21. एक स्कूल की घंटी 7 बार बजने में 12 सेकन्ड का समय लगाती है। इसे 3 बार बजने में समय लगेगा :
(B) 5 सेकन्ड
(C) 6 सेकन्ड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
22. निम्न दिये गये विकल्पों में से ‘हारुल नृत्य’ की विषय-वस्तु है :
(A) बसंत ऋतु का उत्साह
(B) पांडवों के जीवन पर आधारित
(C) कृष्ण-लीला पर आधारित
(D) विवाहित कन्याओं के घर लौटने पर
Show Answer
Hide Answer
23. टी०ए०एल० मैन्यूफैक्चरिंग सॉल्यूशन्स द्वारा विकसित भारत का प्रथम औद्योगिक रोबोट है :
(A) ब्राबो
(B) ब्रेवो
(C) ब्रेव
(D) ब्रेवू
Show Answer
Hide Answer
24. भेलछड़ा प्रपात स्थित है :
(A) जनपद देहरादून में
(B) जनपद चम्पावत में
(C) जनपद चमोली में
(D) जनपद पिथौरागढ़ में
Show Answer
Hide Answer
25. हड़प्पा सभ्यता में बाजरे के दाने गुजरात के स्थलों से प्राप्त हुए थे। वे स्थल हैं :
(A) लोथल व रंगपुर
(B) कालीबंगन व लोथल
(C) नागेश्वर व रंगपुर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
26. भारत में, जी०एस०टी० पारित करने वाले राज्यों में उत्तराखण्ड का स्थान है :
(A) तीसरा
(B) चौथा
(C) पाँचवां
(D) छठा
Show Answer
Hide Answer
27. विश्व का सबसे उच्च ज्वारभाटा आता है :
(A) बंगाल की खाड़ी में
(B) फन्डी की खाड़ी में
(C) नेपल्स की खाड़ी में
(D) बिस्के की खाड़ी में
Show Answer
Hide Answer
28. फड़का नौली एवं पेटशाल के शिलाश्रय की खोज की गई :
(A) मौलाराम द्वारा
(B) डॉ० शिवानन्द नौटियाल द्वारा
(C) डॉ० यशोधर मठपाल द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
29. वर्ष 2017-18 में उत्तराखण्ड राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जी०डी०पी०) में, क्षेत्रों के योगदान का घटते क्रम में सही अनुक्रम है :
(A) प्राथमिक क्षेत्र, द्वितीयक क्षेत्र, तृतीयक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र, प्राथमिक क्षेत्र, तृतीयक क्षेत्र
(C) द्वितीयक क्षेत्र, तृतीयक क्षेत्र, प्राथमिक क्षेत्र
(D) तृतीयक क्षेत्र, द्वितीयक क्षेत्र, प्राथमिक क्षेत्र
Show Answer
Hide Answer
30. गढ़वाल व कुमाऊँ के पर्वतीय क्षेत्र में हाथ से बने कागज के प्रयोग का वर्णन किया :
(A) वाल्टन ने
(B) शेरिंग ने
(C) ट्रेल ने
(D) जॉनसन ने
Show Answer
Hide Answer
31. संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रथम नाभिकीय परीक्षण किया गया :
(A) 15 जुलाई, 1945 ई० को
(B) 14 जुलाई, 1945 ई० को
(C) 16 जुलाई, 1945 ई० को
(D) 17 जुलाई, 1945 ई० को
Show Answer
Hide Answer
32. तराई-भाभर में पटवारी और कानूनगो की नियुक्ति के नियम, सर्वप्रथम निर्धारित किये गए :
(A) 1898 ई० में
(B) 1897 ई० में
(C) 1898 ई० में
(D) 1899 ई० में
Show Answer
Hide Answer
33. 25 पैसे व 50 पैसे के 380 सिक्कों का मूल्य रु० 130 है। 50 पैसे के सिक्कों की संख्या होगी :
(A) 110
(B) 120
(C) 140
(D) 180
Show Answer
Hide Answer
34. निम्न दिये गये विकल्पों में से, ‘शक्ति पत्रिका’ का प्रकाशन किया गया :
(A) बद्री दत्त पाण्डे द्वारा
(B) मोहन जोशी द्वारा
(C) शिव प्रसाद डबराल द्वारा
(D) मौलाराम द्वारा
Show Answer
Hide Answer
35. किस द्वीप को अब ‘कलाम द्वीप’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) बैरन द्वीप
(B) नारकोन्डम द्वीप
(C) व्हीलर द्वीप
(D) माजुली द्वीप
Show Answer
Hide Answer
36. अमोघभूति शासक था :
(A) यौधेय वंश का
(B) पाल वंश का
(C) कुषाण वंश का
(D) कुणिन्द वंश का
Show Answer
Hide Answer
37. किसने कहा था ? ‘आजादी लगभग हमारी पहुँच में है। इसे कसकर पकड़ लेना है।’
(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) जवाहर लाल नेहरु
(D) शौकत अली
Show Answer
Hide Answer
38. उत्तराखण्ड पर प्रथम गोरखा आक्रमण कब हुआ ?
(A) 1803 ई० में
(B) 1800 ई० में
(C) 1793 ई० में
(D) 1791 ई० में
Show Answer
Hide Answer
39. ‘नीरु-मीरु’ कार्यक्रम का संबंध है :
(A) जल संरक्षण से
(B) भू–संरक्षण से
(C) ऊर्जा संरक्षण से
(D) वन संरक्षण से
Show Answer
Hide Answer
40. कसार देवी का मन्दिर स्थित है :
(A) नन्दा देवी चोटी पर
(B) कश्यप चोटी पर
(C) देवतोली चोटी पर
(D) सुदर्शन पर्वत पर
Show Answer
Hide Answer