UKSSSC कनिष्ठ सहायक तीसरी औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची (अभिलेख सत्यापन हेतु)
UKSSSC आयोग द्वारा दिनांक 8.9.2018 को निरस्त किये गये कनिष्ठ सहायक (पदकोड-6.1, 6.2, 6.3, 6.4, 30.1, 30.2, 30.3, 30.4, 64.1, 66.1, 69.1, 74.1, 74.2, 74. 3, 74.4, 74.5, व 83.1) के अभ्यर्थियों के स्थान पर तीसरी औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की | वेबसाइट पर प्रकाशित की जा रही है। श्रेष्ठता सूची के चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन दिनांक 17.05.2019 को आयोग कार्यालय में किया जाना है। श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को अपने वांछित मूल अभिलेखो की छाया प्रति (दो प्रतियों में) व फोटोग्राफ सहित प्रातः 09.00 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।