UKSSSC वाहन चालक / प्रवर्तन चालक / डिस्पैच एग्जाम 12 जून 2022 (Answer Key)

UKSSSC वाहन चालक / प्रवर्तन चालक / डिस्पैच एग्जाम 12 जून 2022 (Official Answer Key)

21. पेट्रोल इंजन को जाना जाता है।
(A) स्टीम इंजन
(B) स्पार्क इग्निशन (एस० आई०) इंजन
(C) कम्प्रेशन इग्निशन (सीआई०) इंजन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

22. नीचे दिये गये आज्ञापक संकेत का अर्थ है
question number 22
(A) प्रवेश वर्जित
(B) चौराहा
(C) आपदा क्षेत्र
(D) मार्ग अवरुद्ध

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी/ बीमारियाँ अशुद्ध जल के उपयोग से होती है/हैं ?
(A) टाइफाइड
(B) हैजा और पेचिस
(C) पीलिया
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

24. राजभवन नैनीताल की स्थापना की गयी थी.
(A) सन् 1950 ई० में
(B) सन् 1897 ई० में
(C) सन् 1911 ई० में
(D) सन् 1920 ई० में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

25. श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम’ अंजनी सैण (टिहरी गढ़वाल) के संस्थापक थे:
(A) स्वामी महेशानन्द
(B) स्वामी राम कृष्ण
(C) स्वामी श्रद्धानंद
(D) स्वामी मन्मथन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

26. ‘हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट, जौली ग्रांट’ की स्थापना की :

(A) श्रीराम शर्मा आचार्य ने
(B) डॉ. विजय धस्माना ने
(C) राम स्वामी ने
(D) स्वामी राम ने

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

27. गढ़वाल नरेशों की राजधानी रहा चाँदपुर गढ़ी नामक स्थान निम्न में से सबसे निकट है।
(A) गैरसेंण के
(B) चमोली के
(C) चम्पावत के
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

28. पंवार वंश को एक अन्य नाम से जाना जाता है
(A) श्रीवंश
(B) चंदवंश
(C) राजवंश
(D) कनकवंश

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

29. मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अधीन ‘खतरनाक स्थिति में वाहन को खड़ा करना’ दण्डनीय है:
(A) धारा-112 के अंतर्गत
(B) धारा-122 के अंतर्गत
(C) धारा-132 के अंतर्गत
(D) धारा-125 के अंतर्गत

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

30. कनेक्टिंग रॉड को पिस्टन से जोड़ा जाता है.
(A) कैप रोलर बैरिंग के द्वारा
(B) पिस्टन पिन के द्वारा
(C) रॉड कैप के द्वारा
(D) कैप बोल्ट के द्वारा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

31. तम्बाकू की लत होती है:
(A) कैफीन के कारण
(B) हिस्टामिन के कारण
(C) कोकीन के कारण
(D) निकोटीन के कारण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

32. किसी वाहन में टैकोमीटर मापन करता है:
(A) गति का
(B) त्वरण का
(C) दूरी का
(D) इंजन के आर०पी०एम० का

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

33. उत्तराखण्ड के किस शहर का पुराना नाम ग्रास्टीनगंज है?
(A) रूद्रपुर
(B) हल्द्वानी
(C) टनकपुर
(D) काशीपुर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

34. ट्यूब वाले टायर की अपेक्षा बिना ट्यूब (टयूबलेस) टायर का लाभ है/हैं :
(A) बेहतर ईंधन दक्षता
(B) फ्लैट चलने की कम संभावना
(C) वायु का धीमा रिसाव
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

35. भारत में पद्म भूषण प्राप्त करने वाले पहले पैरा-एथलीट हैं
(A) देवेन्द्र झाझरिया
(B) भाविना पटेल
(C) अवनी लखेरा
(D) मरियप्पन थान्गावेलु

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

36.100 मिली० रक्त में एल्कोहल की कौन-सी न्यूनतम मात्रा है जो पाए जाने पर बालक को मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 185 अधीन दण्डित किया जा सकता है?

(A) 30 मिलीग्राम से अधिक
(B) 120 मिलीग्राम से अधिक
(C) 80 मिलीग्राम से अधिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

37. भारत सरकार द्वारा ‘फूलों की घाटी’ को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया :
(A) 1983 ई० में
(B) 1982 ई० में
(C) 1981 ई० में
(D) 1980 ई० में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

38. ब्रेक फ्लयूड (द्रव) का मुख्य कार्य है
(A) शक्ति व बल हस्तांतरण
(B) स्नेहन
(C) शीतलन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

39. मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अधीन “ई-गाड़ी और ई-रिक्शा” से तात्पर्य है।
(A) गाड़ी या रिक्या जो डीजल से चलाया जाता है
(B) माल या यात्रियों के वाहन हेतु तीन पहियों को धारण करने वाला 4000 वॉट से अनधिक शक्ति का विशेष प्रयोजन बैटरी चालित सशक्त यान
(C) गाड़ी या रिक्षा जो पेट्रोल से चलाया जाता है
(D) गाड़ी या रिक्शा जो शारीरिक शक्ति से चलाया जाता है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

40. वाहन के टायर के नामकरण में 145/70812 में ‘R’ का आशय है
(A) रेडियल टायर का प्रकार
(B) टायर के व्यास से
(C) टायर की त्रिज्या से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer