81. भारत में एम०आर०टी०पी० कानून को निरस्त करने का सुझाव निम्न में से किस समिति ने दिया है ?
(A) राघवन समिति
(B) रंगराजन समिति
(C) राकेश मोहन समिति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
82. मदमहेश्वर में भगवान शिव की प्रतिमा के किस भाग की पूजा की जाती है ?
(A) बाहु
(B) मुख
(C) नाभि
(D) जटा
Show Answer
Hide Answer
83. एक निश्चित कूट में 1245 को 3 से, 3458 को 5 से और 4569 को 6 से कूटित किया जाता है, तो 5689 को कूटित किया जायेगा :
(B) 8
(C) 9
(D) 2
Show Answer
Hide Answer
84. निम्नलिखित में से ‘गढ़वाल दर्शन’ नामक पुस्तक के लेखक हैं :
(A) डॉ० यशवन्त सिंह कठोच
(B) डॉ० शिवानन्द नौटियाल
(C) डॉ० राम सिंह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
85. ई०एन०आई०ए०सी० का पूरा नाम है :
(A) इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इन्टिग्रेटर एंड कम्प्यूटर
(B) इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इन्टिग्रेटर एंड केलकुलेटर
(C) इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इन्टिग्रेटर ऑटोमेटिक कम्प्यूटर
(D) इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इन्टिग्रेटर ऑटोमेटिक केलकुलेटर
Show Answer
Hide Answer
86. चंद राज्य में नकद प्राप्त किया जाने वाला भू–कर कहलाता था :
(A) कटक
(B) चूल्ह कर
(C) मुंड कर
(D) सिरती
Show Answer
Hide Answer
87. अमेरिका के स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश सेना का कमांडर था :
(A) लार्ड कर्जन
(B) चार्ल्स कार्नवालिस
(C) लार्ड वेलेजली
(D) लार्ड रिपन
Show Answer
Hide Answer
88. 1917 ई० में अल्मोड़ा में आयोजित कुमाऊँ परिषद के पहले अधिवेशन की अध्यक्षता की गई :
(A) इन्द्रलाल साह द्वारा
(B) मोहन जोशी द्वारा
(C) जयदत्त जोशी द्वारा
(D) चन्द्रलाल साह द्वारा
Show Answer
Hide Answer
89. प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर संख्या होगी :
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16
Show Answer
Hide Answer
90. अल्मोड़ा में होम रूल आन्दोलन शुरू हुआ :
(A) 1914 ई० में
(B) 1915 ई० में
(C) 1900 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
91. मर्मागाओ पत्तन स्थित है :
(A) कोलकाता
(B) कर्नाटक
(C) मुम्बई
(D) गोवा
Show Answer
Hide Answer
92. निम्नलिखित में से, प्रख्यात गढ़वाली रचना ‘भूमियाल” रचित है :
(A) अबोध बन्धु बहुगुणा द्वारा
(B) लक्ष्मी प्रसाद पैन्यूली द्वारा
(C) गुणानन्द ‘पथिक’ द्वारा
(D) नित्यानन्द मैठाणी द्वारा
Show Answer
Hide Answer
93. ‘सौभाग्य योजना का उत्तराखण्ड में शुभारम्भ किया गया।
(A) 26 जनवरी, 2018 ई० को
(B) 25 सितम्बर, 2017 ई० को
(C) 11 अक्टूबर, 2017 ई० को
(D) 9 मार्च, 2018 ई० को
Show Answer
Hide Answer
94. जौनसार क्षेत्र में, कितने ‘सयाणा’ क्षेत्रों का एक सदर सयाणा होता है ?
(A) 6
(B) 4
(C) 8
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
95. निम्न दिये गए विकल्पों में से विषम शब्द है :
(A) इन्फ्लुएंजा
(B) स्कर्वी
(C) सूखा रोग
(D) रतौंधी
Show Answer
Hide Answer
96. प्रदीप शाह के शासन काल में गढ़वाल ने काफी समृद्धि प्राप्त की, वह सिंहासन पर बैठे :
(A) 1708 ई० में
(B) 1712 ई० में
(C) 1772 ई० में
(D) 1717 ई० में
Show Answer
Hide Answer
97. निम्न दिये गए विकल्पों में से, कौन सा एक लक्षण भारतीय गणतन्त्र के संविधान का संघीय लक्षण नहीं है :
(A) लिखित संविधान
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) राज्यपाल की नियुक्ति
(D) द्विसदनात्मक व्यवस्था
Show Answer
Hide Answer
98. पिथौरागढ़ का उत्तर-पूर्वी भूखण्ड, प्राचीनकाल में कहलाता था :
(A) सीरा राज्य
(B) काली कुमाऊँ
(C) डोटी
(D) बीसा
Show Answer
Hide Answer
99. निम्न दिये गए विकल्पों में से, नीचे दी गई श्रेणी में अगली संख्या होगी :
15, 13, 26, 28,14, 12, 24, 26,13,
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
Show Answer
Hide Answer
100. स्थानीय बोली में थारू परिवार जाना जाता है :
(A) कुन्बा
(B) रौत्युड़ा
(C) रोम्बा
(D) संग
Show Answer
Hide Answer
Bahut achha
Nice
Thank you …so much
Very very good