UKSSSC प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant) Exam Paper 19 May 2019 (Answer Key)

UKSSSC प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant) Exam Paper 19 May 2019 (Answer Key)

61. परावर्तित प्रकाश में, न्यूटन वलय विन्यास में केन्द्र (t=0) होता है
(A) काला (अदीप्त)
(B) चमकीला (दीप्त)
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

62. H एंटीजन के विरुद्ध की, एंटीबॉडी प्राप्त होती है
(A) यूलक्स बोरगाई से
(B) यूलक्स माइनर से
(C) यूलक्स डेन्सेस से
(D) यूलक्स यूरोपियस से

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

63. Mg++ आयन की अनुपस्थिति के कारण पादप ऊतक में होता है
(A) जीवद्रव्य कुंचन
(B) जल अपघटन
(C) पर्णहीनता
(D) परिगलन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

64. जैल इलेक्ट्रोफोरेसिस का प्रयोग होता है
(A) कैंसर कोशिकाओं के रूपान्तरण के लिए
(B) डी0एन0ए0 खण्डों का उनके आकार या लम्बाई के अनुरूप पृथक करने के लिए
(C) निवेशी निष्क्रियता के लिए
(D) डी0एन0ए0 के पृथपकरण के लिए

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

65. तुल्यांकी चालकता का मान तनुता बढ़ने पर
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अप्रभावित रहता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

66. Ge तथा Si ने वर्जित अंतराल या बैण्ड अंतराल क्रमांक eV में होगा

(A) 0.7.1.1
(B) 1.1.0.7
(C) 1.1.0
(D) 0.1.1

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

67. एक पिकोग्राम बराबर है
(A) 10-6 ग्राम
(B) 10-9 ग्राम
(C) 10-12 ग्राम
(D) 10-11 ग्राम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

68. थायलेकॉइड एक भाग है
(A) केन्द्रक का
(B) हरित लवक का
(C) रिक्तिका का
(D) कोशिका भित्ति का

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

69. ग्लाइकोजन संचित होता है
(A) यकृत में
(B) अग्नाशय में
(C) हृदय में
(D) गुर्दे में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

70. तीन संधारित्रों 20μf, 30μf तथा 60μf को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर तुल्य धारिता होगी
(A) 20 μf
(B) 25 μf
(C) 15 μf
(D) 10 μf

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

71. पालीग्राफ के दौरान पूछे जाने वाले ऐसे सवाल जो अपराध से सीधे सम्बंधित नहीं होते किन्तु केस से बहुत समानताएं रखते हैं, उनको कहते हैं :

(A) तनाव के शिखर वाले प्रश्न
(B) प्रासंगिक प्रश्न
(C) अप्रासंगिक प्रश्न
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

72. डी0ए0ए0 अंगुल छापन उपयोगी है
(A) फोरेंसिक अध्ययन हेतु
(B) बहुरूपता अध्ययन हेतु
(C) पहचान एवं संबंध अध्ययन हेतु
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

73. किस समूह की आधिकांश जातियों में आंतरिक निषेचन की विशेषता है
(A) अपोडा
(B) कॉडेटा
(C) एन्यूरा
(D) जिसएम्फीबिया

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

74. फेरो मैग्नेटिक पदार्थ साधारण पैरामैग्नेटिक की तरह व्यवहार करते हैं जब वे
(A) क्यूरी ताप से कम हो
(B) नील ताप से कम हो
(C) क्यूरी ताप से अधिक हो
(D) नील ताप से अधिक हो

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

75. प्रकाश वैद्युत धारा का संतृप्त मान निर्भर करता है
(A) आवृत्ति पर
(B) तीव्रता पर
(C) कार्य-फलन पर
(D) स्तब्ध-विभव पर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

76. जी0सी0-एफ0एस0 प्रयोग विश्लेषण में होता है
(A) आर्सेनिक के
(B) अल्कोहल के
(C) ब्लड-ग्लूकोज के
(D) यूरिया के

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

77. लकड़ी पर लगने वाले कवक कहलाते हैं
(A) एपीबायोटिक
(B) यूकार्तिक
(C) एपीजायलिक
(D) एपीजियन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

78. प्लेटीहेल्मिन्थीज संघ में उत्सर्जी अंग है
(A) ज्वाला कोशिका
(B) नेफ्रीडिया
(C) रेनेट कोशिका
(D) मेटा कोशिका

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

79. प्रबलतम हाड्रोजन बन्ध उपस्थित है
(A) HF में
(B) NH3 में
(C) CH3NH2 में
(D) H2O में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

80. तीन विद्युत बल्ब, जिनपर क्रमशः (44W, 230V), (60W, 230V) एवं (25W, 230V) लिखा है, 230V के विभव श्रोत से श्रेणी क्रम में लोहे गए हैं, कौनसा बल्ब सबसे अधिक रोशनी देगा?
(A) 60 W
(B) 25 W
(C) 40 W
(D) सभी बल्ब एक समान रोशनी देंगे

Show Answer

Answer – B

Hide Answer