प्रतिवादी के बाद का वादी द्वारा उत्तर
(c) वादी का वाद
(d) प्रतिवादी का वाद

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

116. सिविल प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत जहाँ एक व्यक्ति जो वाद का एक आवश्यक पक्षकार है, उसे पक्षकार के रूप में संयोजित नहीं किया जाता है, यह मामला है :
(a) कुसंयोजन का
(b) असंयोजन का
(c) उपरोक्त (a) तथा (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

117. सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 80 के प्रावधान
(a) आज्ञापक हैं।
(b) निर्देशात्मक हैं।
(c) विवेकाधीन हैं।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

118. सिविल प्रक्रिया संहिता के निम्न प्रावधानों में से कौन सा ‘शपथ-पत्र’ से सम्बन्धित है ?
(a) आदेश 17
(b) आदेश 19
(c) आदेश 26
(d) आदेश 39

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

119. सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 25 निम्न में से किसका प्रावधान करती है ?
(a) वादों के अन्तरण की उच्चतम न्यायालय की शक्ति
(b) वादों के अन्तरण की उच्च न्यायालयों की शक्ति
(c) वादों के अन्तरण की जिला न्यायालयों की शक्ति
(d) वादों के अन्तरण की आयुक्त की शक्ति

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

120. सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 80 के अन्तर्गत सूचना जब वह रेलवे से सम्बन्धित हो, निम्न में से किस पर तामील की जायेगी ?
(a) रेल मंत्री को
(b) रेल मंत्रालय के सचिव को
(c) सम्बन्धित रेल के महाप्रबन्धक को
(d) भारत के प्रधान मंत्री को

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.