UKPSC Uttarakhand High Court Assistant Review Officer (ARO), Typist, Assistant Librarian, Translator Exam paper 29 December 2019 (Answer Key): UKPSC Uttarakhand High Court Assistant Review Officer, Typist, Assistant Librarian, Translator Exam paper held on 29 December 2019 with Answer Key. Uttarakhand High Court Assistant Review Officer (ARO), Typist, Assistant Librarian, Translator Exam paper held on 29/12/2019 in Uttarakhand state. UKPSC मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल में सहायक समीक्षा अधिकारी, अनुवादक, टाईपिस्ट, सहायक लाईब्रेरियन प्रारम्भिक परीक्षा-2018 का एग्जाम पेपर यहाँ दिया गया है।
Exam Paper: UKPSC ARO, Typist, Assistant Librarian, Translator Exam 2019
Exam Organiser: UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
Exam Date: 29/12/2019 (10 Am to 1 Pm)
Total Question: 200
UKPSC Assistant Review Officer, Typist, Assistant Librarian, Translator Exam paper 2019
1. निम्न में किस देश/देशों में न्यायिक समीक्षा व्यवस्था /प्रणाली है ?
(a) केवल भारत में
(b) केवल ब्रिटेन में
(c) केवल संयुक्त राज्य अमेरिका में
(d) भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में
Show Answer
Hide Answer
2. निम्नांकित में से कौन सा एक सरकार का अंग नहीं है ?
(a) व्यवस्थापिका
(b) कार्यपालिका
(c) न्यायपालिका
(d) निर्वाचन आयोग
Show Answer
Hide Answer
3. भारतीय संविधान के किस संवैधानिक संशोधन ने नगरीय स्थानीय निकायों को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया ?
(a) 71वाँ संशोधन
(b) 72वाँ संशोधन
(c) 74वाँ संशोधन
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
4. भारतीय संविधान निम्नलिखित में से किस न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति की व्यवस्था करता है ?
(a) सर्वोच्च न्यायालय में
(b) उच्च न्यायालय में
(c) जिला एवं सत्र न्यायालय में
(d) ये सभी
Show Answer
Hide Answer
5. भारतीय संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष का नामांकन निम्नलिखित में से कौन करता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) लोक सभा अध्यक्ष
(d) राज्य सभा के सभापति
Show Answer
Hide Answer
6. निम्नलिखित में से कौन सा विषय संघ सूची में सम्मलित नहीं है ?
(a) रक्षा
(b) विदेशी मामले
(c) अंतर्राज्यीय व्यापार एवं वाणिज्य
(d) कानून एवं व्यवस्था
Show Answer
Hide Answer
7. राष्ट्रपति राज्य सभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने सदस्यों को मनोनीत करते हैं ?
(a) 12
(b) 2
(c) 6
(d) 10
Show Answer
Hide Answer
8. भारत की संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ?
(a) भारत का प्रधानमंत्री
(b) संसद का वरिष्ठतम सदस्य
(c) लोक सभा का अध्यक्ष
(d) राज्य सभा का सभापति
Show Answer
Hide Answer
9. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में भारत के राष्ट्रपति का दायित्व कौन सम्भालता है ?
(a) लोक सभा का अध्यक्ष
(b) राज्यपाल
(c) भारत का प्रधानमंत्री
(d) भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
Show Answer
Hide Answer
10. निम्नलिखित में से कौन संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही में भाग ले सकता है ?
(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत का उपराष्ट्रपति
(c) भारत का महान्यायाभिकर्ता
(d) भारत का महान्यायवादी
Show Answer
Hide Answer
11. लोक सभा के अध्यक्ष का निम्नलिखित में से कौन सा एक कार्य है ?
(a) लोक सभा का विघटन करना।
(b) लोक सभा का स्थगन करना ।
(c) लोक सभा का सत्रावसान करना।
(d) ये सभी
Show Answer
Hide Answer
12. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 249 किसके अधिकारी से सम्बन्धित है ?
(a) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री
Show Answer
Hide Answer
13. निम्न में से किस देश के संविधान से भारत के सर्वोच्च न्यायालय का न्यायिक पुनर्विलोकन का अधिकार लिया गया है ?
(a) आयरलैण्ड
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) कनाडा
(d) ग्रेट ब्रिटेन
Show Answer
Hide Answer
14. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची संबंधित है।
(a) राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के सम्बन्ध के संदर्भ में प्राविधान से
(b) शपथ के प्रारूप से
(c) आधिकारिक भाषाओं से
(d) दल-बदल कानून से
Show Answer
Hide Answer
15. कम्प्यूटर नेटवर्क में एल.ए.एन. (लैन) का तात्पर्य है :
(a) लार्ज एरिया नेटवर्क
(b) लोकल एरिया नेटवर्क
(c) लॉजिकल एरिया नेटवर्क
(d) लोकल आर्ट नेटवर्क
Show Answer
Hide Answer
16. इन्टरनेट में प्रत्येक होस्ट कम्प्यूटर के पास होता है :
(a) एक समान आई.पी. एड्रेस
(b) एक यूनिक 15 अंकों की संख्या
(c) एक यूनिक आई.पी. एड्रैस
(d) एक सामान्य नाम तथा संख्या
Show Answer
Hide Answer
17. निम्न में से कौन एक ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर पैकेज नहीं है ?
(a) रेड-हैट लाइनक्स
(b) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
(c) एडोब पेजमेकर
(d) ओपेन ऑफिस
Show Answer
Hide Answer
18. इण्टरनेट प्रौद्योगिकी में डी.एन.एस. का तात्पर्य है :
(a) डायनामिक नेम सिस्टम
(b) डाटा नेम सिस्टम
(c) डिस्ट्रीब्यूटेड नेम सिस्टम
(d) डोमेन नेम सिस्टम
Show Answer
Hide Answer
19. लोक सभा की मीटिंग चलाए रखने के लिए गणपूर्ति होती है
(a) लोक सभा के कुल सदस्यों के 1/10 सदस्य
(b) लोक सभा के कुल सदस्यों के 1/5 सदस्य
(c) लोक सभा के कुल सदस्यों के 1/6 सदस्य
(d) लोक सभा के कुल सदस्यों के 1/8 सदस्य
Show Answer
Hide Answer
20. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारतीय नागरिकों के लिए सम्पूर्ण देश में समान नागरिक संहिता का प्राविधान किया गया हैं ?
(a) अनुच्छेद 42
(b) अनुच्छेद 43
(c) अनुच्छेद 44
(d) अनुच्छेद 45
Show Answer
Hide Answer