UKPSC Uttarakhand Civil Judge - JD (Pre) Exam Paper 26 May 2019

UKPSC Uttarakhand Civil Judge – JD (Pre) Exam Paper 26 May 2019

140. हिन्दू अप्राप्तवयता और संरक्षकता अधिनियम की धारा 6 के अन्तर्गत अप्राप्तवय का नैसर्गिक संरक्षक कौन है ?
(a) केवल माता
(b) केवल पिता
(c) माता तथा पिता दोनों मामले के अनुसार
(d) दादी और दादा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

141. निम्न किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह निर्देशित किया है कि सभी व्यक्तियों, किसी धर्म के हों, के विवाह का उनके राज्य में पंजीकरण हो, जहाँ विवाह सम्पादित हुआ हो, यदि वह भारत के नागरिक हैं ?
(a) सीमा बनाम अश्विनी कुमार
(b) गीथा हरिहरन बनाम भारतीय रिजर्व बैंक
(c) जॉन वल्लामट्टम बनाम भारत संघ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

142. ‘तुहर’ से अभिप्रेत है।
(a) इद्दत की अवधि
(b) रजोधर्म की अवधि
(c) विवाह की तिथि
(d) दो रजोधर्म के मध्य की अवधि

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

143. मुस्लिम विधि में निम्न में कौन सा सर्वाधिक अनुमोदित तलाक है ?
(a) तलाक-ए-तफवीज
(b) तलाक-ए-अहसन
(c) तलाक-ए-हसन
(d) तलाक-उल-बिद्दत

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

144. सुन्नी पुरुष का किसी सम्प्रदाय की मुस्लिम महिला से विवाह है।
(a) वैध
(b) शून्य
(c) अवैध
(d) शून्यकरणीय

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

145. निम्न में से कौन सुन्नी विधि की एक शाखा नहीं है ?
(a) हनबली
(b) मलिकी
(c) शफेई
(d) मुताज़िलास

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

146. ‘हिजानत’ से अर्थ है

(a) केवल बच्चे पर माता की अभिरक्षा
(b) केवल बच्चे पर पिता की अभिरक्षा
(c) बच्चे पर भाई की अभिरक्षा
(d) (a) तथा (b) दोनों

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

147. एक मुस्लिम पत्नी तलाक के लिए मुस्लिम विवाह-विच्छेद अधिनियम के प्रावधान के अन्तर्गत वाद दायर कर सकती है, यदि उसका पति उन्मत रहा हो :
(a) 1 वर्ष तक
(b) 2 वर्ष तक
(c) 3 वर्ष तक
(d) 5 वर्ष तक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

148. एक मुस्लिम पत्नी अपना ‘मेहर’ कब त्याग सकती है ?
(a) जब वह अवयस्क है।
(b) जब वह 18 वर्ष से कम आयु की नहीं है।
(c) जब वह यौवनागम को प्राप्त कर ली है।
(d) जब वह 21 वर्ष से कम आयु की नहीं है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

149. मुस्लिम विधि में अजन्मे व्यक्ति के पक्ष में किया गया दान कुछ परिस्थितियों अथवा शर्तों को छोड़कर होता है :
(a) शून्य
(b) वैध
(c) शून्यकरणीय
(d) वैध जब माँ द्वारा स्वीकार्य हो

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

150. निम्न में से कौन सा ‘वक्फ’ का विधिक तत्व नहीं है ?
(a) अखण्डनीयता
(b) शाश्वतता
(c) अहस्तांतरणीयता
(d) सार्वभौमिकता

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

151. शायरा बानो बनाम भारत संघ (2017) का वाद सम्बन्धित है।
(a) तिहरे तलाक से
(b) मुता विवाह से
(c) मेहर से
(d) विवाह-विच्छेद से

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

152. एक अधर्मज मुस्लिम बच्चे की संरक्षकता होती है।
(a) माता के पास
(b) दादी के पास
(c) पिता और माता दोनों के पास
(d) न पिता न ही माता के पास

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

153. इद्दत के दौरान विवाह
(a) बातिल है।
(b) फासिद है।
(c) शून्य है।
(d) वैध है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

154. दण्ड प्रक्रिया संहिता के किस धारा में यह बताया गया है कि भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत सभी अपराधों का अन्वेषण, जाँच, विचारण अपराध प्रक्रिया संहिता के उपबन्धों के अनुरूप किए जाएँगे ?
(a) धारा 3
(b) धारा 4
(c) धारा 5
(d) धारा 6

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

155. दण्ड प्रक्रिया संहिता की किस धारा में यह व्यवस्था की गयी है कि उच्च न्यायालय आपराधिक न्यायालय हो सकते हैं ?

(a) धारा 6
(b) धारा 7
(c) धारा 8
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

156. किसी जनपद में सत्र न्यायालय स्थापित करने का प्राधिकार किसे दिया गया है ?
(a) राज्यपाल
(b) उच्च न्यायालय
(c) राज्य सरकार
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

157. सत्र न्यायालय के पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति कौन करेगा ?
(a) राज्यपाल
(b) उच्च न्यायालय
(c) राज्य सरकार
(d) जिला मजिस्ट्रेट

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

158. जनपद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कौन करेगा ?
(a) राज्यपाल
(b) उच्च न्यायालय
(c) राज्य सरकार
(d) जनपद सत्र न्यायाधीश

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

159. एक जनपद में कितने वर्ग के आपराधिक न्यायालय होते हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

160. एक उच्च न्यायालय निम्न में से कौन से दण्ड पारित कर सकता है ?
(a) मृत्यु दण्ड
(b) आजीवन कारावास
(c) सश्रम कारावास
(d) कोई भी दण्ड जो विधि द्वारा प्राधिकृत हो

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

161. पुलिस कब एक व्यक्ति को वारण्ट के बिना गिरफ्तार कर सकती हैं ?
(a) केवल संज्ञेय अपराध के मामले में
(b) केवल उद्घोषित अपराधी के मामले में
(c) केवल सशस्त्र सेना का भगोड़ा
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

162. मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा कारावास की अधिकतम कितनी सजा दी जा सकती है ?
(a) 10 वर्ष तक की
(b) 7 वर्ष तक की
(c) 5 वर्ष तक की
(d) 3 वर्ष तक की

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

163. “डी.के. बासु बनाम पश्चिम बंगाल राज्य” नामक प्रसिद्ध वाद में किसके सन्दर्भ में दिशा-निर्देश दिए गये हैं ?
(a) व्यक्तियों की गिरफ्तारी
(b) उचित व त्वरित विचारण का अधिकार
(c) अग्रिम जमानत दिया जाना
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

164. दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के अन्तर्गत भरण-पोषण सम्बन्धी मामले निम्न में से किस न्यायालय के समक्ष दाखिल किए जाएँगे ?
(a) सत्र न्यायालय
(b) न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी
(c) न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी
(d) पारिवारिक न्यायालय

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

165. एक आपराधिक मामले में किस स्तर पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के अन्तर्गत, किसी व्यक्ति का संस्वीकृति का कथन दर्ज किया जा सकता है ?
(a) अन्वेषण के समय
(b) जाँच के समय
(c) विचारण के समय
(d) मामले के किसी भी स्तर पर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

166. दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 154 के अन्तर्गत संज्ञेय अपराध के घटित होने सम्बन्धी सूचना कौन दे सकता है ?
(a) केवल स्वयं पीड़ित व्यक्ति
(b) केवल पीड़ित व्यक्ति के आश्रित
(c) केवल पीड़ित व्यक्ति के सम्बन्धी
(d) कोई भी व्यक्ति

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

167. दण्ड प्रक्रिया संहिता में सुसंगत प्रक्रिया कहाँ दी गयी है, ऐसे मामले में जब 24 घण्टों के अन्दर अन्वेषण पूर्ण न हो पाया हो ?
(a) धारा 57
(b) धारा 157
(c) धारा 167
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

168. दण्ड प्रक्रिया संहिता की किस धारा के अन्तर्गत भारत के बाहर कारित किए गए अपराधों के सम्बन्ध में आपराधिक न्यायालयों का क्षेत्राधिकार बताया गया है ?
(a) धारा 177
(b) धारा 179
(c) धारा 183
(d) धारा 188

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

169. दण्ड प्रक्रिया संहिता में मजिस्ट्रेट द्वारा अपराधों के संज्ञान लिए जाने के कौन से तरीके दिए गए हैं ?
(a) केवल परिवाद प्राप्त किए जाने पर
(b) केवल पुलिस रिपोर्ट के आधार पर
(c) केवल पुलिस रिपोर्ट के अतिरिक्त सूचना प्राप्त होने पर
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

170. दण्ड प्रक्रिया संहिता की कौन सी धारा सत्र न्यायालयों को अपराधों को, आरम्भिक अधिकारिता के रूप में संज्ञान लेने से रोकती है जब तक कि मामले को किसी मजिस्ट्रेट द्वारा भेजा न गया हो ?
(a) धारा 193
(b) धारा 194
(c) धारा 195
(d) धारा 196

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

171. निम्नलिखित वादों में से कौन सा वाद अग्रिम जमानत के सिद्धान्तों से सम्बन्धित है ?
(a) रघुनाथ दास बनाम उड़ीसा राज्य
(b) गुरुबख्श सिंह सिबिया बनाम पंजाब राज्य
(c) रमेश कुमार रवि बनाम बिहार राज्य
(d) वामन नाडे बनाम महाराष्ट्र राज्य

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

172. निम्नलिखित में से संविधान का कौन सा अनुच्छेद इस अवधारणा से सम्बन्धित है कि अगर एक व्यक्ति का विचारण किया गया तथा उसे एक अपराध के लिए दोषमुक्त अथवा दोषसिद्ध कर दिया गया। लिए उसका पुनः विचारण नहीं किया जा सकता है ?
(a) अनुच्छेद 20 (1)
(b) अनुच्छेद 22(1)
(c) अनुच्छेद 20(2)
(d) अनुच्छेद 22(2)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

173. दण्ड प्रक्रिया संहिता के किस उपबन्ध के अन्तर्गत अभियुक्त को राज्य के खर्चे पर विधिक सहायता अनुमन्य करायी गई है ?
(a) धारा 301
(b) धारा 303
(C) धारा 304
(d) धारा 306

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

174. दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत निम्न में से किसे न्यायालय की भाषा के सन्दर्भ में निर्णय लेने की शक्ति प्रदान की गयी है ?
(a) राज्य सरकार
(b) राज्यपाल
(c) उच्च न्यायालय
(d) जिला आपराधिक न्यायालय

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

175. दण्ड प्रक्रिया संहिता के किस उपबन्ध में कहा गया है कि एक अभियुक्त व्यक्ति सक्षम साक्षी होगा तथा बचाव के लिए शपथ पर साक्ष्य दे सकेगा ?
(a) धारा 310
(b) धारा 315
(c) धारा 311
(d) धारा 319

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

176. दण्ड प्रक्रिया संहिता के अनुसार ‘आरोप’ का निर्धारण कौन कर सकेगा ?
(a) न्यायालय
(b) लोक अभियोजक
(c) सम्बन्धित पुलिस थाने का भार साधक अधिकारी
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

177. संक्षिप्त विचारण में न्यायालय किस विचारण प्रक्रिया का अनुसरण करेगी ?
(a) सत्र विचारण प्रक्रिया
(b) वारण्ट विचारण प्रक्रिया
(c) समन विचारण प्रक्रिया
(d) कोई विशिष्ट प्रक्रिया उल्लिखित नहीं है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

178. दण्ड प्रक्रिया संहिता की निम्नलिखित धाराओं में से कौन सी धारा अपराधियों को अच्छे आचरण पर परिवीक्षा पर छोड़े जाने से सम्बन्धित है ?
(a) धारा 260
(b) धारा 350
(c) धारा 356
(d) धारा 360

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

179. निम्न वादों में से कौन सा संस्वीकृति से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) पुलुकुरी कोटैय्या बनाम किंग इम्परर
(b) उत्तर प्रदेश राज्य बनाम देवमन उपाध्याय
(c) बम्बई राज्य बनाम काठी कालू
(d) टी.जे. पोन्नम बनाम एम.सी. वर्गीस

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

180. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन सी धारा प्रति-परीक्षा में विधिपूर्ण प्रश्न पूछे जा सकेंगे का प्राविधान करती है ?
(a) धारा 146
(b) धारा 145
(c) धारा 144
(d) धारा 147

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

181. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन सी धाराएँ प्लीडर की वृत्तिक संसूचनाओं से सम्बन्धित हैं ?
(a) धारा 128 तथा 125
(b) धारा 129 तथा 130
(c) धारा 126 तथा 127
(d) धारा 131 तथा 132

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

182. “सबूत के भार” से सम्बन्धित उपबन्ध दिए गए हैं :
(a) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 91-100 में
(b) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 84-90 में
(c) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 101-114 A में
(d) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 115-118 में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

183. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 6 सम्बन्धित है :
(a) एक ही संव्यवहार के भाग होने वाले तथ्यों की सुसंगति से
(b) स्वीकृति से
(c) विशेषज्ञों की राय से
(d) निश्चायक सबूत से

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

184. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा-133 सम्बन्धित है :
(a) साक्षियों की संख्या से
(b) सहअपराधी से
(c) मौखिक साक्ष्य से
(d) तथ्य की सुसंगति से

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

185. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में “दहेज मृत्यु की अवधारणा दी गई है ?
(a) धारा 111-A
(b) धारा 112
(c) धारा 113-A
(d) धारा 113-B

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

186. “दूधनाथ पांडे बनाम उत्तर प्रदेश राज्य” का वाद सम्बन्धित है :
(a) रेस-जेस्टे से
(b) अन्यत्र उपस्थित (एलीबाई) होने से
(c) स्वीकृति से
(d) सहअपराधी से

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

187. शिनाख्त परेड से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण वाद है :
(a) रामनाथन बनाम तमिलनाडु राज्य
(b) राम लोचन बनाम पश्चिम बंगाल राज्य
(c) क्वीन एम्प्रेस बनाम अब्दुल्ला
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

188. निम्नलिखित में से किसे ‘प्राथमिक साक्ष्य’ कहा जायेगा ?
(a) मूल का छायाचित्र
(b) प्रमाणित प्रति
(c) किसी दस्तावेज का मौखिक वृत्तांत
(d) हस्तलिखित पत्र

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

189. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 85-C के अन्तर्गत न्यायालय इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर के प्रमाणपत्र के सही होने की उपधारणा :
(a) कर सकेगा।
(b) करेगा।
(c) नहीं करेगा।
(d) नहीं कर सकेगा।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

190. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की निम्न धाराओं में से किस धारा को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 92 तथा अनुसूची-II के द्वारा जोड़ा गया है ?
(a) धारा 65
(b) धारा 154(2)
(c) धारा 67-क
(d) धारा 67

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

191. भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अधीन सूचक प्रश्न सामान्यतया पूछे जा सकते हैं:
(a) प्रति-परीक्षा में
(b) मुख्य-परीक्षा में
(c) पुनः परीक्षा में
(d) उपर्युक्त सभी में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

192. भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अधीन न्यायाधीश के प्रश्न पूछने एवं दस्तावेज या वस्तु को न्यायालय में पेश करने की शक्ति का प्राविधान किया गया है :
(a) धारा 162 में
(b) धारा 163 में
(c) धारा 164 में
(d) धारा 165 में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

193. भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अधीन विबंध का कौन सा प्रकार सम्मिलित नहीं है ?
(a) इच्छा द्वारा विबंध
(b) विलेख द्वारा विबंध
(c) आचरण द्वारा विबंध
(d) अभिलेख द्वारा विबंध

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

194. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872, की धारा 112 में प्रावधान है :
(a) जीवन की उपधारणा का
(b) विवाह की उपधारणा का
(c) धर्मजत्व की उपधारणा का
(d) मृत्यु की उपधारणा का

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

195. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की कौन सी धारा “पति और पत्नी विधि में एक व्यक्ति होते हैं” के सिद्धान्त का प्रतिबंध हटाती है ?
(a) धारा 122
(b) धारा 119
(c) धारा 120
(d) धारा 123

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

196. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत न्यायाधीश साक्ष्य की ग्राह्यता के बारे में निश्चय करेगा ?
(a) धारा 135
(b) धारा 136
(c) धारा 137
(d) धारा 138

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

197. निम्न में से कौन सा वाद भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 32(1) से सीधे सम्बन्धित है ?
(a) पुलुकुरी कोटैय्या बनाम इम्परर
(b) महाराष्ट्र राज्य बनाम दामू गोपीनाथ शिन्दे
(c) पलविन्दर कौर बनाम पंजाब राज्य
(d) पाकला नारायन स्वामी बनाम इम्परर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

198. भारतीय साक्ष्य अधिनियम में “पक्षद्रोही साक्षी” की चर्चा की गई है :
(a) धारा 154 में
(b) धारा 155 में
(c) धारा 152 में
(d) धारा 151 में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

199. “क्वीन एम्प्रेस बनाम अब्दुल्लाह” का वाद सम्बन्धित है :
(a) सबूत के भार से
(b) विशेषाधिकृत संसूचना से
(c) संस्वीकृति से
(d) मृत्युकालिक कथन से

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

200. भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अन्तर्गत सही विकल्प चुनिये ।
(a) न्यायिक अवेक्षा – धारा 87
(b) निजी दस्तावेज – धारा 75
(c) स्वीकृति – धारा 48
(d) सहअपराधी – धारा 132

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.