51. 26 जून, 2023 को लॉन्च किया गया ‘नंदी’ पोर्टल निम्न में से किस से संबद्धित है ?
(A) तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना
(B) कृषि के अंतर्गत भूमि में वृद्धि
(C) पशु चिकित्सा दवाएँ और टीकाकरण
(D) किसानों की आय में वृद्धि
Show Answer
Hide Answer
52. अंग्रेजों और गोरखों के मध्य लगातार तनाव बना था । अन्ततः अंग्रेजों ने अपनी चार बटालियन नेपाल पर आक्रमण को भेजी। निम्नलिखित में कौन एक उनमें से किसी एक बटालियन का नेतृत्व नहीं कर रहा था ?
(A) मेजर जनरल मॉर्ले
(B) मेजर जनरल जिलेस्बी
(C) मेजर जनरल ऑक्टरलोनी
(D) मेजर जनरल हडसन
Show Answer
Hide Answer
53. निम्नलिखित में से टिहरी रियासत के किस शासक को ब्रिटिश सरकार द्वारा कम्पेनियन ऑफ इण्डिया एवं नाइट कमाण्डर की उपाधियों से विभूषि किया गया ?
(A) नरेन्द्रशाह
(B) कीर्तिशाह
(C) मानवेन्द्रशाह
(D) भवानी सिंह
Show Answer
Hide Answer
54. निम्नलिखित कथनों को पढ़े :
कथन 1 : मेगा इण्डस्ट्रियल एवं इन्वेस्टमेंट नीति, 2021 का उद्देश्य राज्य में औद्योगिकीकरण, आर्थिक विकास तथा रोजगार को बढ़ावा देना है ।
कथन 2: यह नीति 31 मार्च, 2025 तक प्रभावी रहेगी ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं।
Show Answer
Hide Answer
55. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए कूट में से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I (निर्माण) – सूची -II (अवस्थित)
a. कोट की माई – 1. टिहरी
b. स्यालदे पोखर – 2. अलमोड़ा
c. फोर्ट मोईरा – 3. बैजनाथ
d. पुराणा दरबार – 4. द्वाराहाट
कूट :
(A) a-3, b-4, c-2,d-1
(B) a-3, b-2, c-4, d-1
(C) a-4, b-1, c-2, d-3
(D) a-4, b-3, c-2, d-1
Show Answer
Hide Answer
56. उत्तराखण्ड ‘एक जिला – दो उत्पाद’ (ओ. डी. टी. पी.) योजना के अंतर्गत निम्न में से कौन दो उत्पाद, एम. एस. एम. ई. विभाग द्वारा उत्तरकाशी जनपद के लिये चयनित किये गये हैं ?
(A) बेकरी उत्पाद व मशरूम
(B) हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पाद व सुगंधित हर्बल उत्पाद
(C) ऊनी हस्तशिल्प व सेब आधारित उत्पाद
(D) हर्बल उत्पाद व लकड़ी का फर्नीचर
Show Answer
Hide Answer
57. स्नेह राणा का नाम किस खेल से सम्बंधित है ?
(A) बैडमिंटन
(B) क्रिकेट
(C) कबड्डी
(D) बॉक्सिंग
Show Answer
Hide Answer
58. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और दिए गये कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची-I (शहरों के प्रकार) – सूची-II (शहर)
a. धार्मिक केन्द्र – 1. औली, मसूरी, रानीखेत
b. पर्यटन गन्तव्य – 2. श्रीनगर, कीर्तिनगर, अल्मोड़ा
c. पूर्व शासकों की राजधानी – 3. गौचर, बागेश्वर, जौलजीबी
d. व्यापारिक मेला शहर – 4. बद्रीनाथ, ऋषिकेश, जागेश्वर
कूट :
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 1 2 3
(C) 3 4 1 2
(D) 2 3 4 1
Show Answer
Hide Answer
59. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. औद्योगिक विकास योजना अप्रैल 2017 में उत्तराखण्ड में लागू हुई ।
2. यह योजना मार्च 2027 में समाप्त होगी ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) दोनों 1 और 2 गलत हैं
Show Answer
Hide Answer
60. निम्नलिखित में से कौन-से पुरावशेष का सम्बंध श्रीनगर (गढ़वाल) से नहीं है ?
(A) केश्वरायमठ
(B) सामशाही बागन
(C) वैरागणा मन्दिर समूह
(D) कश्मीरी हाट
Show Answer
Hide Answer