UKSSSC Group C 746 posts recrutment 2020

UKSSSC समूह ‘ग’ डाटा एण्ट्री ऑपरेटर / कनिष्ठ सहायक / अन्य 746 पदों पर सीधी भर्ती 2020

UKSSSC समूह ‘ग’ डाटा एण्ट्री ऑपरेटर / कनिष्ठ सहायक अन्य 746 पदों पर सीधी भर्ती 2020: UKSSSC उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत डाटा एण्ट्री ऑपरेटर / कनिष्ठ सहायक/ कनिष्ठ सहायक सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के रिक्त 431 पदों, कनिष्ठ सहायक सह कम्प्यूटर डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के 81 पदों, कर संग्रहकर्ता के रिक्त 149 पदों, अमीन/भूमि अध्याप्ति निरीक्षक के रिक्त 12 पदों, सर्वे लेखपाल के रिक्त 56 पदों, रिकार्ड कीपर के 01 पद, पेशकार के 01 पद, टेलीफोन ऑपरेटर के 04 पदों, स्वागती के रिक्त 03 पदों तथा राज्य सम्पत्ति विभाग के टेलीफोन ऑपरेटर के 08 पदों अर्थात कुल 746 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन।

Latest Update – 10 June 2020

UKSSSC समूह 'ग' डाटा एण्ट्री ऑपरेटर : कनिष्ठ सहायक : अन्य 746 पदों पर सीधी भर्ती 2020 new exam date

महत्वपूर्ण तिथियाँ

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि: 06.03.2020
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि: 12.03.2020
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि: 27.07.2020 (नयीं तिथि)
परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि: 27.07.2020
लिखित परीक्षा की सम्भावित तिथि: माह सितम्बर, 2020

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत डाटा एण्ट्री ऑपरेटर / कनिष्ठ सहायक/ कनिष्ठ सहायक सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के रिक्त 431 पदों, कनिष्ठ सहायक सह कम्प्यूटर डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के 81 पदों, कर संग्रहकर्ता के रिक्त 144 पदों, अमीन/भूमि अध्याप्ति निरीक्षक के रिक्त 12 पदों, सर्वे लेखपाल के रिक्त 56 पदों, रिकार्ड कीपर के 01 पद, पेशकार के 01 पद, टेलीफोन ऑपरेटर के 04 पदों, स्वागती के रिक्त 03 पदों तथा राज्य सम्पत्ति विभाग के टेलीफोन ऑपरेटर के 08 पदों अर्थात कुल 746 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 26.04.2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयोग द्वारा लगभग 60 विभागों के समान अर्हता वाले पदों को समेकित कर इण्टरमीडिएट अर्हता वाले पदों का यह भर्ती विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है। सुगमता की दृष्टि से विभाग/पद के चयन का विकल्प अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा/टंकण परीक्षा के उपरांत मेरिट क्रम के आधार पर दिया जायेगा। अतः आवेदन पत्र भरते समय यह विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

आयोग द्वारा OTR (One Time Registration) को अनिवार्य कर दिया गया है, जिन अभ्यर्थियों द्वारा OTR प्रोफाइल नही भरे गये हैं, उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR भरना अनिवार्य है।

पदों का विवरण

1. पदनाम- डाटा एण्ट्री ऑपरेटर/कनिष्ठ सहायक/कनिष्ठ सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर

कुल पद- 431
(iv) शैक्षिक अर्हता:
अनिवार्य अर्हता: (1) माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो ।

(2) डाटा एण्ट्री ऑपरेटर/ कनिष्ठ सहायक/कनिष्ठ सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर पद के लिए कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण प्रति घण्टा 4000 की-डिप्रेशन (Key Depression) की न्यूनतम गति ।
नोट:- उत्तराखण्ड पेयजल विकास एवं निर्माण निगम के अन्तर्गत कनिष्ठ सहायक पद हेतु अभ्यर्थी को हिन्दी तथा अंग्रेजी में कम्प्यूटर पर प्रति घण्टा 4000 की-डिप्रेशन (Key Depression) की न्यूनतम गति आवश्यक है।
(v) लिखित परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम:
चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice ) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन विषयक प्रश्न पत्र होगा।

2. पदनाम- कनिष्ठ सहायक सह कम्प्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर

कुल पद- 81
(ii) वेतनमान: रू0 21700-रू0 69100 (लेवल-03)
(iii) आयु सीमा:- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक
(iv) पद का स्वरूपः- अराजपत्रित/स्थायी/अंशदायी पेंशनयुक्त ।
(v) शैक्षिक अर्हता:
1- केन्द्र अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण ।
2- टंकण में 4000 की-डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति।।
(v) लिखित परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम:-
चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice ) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन विषयक प्रश्न पत्र होगा।

3. पदनाम- कर संग्रहकर्ता

कुल पद- 144
(ii)वेतनमान:- रू0 21700-रू0 69100 (लेवल-03)
(ii)पद का स्वरूप:- अराजपत्रित/स्थायी/अंशदायी पेंशनयुक्त।
(iv) शैक्षिक अर्हताः
अनिवार्य अर्हता: केन्द्र अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण ।
(v) लिखित परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रमः
चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice ) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन विषयक प्रश्न पत्र होगा।

4. पदनाम- अमीन/भूमि अध्याप्ति निरीक्षक

कुल पद-12
(ii) वेतनमान:- लेवल-03, रू0 21700-रू0 69100
(ii) पद का स्वरूप:- अराजपत्रित/स्थायी/अंशदायी पेंशनयुक्त।
(iv) शैक्षिक अर्हताः-
अनिवार्य अर्हता: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तराखण्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो ।
(v) लिखित परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम:
चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice ) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र होगा |

5. पदनाम- सर्वे लेखपाल

कुल पद- 56
(ii) वेतनमान:- लेवल-02, रू0 19900-रू0 63200
(iii) पद का स्वरूपः- अराजपत्रित/ स्थायी/अंशदायी पेंशनयुक्त।
(iv) शैक्षिक अर्हताः-
अनिवार्य अर्हताः माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तराखण्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो ।
(v) लिखित परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम:
चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice ) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र होगा।

6. पदनाम- रिकार्ड कीपर

कुल पद- 01
(i) वेतनमान:- लेवल-02, रू0 19900 रू0 63200
(ii) पद का स्वरूप:- अराजपत्रित/स्थायी/अंशदायी पेंशनयुक्त।
(iv) शैक्षिक अर्हता:-
अनिवार्य अर्हता: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तराखण्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो ।
(v) लिखित परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम:
चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice ) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र होगा ।

7. पदनाम- पेशकार

कुल पद- 01
(iii) वेतनमान:- लेवल-02, रू0 19900-रू0 63200
(iii) पद का स्वरूपः- अराजपत्रित/स्थायी/अंशदायी पेंशनयुक्त।
(iv) शैक्षिक अर्हता:-
अनिवार्य अर्हता: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तराखण्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो ।
(v) लिखित परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम:
चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice ) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र होगा ।

8. पदनाम – टेलीफोन ऑपरेटर

कुल पद- 04
(ii) पद का स्वरूपः- अराजपत्रित/स्थायी/अंशदायी पेंशनयुक्त।
(iv) शैक्षिक अर्हताः-
अनिवार्य अर्हता: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् अथवा उत्तराखण्ड शिक्षा एवं परीक्षा परिषद की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष घोषित कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
(v) लिखित परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम:
चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice ) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र होगा।

9. पदनाम: स्वागती

कुल पद- 03
(ii) वेतनमान:- लेवल-03, रू0 21700-रू0 69100
(ii) पद का स्वरूप:- अराजपत्रित/स्थायी/अंशदायी पेंशनयुक्त।
(iv) शैक्षिक अर्हता:-
अनिवार्य अर्हता: विद्यालयी शिक्षा परिषद उत्तराखण्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो ।
(v) लिखित परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम:
चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice ) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र होगा ।

10. पदनाम: टेलीफोन ऑपरेटर

कुल पद- 08
(ii) वेतनमान:- लेवल-02, रू0 19900 रू0 63200
(ii) पद का स्वरूप:- अराजपत्रित/स्थायी/अंशदायी पेंशनयुक्त।
(iv) शैक्षिक अर्हता:
अनिवार्य अर्हता:
(क) विद्यालयी शिक्षा परिषद् उत्तराखण्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो, और
(ख) भारत सरकार के डाक और तार विभाग से टेलीफोन कार्य (टेलीफोन ऑपरेशन) के प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र होना चाहिए।
(v) लिखित परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम:
चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice ) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र होगा।

आयु :

आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2019 है।

परीक्षा शुल्क :

अभ्यर्थी को निम्नलिखित परीक्षा शुल्क जमा करना अनिवार्य है:

अनारक्षित (सामान्य)/उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग – रू0 300/- मात्र
उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति (एस0सी0) – रू0 150/- मात्र
उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति (एस0टी0) – रू0 150/- मात्र
उत्तराखण्ड दिव्यांग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – रू0 150/- मात्र

महत्वपूर्ण लिंक

अधिक जानकारी के लिए पूर्ण विज्ञप्ति पढ़ें। उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति संख्या – 25/उ०अ०से०च०आ०/2020 पर आधारित है। 

नोट : आवेदन करने से पूर्व पूर्ण विज्ञप्ति ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

Last Update – 23 March 2020

Latest Update UKSSSC group c data entry operator Junior Assistant recruitment news 2020

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.