81. ख्याति के मूल्यांकन की विधियाँ है/हैं :
(A) औसत लाभ विधि
(B) अधि लाभ विधि
(C) पूँजीकरण विधि
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
82. वॉल्टर के अनुसार, फर्म को 100% लाभांश देना चाहिए यदि :
(A) r > k
(B) r = k
(C) r < k
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
83. शुद्ध सम्पत्ति का आशय है :
(A) कुल सम्पत्तियाँ – कुल दायित्व
(B) स्थायी सम्पत्तियाँ + चालू सम्पत्ति
(C) कुल सम्पत्तियाँ – चालू दायित्व
(D) कुल सम्पत्तियाँ – वाह्य दायित्व
Show Answer
Hide Answer
84. रोकड़ बही के अनुसार अनुकूल शेष का अर्थ है
(A) रोकड़ बही के अनुसार डेबिट शेष
(B) पासबुक के अनुसार डेबिट शेष
(C) रोकड़ बही के अनुसार क्रेडिट शेष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
85. सम्पत्ति की लागत ₹ 60,000 है। 10 वर्षों के उपरांत सम्पत्ति का अवशिष्ट मूल्य 250% है। यदि हास सीधी रेखा पद्धति से लगाया जा रहा है तो ह्रास दर होगी
(B) 9%
(C) 10%
(D) 15%
Show Answer
Hide Answer
86. समापन के व्ययों को वसूली खाते में लिया जाता है
(A) डेबिट (नाम) पक्ष में
(B) क्रेडिट (जमा) पक्ष में
(C) वसूली खाते में नहीं लिखा जाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
87. अंशों का आंतरिक मूल्य ज्ञात होता हैं :
(A) शुद्ध सम्पत्तियों के आधार पर
(B) लाभों के आधार पर
(C) बाजार मूल्य के आधार पर
(D) सटोरियों द्वारा निर्धारित मूल्य पर
Show Answer
Hide Answer
88. निम्नलिखित में से कौन सा लेन देन चालू अनुपात में परिवर्तन ला सकता है ?
(A) माल की नकद खरीद
(B) व्यापारिक लेनदारों को भुगतान
(C) व्यापारिक लेनदार द्वारा लिखित विनिमय पत्र स्वीकार करना
(D) प्राप्य विपत्र का अनादरण
Show Answer
Hide Answer
89. निम्नांकित में से कौन-सी तरल सम्पत्ति नहीं है ?
(A) स्टॉक
(B) विविध देनदार
(C) प्राप्य बिल
(D) रोकड़ हाथ में
Show Answer
Hide Answer
90. नाम-पत्र किस लेन-देन के लिए तैयार किया जाता है ?
(A) माल को क्रय करने के लिए
(B) माल को नकद विक्रय करने के लिए
(C) क्रय वापसी करने के लिए
(D) विक्रय वापसी करने के लिए
Show Answer
Hide Answer
91. लागत नियंत्रण लेखाविधि में सामग्री की सामान्य क्षति को डेबिट किया जाता है :
(A) लागत लाभ-हानि खाता
(B) स्टोर खाता बही नियंत्रण खाता
(C) निर्मित माल खाता बही नियंत्रण खाता
(D) कारखाना उपरिव्यय नियंत्रण खाता
Show Answer
Hide Answer
92. कौन-से अधिनियम के अंतर्गत अंकेक्षण अनिवार्य है :
(A) साझेदारी अधिनियम, 1932
(B) भारतीय कम्पनीज अधिनियम, 2013
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
93. तरलता के मापने की दो मुख्य माप हैं :
(A) स्कन्ध तथा देनदार आवर्त अनुपात
(B) चालू अनुपात तथा परिचालन अनुपात
(C) चालू अनुपात तथा तरल अनुपात
(D) सकल लाभ तथा शुद्ध लाभ अनुपात
Show Answer
Hide Answer
94. निम्नलिखित में से कौन-सा कोषों का अनप्रयोग है ?
(A) वेतन का भुगतान
(B) ह्रास का अपलेखन
(C) स्थायी सम्पत्ति का विक्रय
(D) लाभांश का भुगतान
Show Answer
Hide Answer
95. संचालन अनुपात है
(A) लाभदायकता अनुपात
(B) क्रियाशीलता अनुपात
(C) शोधन क्षमता अनुपात
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
96. यदि बिक्री ₹ 3,00,000 लागत पर सकल लाभ 1/3 क्रय ₹ 2,50,000 व अंतिम रहितया ₹ 50,000 है, तो प्रारम्भिक रहितया होगा :
(A) ₹ 25,000
(B) ₹ 75,000
(C) ₹ 50,000
(D) शून्य
Show Answer
Hide Answer
97. साझेदारी फर्म का अंकेक्षण होता है :
(A) अनिवार्य
(B) ऐच्छिक
(C) वैकल्पिक
(D) सामायिक
Show Answer
Hide Answer
98. कौन-सा एकीकरण लेखांकन की व्याख्या करता है?
(A) लेखांकन मानक – 6
(B) लेखांकन मानक – 8
(C) लेखांकन मानक – 10
(D) लेखाकन मानक – 14
Show Answer
Hide Answer
99. कम्पनी (अंश पूँजी तथा ऋण पत्र) नियम, 2014 के अनुसार शोधन के पूर्व ऋण पत्रों की राशि का कितने प्रतिशत से ऋण-पत्र शोधन कोष का निर्माण करना होगा :
(A) 50%
(B) 25%
(C) 70%
(D) 100%
Show Answer
Hide Answer
100. अंशो का मूल्यांकन आवश्यक है :
(A) कम्पनी के पुनर्निर्माण पर
(B) एकीकरण पर
(C) संविलयन पर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
Ky cut off ja skti ??…gen category ki
Sir upsssc assistant accountant auditor Kai pura practice paper daal dizye
53gen sc 45
Please upload this paper. In english
Sir mujhe ye paper english me chahiye
Please help