UKSSSC लेखा लिपिक के रिक्त 142 पदों पर भर्ती 2020

UKSSSC लेखा लिपिक के रिक्त 142 पदों पर भर्ती 2020

UKSSSC लेखा लिपिक के रिक्त 142 पदों पर भर्ती 2020 (UKSSSC Accounting Clerk 142 Posts Vacancy 2020 Online form) : उत्तराखण्ड शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत विभिन्न निकायों में पालिका अकेन्द्रीयित सेवा के लेखा लिपिक के रिक्त 142 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी आवेदन की अन्तिम तिथि 14.09.2020 तक आवेदन कर सकते हैं। समूह ग (Samuh G) के अंतर्गत पदनाम-लेखा लिपिक की सीधी भर्ती 2020 –

UKSSSC लेखा लिपिक (Lekha Lipik) के रिक्त 142 पदों पर भर्ती 2020

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : 27.07.2020
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि : 31.07.2020
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि : 24.09.2020
परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि : 26.09.2020
लिखित परीक्षा का अनुमानित समय : माह दिसम्बर, 2020

lekha adhikari extended date

पद नाम : लेखा लिपिक
कुल पद : 142

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत विभिन्न निकायों में पालिका अकेन्द्रीयित सेवा के लेखा लिपिक के रिक्त 142 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 14.09.2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर चयन प्रक्रिया 02 चरणों में होगी। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी व लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की अर्हकारी (Qualifying) टंकण परीक्षा ली जायेगी। उपयुक्त अभ्यर्थियों के चयन हेतु आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की Offline अथवा Online परीक्षा आयोजित करायी जा सकती है।

वेतनमान :

रू0 21700-रू0 69100 (लेवल-03)

पद का स्वरूप :

अराजपत्रित, स्थायी एवं अंशदायी पेंशनयुक्त।

अनिवार्य शैक्षिक अर्हता :

1- केन्द्र अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से इण्टरमीडिएट (कामर्स) उत्तीर्ण।
2- टंकण में 4000 की डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति।

लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम :

चयन के लिए 100 अंकों की 02 घन्टे की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें कॉमर्स विषय पर आधारित प्रश्न होंगे।

लिखित प्रतियोगी परीक्षा –

(i) सामान्य व ओ०बी०सी0 श्रेणी के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य हैं, अन्यथा वे लिखित परीक्षा में अनर्ह माने जायेंगे।
(ii) लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र मूल्यांकन में प्रत्येक सही उत्तर का 1 अंक व प्रत्येक गलत उत्तर हेतु 1/4 ऋणात्मक अंक दिया जायेगा।

आयु :

आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2019 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2019 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

परीक्षा शुल्क :

शुल्क अनारक्षित (सामान्य)/ उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग रू0 – 300/- मात्र
उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति (एस0सी0) – रू0 150/- मात्र
उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति (एस0टी0) – रू0 150/- मात्र
उत्तराखण्ड दिव्यांग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग रू0 – 150/- मात्र

महत्वपूर्ण लिंक :

अधिक जानकारी के लिए पूर्ण विज्ञप्ति पढ़ें। उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति संख्या – 27/उ०अ०से०च०आ०/2020 पर आधारित है। 

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.