UKSSSC सहायक लेखाकार Exam Paper 19 May 2019 (Answer Key)

UKSSSC सहायक लेखाकार Exam Paper 19 May 2019 (Answer Key)

61. प्रति अंश लाभांश ₹ 15, प्रति अंश अर्जन ₹ 50 है, अतः लाभांश भुगतान अनुपात होगा :
(A) 750%
(B) 333%
(C) 30%
(D) 65%

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

62. राजकोष बिल मूलतः होते हैं :
(A) अल्पकालिक फण्ड उधार के प्रपत्र
(B) दीर्घकालीन फण्ड उधार के प्रपत्र
(C) पूँजी बाजार का एक प्रपत्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

63. बैंक समाधान विवरण बनाया जाता है
(A) बैंक के ग्राहक द्वारा
(B) बैंक द्वारा
(C) कर अधिकारियों द्वारा
(D) अंकेक्षक द्वारा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

64. अधिक कार्यशील पूंजी प्रमाण है
(A) उन्नत साख का
(B) उत्पाद की माँग का
(C) निष्क्रिय कोषों का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. प्रति इकाई परिवर्तनशील लागत : ₹ 15, स्थायी व्यय : ₹ 1,08,000, अतः ₹ 12,000 इकाईयों के समविच्छेद बिन्दु पर विक्रय मूल्य होगा।
(A) ₹20
(B) ₹22
(C) ₹26
(D) ₹24

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

66. सुरक्षा सीमा अन्तर है :

(A) नियोजित विक्रय व नियोजित लाभ के मध्य
(B) नियोजित विक्रय व वास्तविक लाभ के मध्य
(C) वास्तविक विक्रय व सम विच्छेद विक्रय के मध्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

67. उधार क्रय की गयी स्थायी सम्पत्ति को लिखा जाता है
(A) क्रय बही में
(B) रोकड़ बही में
(C) मुख्य जर्नल में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

68. अंशदान तथा ब्याज और कर से पूर्व अर्जनों के मध्य सम्बन्ध किस उत्तोलन से स्पष्ट होता है?
(A) वित्तीय उत्तोलन
(B) परिचालन उत्तोलन
(C) मिश्रित उत्तोलन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

69. यदि लागत पर लाभ 25% है, तो विक्रय मूल्य पर लाभ होगा
(A) 20%
(B) 30%
(C) 33%
(D) 40%

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

70. दान के लिये दिया गया माल किस खाते के अंतर्गत आएगा ?
(A) विक्रय खाता
(B) कोई खाता नहीं
(C) रोकड़ खाता
(D) क्रय खाता

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

71. ₹ 7,00,000 की सम्पत्ति क्रय करने के बदले ₹ 7,50,000 के ऋणपत्र निर्गमित किये गये. इस स्थिति में ₹ 50,000 को माना जायेगा

(A) ख्याति
(B) पूँजी संचय
(C) लाभ
(D) हानि

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

72. द्वि-स्तम्भीय रोकड़ पुस्तक में अभिलेखित होता है
(A) सभी लेन-देन
(B) नकद व बैंक सम्बन्धी लेन-देन
(C) केवल नकद लेन-देन
(D) केवल उधार लेन-देन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

73. यदि वित्तीय उत्तोलन 2.14 है, तो EBIT में 6% वृद्धि होने पर कर योग्य आय में कितनी प्रतिशत वृद्धि होगी :
(A) 0.36%
(B) 12.84%
(C) 21.4%
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. विक्रय किए गए माल की लागत के ₹1,20,000 है तथा सकल हानि विक्रय का 1/4 है, विक्रय की राशि है
(A) ₹ 90,000
(B) ₹ 1,44,000
(C) ₹ 1,50,000
(D) ₹ 96,000

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

75. तरल सम्पत्तियों में कौन शामिल नहीं है :
(A) रहतिया
(B) देनदार
(C) बैंक में रोकड
(D) हाथ में रोकड

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

76. स्थायी लागत प्रति इकाई में वृद्धि होती है, जब :
(A) प्रति इकाई परिवर्तनशील लागत में वृद्धि हो
(B) प्रति इकाई परिवर्तनशील लागत में कमी हो
(C) उत्पादन की मात्रा में वृद्धि हो
(D) उत्पादन की मात्रा घटने पर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

77. वित्तीय लीवरेज का मापन होता है :
(A) ई0बी0आई0टी0 / ई0ए0टी0
(B) ई0बी0आई0टी0 / ई0बी0टी0
(C) ई0ए0आई0टी0 / ईबी0टी0
(D) सीo / ई0बी0आई0टी0

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

78. नये साझेदार द्वारा लाया गया ख्याति का भाग कहलाता है :
(A) प्रीमियम
(B) पूँजी
(C) पुनर्मूल्यांकन
(D) व्यक्तिगत पूँजी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

79. किस अवधारणानुसार व्यवसाय का स्वामी उसके लगाई गयी पूँजी के लिए लेनदार समझा जाता है ?
(A) द्वि-पहलू अवधारणा
(B) मुद्रा मापन अवधारणा
(C) व्यवसाय अस्तित्व अवधारणा
(D) लागत अवधारणा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. यदि शुद्ध लाभ ₹ 40,000 है व गैर नकदी व्यय ₹ 5,000 है तो संचालन से कोष होंगे :
(A) ₹ 40,000
(B) ₹ 35,000
(C) ₹ 45,000
(D) ₹ 50,000

Show Answer

Answer – C

Hide Answer