UKSSSC सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 के 280 पदों पर भर्ती : उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत समूह ‘ग’ के सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 के रिक्त 280 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 19.09.2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखण्ड कृषि विभाग में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 के रिक्त 280 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : 02.08.2019
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि : 06.08.2019
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि : 19.09.2019
परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि : 21.09.2019
लिखित परीक्षा का अनुमानित समय : माह दिसम्बर, 2019
पदनाम — सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 3
पद कोड — 132
कुल पद — 280
वेतनमान — रू0 25,500 रू0 81,100 (लेवल-04)
पद का स्वरूप — अराजपत्रित/स्थायी/अंशदायी पेंशन युक्त।
शैक्षिक अर्हता — किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक उपाधि (बी0एस0सी0 एग्रीकल्चर)।
लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम — चयन के लिए 100 अंकों की 02 घन्टे की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें पद की न्यूनतम अर्हता अर्थात कृषिस्नातक स्तर (बी0एस0सी0 एग्रीकल्चर) से सम्बन्धित विषयों पर आधारित प्रश्न होंगे।
आयु — आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2019 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2019 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए तथा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित रू0 — 300/- मात्र
- उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग रू0 — 300/- मात्र
- उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति रू0 रू0 — 150/- मात्र
- उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति रू0 — 150/- मात्र
- उत्तराखण्ड दिव्यांग रू0 — 150/- मात्र
आधिकारिक विज्ञापन और परीक्षा सिलेबस — डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन करें — क्लिक करें (आवेदन 6 अगस्त से शुरू होगा)
Sahayak Krishi Adhikari Previous Exam Paper –
UKSSSC वेबसाइट — http://www.sssc.uk.gov.in
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |