उत्तराखंड राज्य में समूह ग (Group C) के अंतर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का कार्यक्रम (Schedule) और पाठ्यक्रम (syllabus) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission-UKSSSC) द्वारा विभिन्न पदों की भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली आगामी लिखित परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी गयी हैं।
जिनमें विभिन्न विभागों में कम्प्यूटर-कम-ऑपरेटर, उद्यान पर्यवेक्षक, विभिन्न विभागों के अवर अभियन्ता (प्रशिक्षु) (विद्युत एवं यांत्रिकी/ जानपद/ सूचना प्रौद्योगिकी), वाहन चालक, पिटकुल / जल विद्युत् निगम में तकनीशियन ग्रेड-2 (विद्युत्)/यांत्रिक, सहायक अध्यापक (एल० टी०), कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक/ वैयक्तिक सहायक/ कंप्यूटर ऑपरेटर आदि के पदों की लिखित परीक्षा की तिथियाँ विभाग द्वारा जारी की गयी हैं।
लिखित परीक्षाओं की तिथियों के साथ ही इन परीक्षाओं का पाठ्यक्रम भी बताया गया है। विभाग द्वारा जारी पूर्ण नोटिफिकेशन निचे दिया गया है।
इन सभी पदों की भर्ती के नोटिफिकेशन वर्ष 2016 में जारी किये गए थे जिनकी परीक्षा 15 अक्टूबर से लेकर 17 दिसम्बर 2017 के बीच संम्पन्न की जाएगी।
Table of Contents
समूह ग परीक्षा की दिनांक और पाठ्यक्रम (Date of Group C Exam & Syllabus)
Download Samuh G (Group C) Exam date notification – Click Here
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर जायें – sssc.uk.gov.in
उपरोक्त जानकारी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी पत्रांक संख्या 664 पर आधारित है।
कनिष्ठ अभियंता (सिविल) पद कोड(59) की लिखित परीक्षा हेतु आवश्यक सूचना
(इस पद की परीक्षा दिनांक विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन -664 में त्रुटिवश लिखना रह गयी थी।)
कनिष्ठ अभियंता (सिविल) पद कोड(59) की लिखित परीक्षा भी 29 अक्टूबर 2017 को ही आयोजित की जाएगी।
संशोधित समूह ग परीक्षा की दिनांक (Revised Date of Group C Exam) – 03.10.2017
समूह ग की विभिन्न परीक्षाओं के साल्व्ड पेपर यहाँ उपलब्ध हैं।
Note – 17 दिसंबर को होने वाली कनिष्ठ सहायक/कम्प्यूटर ऑपरेटर, आशुलिपिक, व्यक्तिक सहायक की लिखित परीक्षा स्थगित।