UKSSSC प्रारूपकार/ टेक्नीशियन ग्रेड-2/ नलकूप मिस्त्री व अन्य तकनीकी संवर्ग के पदों पर भर्ती 2024 : उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के समूह ‘ग’ के प्रारूपकार (draftsman) के रिक्त 140 पदों, टैक्नीशियन ग्रेड-2 (विद्युत) के रिक्त 21 पदों, टैक्नीशियन ग्रेड-2 (यांत्रिक) के रिक्त 09 पदों, नलकूप मिस्त्री (tube well mechanic) के रिक्त 16 पदों, प्लम्बर के रिक्त 01 पद, मेंटिनेस सहायक के रिक्त 01 पद, इलैक्ट्रिशियन के रिक्त 01 पद, इस्ट्रूमेंट रिपेयर के रिक्त 03 पद, अनुरेखक / ट्रेसर के रिक्त 03 पदों तथा बेंतकला प्रशिक्षक के 01 रिक्त पद अर्थात कुल 196 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं । इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
Table of Contents
महत्वपूर्ण तिथियां :
- विज्ञापन प्रकाशन की तिथि :- 25 सितंबर, 2024
- ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि :- 28 सितंबर, 2024
- ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि :- 18 अक्टूबर, 2024
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि / अवधि :- 21 अक्टूबर, 2024 से 24 अक्टूबर, 2024 तक
- लिखित परीक्षा की अनन्तिम तिथि :- 25 नवंबर, 2024
परीक्षा शुल्क :
- सामान्य वर्ग / OBC :- ₹300
- एससी (SC)/एसटी (ST)/दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) :- ₹150
- अनाथ वर्ग :- ₹00
महत्वपूर्ण लिंक :
- आधिकारिक वेबसाइट – https://sssc.uk.gov.in
- भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन डाउनलोड करें
- समूह ग के पुराने प्रश्नपत्र देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |