UKSSSC समूह ‘ग’ के 300 पदों की परीक्षा तिथि तय (UKSSSC New Exam Dates – 24 April 2019 Exam Calendar) : UKSSSC द्वारा 24 अप्रैल 2019 को समूह ‘ग’ (Group C) के अंतर्गत होने वाली विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा की तिथियाँ जारी कर दी हैं। इस Group C परीक्षा के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी, शोध अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक, रेशम निरीक्षक, मत्स्य निरीक्षक, सहकारिता पर्यवेक्षक, डेंटल हाइजिनिस्ट, बेकरी पर्यवेक्षक, मशीन सहायक आफसेट, मधु विकास निरीक्षक, उद्यान विकास शाखा ग्रेड-दो, सहायक भंडारपालक, क्रीड़ा सहायक, वैज्ञानिक सहायक, सहायक लेखाकार समेत 300 पदों की लिखित परीक्षा होनी है। समस्त परीक्षाएं 19 मई से 16 जून के मध्य आयोजित की जायेंगी।
[ Note – 26 April 2019 को UKSSSC द्वारा जारी Revised Exam Notification यहाँ उपलब्ध है ]
⇒ इन परीक्षाओं के Previous Exam Papers के लिए यहाँ क्लिक करें।
UKSSSC Group C New Exam Dates 24 April 2019 (Final Exam Calendar) –
This Notification is Cancelled Check Revised Notification Link mentioned above
UKSSSC Group C Final Exam Calendar – 2019 (Download PDF)
UKSSSC Group C Final Exam Calendar – 24 April 2019 | Download |
UKSSSC Official website | http://www.sssc.uk.gov.in |