61. विटामिन D को जाना जाता है :
(A) रेटिनाल
(B) टोकोफेराल
(C) कॉलकैल्सिफेरॉल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
62. एल्युमीनियम फॉस्फाइड का व्यापारिक नाम है :
(A) टैमिक
(B) थिमैट
(C) सल्फास
(D) फासरिन
Show Answer
Hide Answer
63. जिपर डी0एन0ए0 होता है :
(A) दक्षिणावर्त
(B) वर्गाकार
(C) गोल
(D) वामावर्त
Show Answer
Hide Answer
64. अधिकांश पादप मृदा से नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं :
(A) नाइट्रोजन ऑक्साइड के रूप में
(B) नाइट्रेट के रूप में
(C) नाइट्रिक अम्ल के रूप में
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
65. हासिमोतो रोग किस ग्रंथि में विकार के कारण होता है?
(A) पीयूष ग्रंथि
(B) थायराइड ग्रंथि
(C) अधिवृक्क ग्रथि
(D) अग्नाशय
Show Answer
Hide Answer
66. मूंगफली का वानस्पतिक नाम है :
(A) ग्लाईसीन मैक्स
(B) डॉलीकास लॅब लॅब
(C) अरेकिस हाइपोजिआ
(D) फैसिओलस रेडिएटस
Show Answer
Hide Answer
67. मिट्टी की शक्ति निर्धारित होती है :
(A) पेनीट्रोमीटर से
(B) माइक्रोमीटर से
(C) हाइड्रोमीटर से
(D) डायनमोमीटर से
Show Answer
Hide Answer
68. निम्नलिखित में कौन सही है ?
(A) रुधि = प्लाज्मा + आर0बी0सी0 + डब्ल्यूएबी0सी0 + ब्लड प्लेटलेट्स
(B) लिम्फ = प्लाज्मा + आर0बी0सी0 + डब्ल्यूएबी0सी0
(C) प्लाज्मा = रुधिर + लिम्फोसाइट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
69. प्लाज्मिड हैं :
(A) विषाणु
(B) कवक गुणसूत्र
(C) शैवाल गुणसूत्र
(D) जीवाणु में एक्सेट्रा क्रोमोसोमल आनुवांशिक पदार्थ
Show Answer
Hide Answer
70. जहरीला लाइकेन है :
(A) लोबारिया – पल्मोनेरिया
(B) इवेरनिया – पुनास्त्री
(C) लिथेरिया – वुलपाइना
(D) रमालिया – फ्रेक्सीनिया
Show Answer
Hide Answer
71. ‘आम्रपाली आम, संक्ररित प्रजाति है :
(A) दशहरी और नीलम की
(B) चौसा और दशहरी की
(C) नीलम और चौसा की
(D) दशहरी और तोतापरी की
Show Answer
Hide Answer
72. रेटिना विकसित होती है :
(A) इपिडर्मल एक्टोडर्म से
(B) एन्डोडर्म से
(C) मीजोडर्मल मीजेनकाइम से
(D) न्यूरल एक्टोडर्म से
Show Answer
Hide Answer
73. धान की नरेन्द्र-80 वैरायटी किन इकोलॉजीकल परिस्थितियों के लिए उपयुक्त है ?
(A) रेनफेड अपलैण्ड
(B) इरिगेटेड अरली
(C) इरिगेटेड मीडियम
(D) गहरा पानी
Show Answer
Hide Answer
74. सर्पगन्धा एक औषधीय पादप, जो सम्बन्धित है :
(A) कम्पोजिटी कुल से
(B) सोलेनेसी कुल से
(C) एपोसायनेसी कुल से
(D) लिलिएसी कुल से
Show Answer
Hide Answer
75. काली मिर्च में उपस्थित एलकेलॉइड है :
(A) सरक्यूमिन
(B) पिपिरीन
(C) कैपसाएसिन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
76. वह एंजाइम जो आँसू एवं लार में उपस्थित होते हैं और जीवाणु को मार देते हैं, कहलाते हैं :
(B) लाइसोजाइम
(C) एल0डी0एच0
(D) एटी पेज
Show Answer
Hide Answer
77. मशरूम की खेती में बीज का उपयोग किए जाने को कहते हैं :
(A) कम्पोस्ट
(B) स्ट्रॉ
(C) स्पॉन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
78. डाईबैक नामक रोग होता है :
(A) कॉपर की कमी के कारण
(B) मैगनीशियम की कमी के कारण
(C) मोलिबिडिनम की कमी के कारण
(D) बोरोन की कमी के कारण
Show Answer
Hide Answer
79. आम की बीज रहित किस्म है :
(A) सिंधु
(B) रतना
(C) अल्फांसो
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
80. एक ग्राम हीमोग्लोबिन संयोग कर सकता है :
(A) 2.00 ml 02 से
(B) 1.50 ml O2 से
(C) 1.34 ml 02 से
(D) 2.50 ml O2
Show Answer
Hide Answer