UKSSSC समूह-ग के अन्तर्गत पदनाम – मानचित्रकार / प्रारूपकार व सर्वेयर के पदों पर सीधी भर्ती 2021 :- उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों/निकायों में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत मानचित्रकार/ प्रारूपकार के रिक्त 60 पदों, तथा सर्वेयर के रिक्त 15 पदों अर्थात कुल 75 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 16 सितम्बर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि :- 26 जुलाई, 2021
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि :- 03 अगस्त, 2021
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि :- 16 सितम्बर, 2021
परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि :- 18 सितम्बर, 2021
लिखित परीक्षा का अनुमानित समय :- दिसम्बर, 2021
Table of Contents
पदनाम, पद कोड और पदों की संख्या
- पदनाम- मानचित्रकार
पद कोड- 283/426/35/2021
कुल पद- 01 - पदनाम- मानचित्रकार
पद कोड- 283/679/35/2021
कुल पद- 27 - पदनाम- मानचित्रक
पद कोड- 283/434/35/2021
कुल पद- 17 - पदनाम- मानचित्रकार
कुल पद- 10 - पदनाम- प्रारूपकार (रेखांकन)
पद कोड- 388/622/35/2021
कुल पद- 05 - पदनाम- सर्वेयर
पद कोड- 643/679/35/2021
कुल पद- 15
शैक्षिक अर्हता
पदानुसार भिन्न-भिन्न।
लिखित प्रतियोगी परीक्षा –
उपरोक्त सभी पदों के लिए 100 अंकों की 02 घन्टे की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की एक लिखित परीक्षा आयोजित होगी।
(i) सामान्य व ओ०बी०सी0 श्रेणी के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य हैं, अन्यथा वे लिखित परीक्षा में अनर्ह माने जायेंगे।
(ii) लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र मूल्यांकन में प्रत्येक सही उत्तर का 1 अंक व प्रत्येक गलत उत्तर हेतु 1/4 ऋणात्मक अंक दिया जायेगा।
आयु –
18 से 42 वर्ष। आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2021 है।
परीक्षा शुल्क –
अनारक्षित (सामान्य)/ उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग – रू0 300/- मात्र
उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति/ उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – रू0 150/- मात्र
उत्तराखण्ड के दिव्यांग अभ्यर्थी – रू0 150/- मात्र
महत्वपूर्ण लिंक –
आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए – क्लिक करें।
UKSSSC आधिकारिक वेबसाइट – https://sssc.uk.gov.in
समूह ग के पुराने प्रश्नपत्रों के लिए – क्लिक करें।
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |