UKPSC Uttarakhand Civil Judge - JD (Pre) Exam Paper 26 May 2019

UKPSC Uttarakhand Civil Judge – JD (Pre) Exam Paper 26 May 2019

121. जहाँ न्यायालयों की अधिकारिता की स्थानीय सीमाएँ अनिश्चित हैं वहाँ वाद के संस्थित किए जाने के स्थान का निर्धारण होगा।
(a) सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 16 के अन्तर्गत
(b) सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 17 के अन्तर्गत
(c) सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 18 के अन्तर्गत
(d) सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 19 के अन्तर्गत

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

122. सिविल प्रक्रिया संहिता की निम्न धाराओं में से किनमें ‘लोक खैरात’ से सम्बन्धित वादों के लिए प्रावधान हैं ?

(a) धाराएँ 90-91
(b) धाराएँ 92-93
(c) धाराएँ 94-95
(d) धाराएँ 96-100

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

123. सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 152 न्यायालयों को निर्णयों, डिक्रियों या आदेशों के संशोधन की शक्ति प्रदान करती है जो कि सम्बन्धित है :
(a) केवल लेखन या गणित सम्बन्धित भूलों से
(b) केवल किसी आकस्मिक भूल या लोप से उत्पन्न होने वाली त्रुटि से
(c) उपरोक्त (a) तथा (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

124. सिविल प्रक्रिया संहिता के निम्न में से कौन से आदेश और नियम ‘विवाद्यकों की विरचना’ का प्रावधान करते हैं।
(a) आदेश XIV नियम 1
(b) आदेश XVIII नियम 1
(c) आदेश XIV नियम 2
(d) आदेश XIV नियम 5

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

125. न्यायालय के बाहर विवादों के निपटारे के निम्न माध्यमों में से कौन सा सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 89 में प्रावधानित नहीं है ?
(a) माध्यस्थम
(b) वार्ता
(c) सुलह
(d) मध्यस्थता

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

126. सिविल प्रक्रिया संहिता के निम्न में से किस प्रावधान में आन्वयिक प्राङ्न्याय की व्याख्या की गई है ?

(a) धारा 11 स्पष्टीकरण VI
(b) धारा 11 स्पष्टीकरण IV
(c) धारा 11 स्पष्टीकरण III
(d) धारा 11 स्पष्टीकरण I

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

127. सिविल प्रक्रिया संहिता के निम्न में से किस प्रावधान के अन्तर्गत “वादपत्र का निरस्तीकरण” बताया गया है ?
(a) आदेश VII नियम 11 में
(b) आदेश VI नियम 13 में
(c) आदेश VII नियम 12 में
(d) आदेश VIII नियम 4 में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

128. सिविल प्रक्रिया संहिता की किस धारा में “केवियट’ दायर करने का अधिकार प्रदान किया गया है ?
(a) धारा 148
(b) धारा 148-क
(c) धारा 149
(d) धारा 147

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

129. द्विविवाह कारित होगा, यदि पश्चात्वर्ती विवाह
(a) वैध है।
(b) शून्यकरणीय है
(c) शून्य है।
(d) उपरोक्त (a) तथा (b) दोनों

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

130. हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 5 के खण्ड III के उल्लंघन के लिए दण्ड का प्रावधान निम्न में से किस धारा में किया गया है ?
(a) धारा 5 में
(b) धारा 8 में
(C) धारा 18(क) में
(d) धारा 18(ख) में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

131. हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम की अनुसूची के वर्ग 1 में पुत्र में सम्मिलित नहीं है।
(a) सौतेला पुत्र
(b) दत्तक पुत्र
(c) उपरोक्त (a) तथा (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

132. हिन्दू विवाह अधिनियम के अन्तर्गत निम्न में से कौन सा शून्यकरणीय विवाह का आधार नहीं है ?
(a) नपुंसकता
(b) चित्त-विकृति
(c) बलप्रयोग या कपट
(d) द्विविवाह

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

133. हिन्दू विवाह अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत हिन्दू विवाह के लिए संस्कार का प्रावधान है ?
(a) धारा 6
(b) धारा 7
(c) धारा 8
(d) धारा 8-A

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

134. हिन्दू विवाह अधिनियम के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किस धारा में शून्य विवाह का प्रावधान किया गया है ?
(a) धारा 12 में
(b) धारा 13 में
(C) धारा 11 में
(d) धारा 10 में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

135. हिन्दू विवाह अधिनियम की निम्न में सी कौन से धारा पारस्परिक सम्मति से विवाह-विच्छेद से सम्बन्धित है ?
(a) धारा 13-क
(b) धारा 13-ख
(c) धारा 13
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

136. निम्नलिखित में कौन प्रसिद्ध कृति ‘मिताक्षरा’ के लेखक हैं ?
(a) अपरार्क
(b) भोज
(c) विज्ञानेश्वर
(d) पारासर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

137. ‘जिमूतवाहन’ अपनी इस कृति के लिए जाने जाते हैं।
(a) निर्णय सिंधु
(b) दायभाग
(c) दयातत्व
(d) दत्तक मीमांसा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

138. हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम की धारा 14 लागू होती है ।
(a) केवल चल सम्पत्ति पर
(b) केवल अचल सम्पत्ति पर
(c) चल और अचल सम्पत्ति पर
(d) चिरभोगाधिकार पर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

139. हिन्दू दत्तक ग्रहण एवं भरण-पोषण अधिनियम की अधोलिखित कौन सी धारा हिन्दू महिला को बच्चे के दत्तक ग्रहण के लिए सामर्थ्य प्रदान करती है ?
(a) धारा 3
(b) धारा 4
(c) धारा 7
(d) धारा 8

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.