UKPSC Uttarakhand PCS Mains Exam Paper 1 Syllabus

UKPSC Uttarakhand PCS Mains Exam Paper 1 Syllabus : UKPSC PCS Mains Exam Paper 1 (भाषा) syllabus. उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा के द्वितीय प्रश्नपत्र भाषा (language) का पाठ्यक्रम यहाँ दिया गया है।

UKPSC PCS Exam Pattern (Uttarakhand PCS) का एग्जाम पैटर्न देखें।

प्रथम प्रश्न पत्र (भाषा)

समयावधि – 03 घण्टे पूर्णांक – 300

सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी एवं निबन्ध लेखन

राजभाषा परिनियमावली (संक्षिप्त परिचय) – 10 अंक
शब्द रचना – 25 अंक
(i) उपसर्ग एवं प्रत्यय
(ii) संधि एवं समास
(ii) वचन एवं लिंग
(iv) व्याकरणिक कोटियां – संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, क्रिया-विशेषण,अव्यय (परिभाषा एवं भेद)
(v) वाच्य परिवर्तन (कर्तृवाच्य/कर्मवाच्य/भाववाच्य)

शब्दविवेक – 25 अंक
(i) शब्दभेद
क- तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी, संकर
ख- रूढ यौगिक और योगरूढ
ग- पर्यायवाची, समानार्थी, विलोम, अनेकार्थी, समूहवाची, समरूप किन्तु भिन्नार्थक, पारिभाषिक, शब्दयुग्म, वाक्य या वाक्यांश के लिए एक शब्द, संक्षिप्ताक्षर
(ii) शब्द शुद्धि

वाक्य रचना – 10 अंक
(i) रचना के आधार पर वाक्य परिवर्तन (सरल, मिश्र एवं संयुक्त)
(ii) व्याकरण के आधार पर वाक्य परिवर्तन (प्रश्नवाचक, विस्मयादिबोधक, सकारात्मक, नकारात्मक)
(iii) विरामचिह्न
(iv) वाक्यशुद्धि
(v) स्लोगन लेखन

भाषा का मानकीकरण – 10 अंक
(i) वर्तनी का मानकीकरण
(ii) व्याकरण का मानकीकरण
(iii) लिपि का मानकीकरण
(iv) उच्चारण का मानकीकरण

लोकोक्ति एवं मुहावरे – 10 अंक

अपठित गद्यांश (हिन्दी) – 15 अंक (2+5+8)
(i) शीर्षकीकरण
(ii) भावार्थ
(iii) रेखांकित अंशों की व्याख्या

कार्यालयी पत्रों के प्रारूप – 20 अंक
शासकीय पत्र, अर्द्धशासकीय पत्र, अधिसूचना, परिपत्र, कार्यालयादेश, कार्यालय ज्ञाप, अनुस्मारक, विज्ञप्ति
टिप्पण/प्रारूपण/संक्षेपण – 15 अंक (5+5+5)
हिन्दी भाषा का कम्प्यूटरीकरण शब्द संसाधन, डाटाप्रविष्टि, मुद्रण, इन्टरनेट – 10 अंक

General English – 20 Marks
(i) Comprehension – (10 M)
(The passage for Comprehension should test the candidate’s knowledge of English language as well as his/her understanding of the organization of the key concepts of the passage. Questions should focus both on the ideas contained in the passage and on language components, such as vocabulary, phrasal verbs, synonyms and antonyms etc.)
(ii) Translation from Hindi into English / English into Hindi – 05 M
(iii) Common errors in English -05M

निबन्ध लेखन (Essay Writing) – 130 अंक
दिए गये दो खण्डों में खण्ड (क) में उल्लिखित विषयों में से किसी एक विषय का चयन करते हुए हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा में लगभग 500 (पाँच सौ) शब्दों एवं खण्ड (ख) में उल्लिखित विषयों में से किसी एक विषय का चयन करते हुए हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा में लगभग 700 (सात सौ) शब्दों में अभ्यर्थीगण द्वारा निबन्ध लिखा जायेगा।

खण्ड (क) – 55 अंक

1. उत्तराखण्ड की सामाजिक संरचना, इतिहास संस्कृति एवं कला (Social Structure, History, Culture and Art of Uttarakhand)
2. उत्तराखण्ड का आर्थिक एवं भौगोलिक परिदृश्य एवं पर्यावरण (Economic and Geographical Scenario and Environment of Uttarakhand)
3. उत्तराखण्ड का साहित्य (Literature of Uttarakhand)
4. उत्तराखण्ड में महिला सशक्तीकरण : चुनौतियाँ एवं संभावनाएँ (Women Empowerment in Uttarakhand: Challenges and Prospects)

खण्ड (ख) – 75 अंक

1. भारतीय अर्थ एवं राज व्यवस्था (Indian Economy and Polity System)
2. विज्ञान एवं तकनीकी (Science and Technology)
3. आपदा एवं जन स्वास्थ्य प्रबंधन (Disaster and Public Health Management)
4. समसामयिक घटनाचक्र (Current Events)
5. विश्व सुरक्षा, मानवाधिकार और भारत (Global Security, Human Rights and India)

नोट : भाषा के प्रश्न-पत्र में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
Note : It is essential to obtain a minimum of 35% marks in Language paper.

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.