उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा समूह ग (Group C) के अंतर्गत विभिन्न विभागों में कुल 50 पदों पर भर्ती हेतु आज 23 मार्च 2018 को विज्ञप्ति जारी की गयी है। जिसकी जानकरी निम्नवत है —
UKSSSC द्वारा समूह ग (Group C) के अंतर्गत 50 पदों पर भर्ती – 2018
समूह ‘ग’ के अन्तर्गत राज्यपाल सचिवालय में अपर निजी सचिव/सहायक समीक्षा अधिकारी/कम्प्यूटर डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत पर्यवेक्षक (भिक्षुक गृह)/सहायक समाज कल्याण अधिकारी/सहायक अध्यापक (प्राथमिक) (भिक्षुक गृह), अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अन्तर्गत सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अन्तर्गत अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी, संवीक्षक तथा अनुवादक, एवं महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत सहायक अधीक्षिका के रिक्त पदों पर चयन हेतु विज्ञापन।
ध्यान देने योग्य तिथितियाँ —
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि — 23 मार्च, 2018 (शुक्रवार)
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि — 24 मार्च, 2018 (शनिवार)
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि — 10 मई, 2018 (बृहस्पतिवार)
e-challan का प्रिंटआउट प्राप्त करने की अन्तिम तिथि — 10 मई, 2018 (बृहस्पतिवार)
e-challan द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि — 10 मई, 2018 (बृहस्पतिवार)
परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि — 10 मई, 2018 (वृहस्पतिवार)
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ के अन्तर्गत राज्यपाल सचिवालय के अन्तर्गत अपर निजी सचिव के 03 पदों, सहायक समीक्षा अधिकारी के 05 पदों, कम्प्यूटर डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के 01 पद, समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत रिक्त पर्यवेक्षक, भिक्षुक गृह के 02 पदों, सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 14 पदों, सहायक अध्यापक (प्राथमिक) (भिक्षुक गृह) के 04 पदों, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अन्तर्गत रिक्त सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के 15 पदों, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में रिक्त अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी के 01 पद, संवीक्षक के 01 पद तथा अनुवादक के 01 पद तथा महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत सहायक अधीक्षिका के 03 पदों अर्थात कुल रिक्त 50 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 10 मई, 2018(बृहस्पतिवार) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
समूह ‘ग’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों में भर्ती का पदवार विवरण
01. पद :— अपर निजी सचिव
कुल पद :— 03
पद कोड :— 120
02. पद :— सहायक समीक्षा अधिकारी
कुल पद :— 05
पद कोड :— 121
03. पद :— कंप्यूटर डाटा एंटी ऑपरेटर
कुल पद :— 01
पद कोड :— 122
04. पद :— पर्यवेक्षक, भिक्षुक गृह
कुल पद :— 02
पद कोड :— 123
05. पद :— सहायक समाज कल्याण अधिकारी
कुल पद :— 14
पद कोड :— 124
06. पद :— सहायक अध्यापक (प्राथमिक-भिक्षुक गृह)
कुल पद :— 04
पद कोड :— 125
07. पद :— सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
कुल पद :— 15
पद कोड :— 126
08. पद :— अतिरिक्त जिला सुचना अधिकारी
कुल पद :— 01
पद कोड :— 127
09. पद :— संवीक्षक
कुल पद :— 01
पद कोड :— 128
10. पद :— अनुवादक
कुल पद :— 01
पद कोड :— 129
11. पद :— सहायक अधीक्षिका (केवल महिलाओं हेतु)
कुल पद :— 03
पद कोड :— 130
आयु —
01 जुलाई 2017 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
परीक्षा शुल्क —
- अनारक्षित सामान्य — रु० 300 /- मात्र
- उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) — रु० 300 /- मात्र
- उत्तराखंड अनुसूचित जाति (SC) — रु० 150 /- मात्र
- उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति (ST) — रु० 150 /- मात्र
- उत्तराखंड दिव्यांग — रु० 150 /- मात्र
ऑनलाइन आवेदन के लिए — यहाँ क्लिक करें।
आधिकारिक विज्ञप्ति — डाउनलोड करें।
विभाग की वेबसाइट पर जायें — UKSSSC
उपरोक्त जानकरी विभाग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 17/UKSSSC/2018 पर आधारित है।
s/m sahayak samaj kalyan adhikari ve samuh g ke anya post ke liye exam kab hoga.