UKSSSC Assistant Accountant (सहायक लेखाकार) Exam Paper 29 November 2020 : UKSSSC G.B. Pant University Assistant Accountant (सहायक लेखाकार) Exam Paper held on 29 November 2020 in Uttarakhand state available with official answer key in Hindi language.
परीक्षा :- UKSSSC G.B. Pant University Assistant Accountant Recruitment Exam 2020
पद :- Assistant Accountant (सहायक लेखाकार)
पद कोड :- 135
विभाग :- गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर
परीक्षा आयोजक :- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC)
परीक्षा तिथि एवं समय :- 29/11/2020 (प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक)
Note : प्रश्नों के उत्तर UKSSSC द्वारा 01/12/2020 जारी उत्तरकुंजी के अनुसार दर्शाये गए हैं।
UKSSSC Assistant Accountant Exam 2020
1. निम्न में से कौन-सी अशुद्धियाँ तलपट द्वारा प्रकट नहीं होती हैं ?
(A) क्षतिपूरक अशुद्धियाँ
(B) सैद्धान्तिक अशुद्धियाँ
(C) भूल सम्बन्धी अशुद्धियाँ
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
2. निम्नांकित सूचनाओं में से बेचे गये माल की लागत होगी :
प्रारम्भिक स्कन्ध ₹ 3700 क्रय ₹ 1,20,000, अन्तिम स्कन्ध ₹2,500
(A) ₹22,000
(B) ₹20,800
(C) ₹23,300
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
3. अन्तिम खातों में स्टॉक की असाधारण क्षति लिखी जाती है :
(A) केवल व्यापार खाते में
(B) केवल लाभ-हानि खाते में
(C) दोनों (A) और (B)
(D) चिट्टे में
Show Answer
Hide Answer
4. निम्नलिखित में कौन रोकड़ का स्रोत नहीं है ?
(A) ऋण पत्र का निर्गमन
(B) संचालन से कोष
(C) स्थायी सम्पत्तियों का क्रय
(D) स्थायी सम्पत्तियों की बिक्री
Show Answer
Hide Answer
5. यदि देय रॉयल्टी ₹ 18,000, लघुकार्य राशि ₹ 9,000 हो, तो न्यूनतम किराया होगा :
(A) शून्य
(B) ₹9,000
(C) ₹27,000
(D) ₹18,000
Show Answer
Hide Answer
6. किराया क्रय पद्धति में किराया क्रेता को क्या हस्तान्तरित होता है ?
(A) सम्पत्ति का अधिकार
(B) सम्पत्ति का स्वामित्व
(C) सम्पत्ति का स्वामित्व तथा अधिकार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
7. प्रत्येक मद के लिए रखा गया पृथक अभिलेख जो वित्तीय विवरण में प्रदर्शित होता है, वह कहलाता है :
(B) खाता-बही
(C) खाते का चार्ट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
8. नारायण मूर्ति द्वारा प्रवर्तक सॉफ्टवेयर कम्पनी है :
(A) इनफोसिस
(B) विप्रो
(C) सत्यम
(D) एच०सी०एल०
Show Answer
Hide Answer
9. शाखा समायोजन खाता बनाया जाता है :
(A) आश्रित शाखा के प्रधान कार्यालय द्वारा
(B) आश्रित शाखा द्वारा
(C) स्वतन्त्र शाखा के प्रधान कार्यालय द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
10. यदि लाभ लागत मूल्य का 25% है, तो विक्रय मूल्य पर लाभ होगा :
(A) 30%
(B) 20%
(C) 33 1/3%
(D) 40%
Show Answer
Hide Answer
11. निम्नलिखित में से कौन-सा रोकड़ अन्तर्वाह नहीं है ?
(A) देनदारों में कमी
(B) लेनदारों की कमी
(C) अंशों का निर्गमन
(D) स्थायी सम्पत्तियों की बिक्री
Show Answer
Hide Answer
12. यदि अंशों का हरण किया गया हो, तो अंश पूँजी खाता नाम किया जायेगा :
(A) अंशों के अंकित मूल्य से
(B) याचित अंश पूँजी से
(C) चुकता अंश पूँजी से
(D) अंश निर्गमित मूल्य से
Show Answer
Hide Answer
13. निम्नलिखित में से कौन साधनों (फण्ड) का स्रोत है ?
(A) समता अंश निर्गमन
(B) अधिमान अंश निर्गमन
(C) ऋणपत्र निर्गमन
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
14. एक कम्पनी अंकेक्षक की नियुक्ति किस धारा के अंतर्गत की जाती है ?
(A) 228
(B) 224
(C) 230(ए)
(D) 251
Show Answer
Hide Answer
15. जब्त शेयरों को पुनः जारी करने पर दी गई छूट अधिक नहीं हो सकती :
(A) जब्त शेयरों पर प्राप्त राशि
(B) पुनः जारी पूँजी का 10%
(C) प्रदत्त पूँजी का 10%
(D) जब्त शेयरों पर प्राप्त न हुई राशि
Show Answer
Hide Answer
16. जब्त किये गये अंशों के पुनः निर्गमन के पश्चात् अंश हरण खाते के शेष को हस्तान्तरित कर दिया जाता है :
(A) पूँजी संचय खाते में
(B) लाभ हानि विवरण में
(C) सामान्य संचय खाते में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
17. X लि० की Y लि० सहायक सहायक कम्पनी है। Z लि० Y लि० की सहायक कम्पनी है। X लि० Y लि० का सम्बन्ध है
(A) Z लि० X लि० की भी सहायक कम्पनी है
(B) X लि० Z लि० की सत्रधारी कम्पनी हैं लेकिन Z लि० उसकी सहायक कम्पनी नहीं है
(C) X लि० एवं Z लि० में कोई सम्बन्ध नहीं है
(D) Y लि० दोनों की सहायक कम्पनी है
Show Answer
Hide Answer
18. कोष प्रवाह विश्लेषण में प्रयुक्त ‘कोष’ शब्द का आशय है।
(A) केवल रोकड़
(B) कुल सम्पत्तियाँ
(C) चालू सम्पत्ति – चालू दायित्व
(D) सामान्य संचय
Show Answer
Hide Answer
19. ऋण की स्वीकृति देने से पहले बैंक द्वारा निम्नलिखित में से किन अनुपातों को ध्यान में रखा जाता है ?
(A) स्वामित्व अनुपात
(B) स्कन्ध आवर्त अनुपात
(C) ऋण समता अनुपात
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
20. किस प्रकार का अंकेक्षण वर्ष भर चलता है ?
(A) वार्षिक अंकेक्षण
(B) अन्तरिम अंकेक्षण
(C) पूर्ण अंकेक्षण
(D) चालू अंकेक्षण
Show Answer
Hide Answer