UKSSSC Assistant Accountant Exam 29 November 2020 (Official Answer key)

21. कम्पनी का समापन होता है :
(A) व्यापार बन्द करने से
(B) सम्पत्तियाँ बेचने से
(C) अर्तनियमों द्वारा
(D) वैधानिक अस्तित्व समाप्त होने से

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

22. question number 22
(A) परिचालन उत्तोलन
(B) वित्तीय उत्तोलन
(C) मिश्रित उत्तोलन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

23. लागत अवधारणा के अनुसार सम्पत्तियाँ हमेशा मूल्यांकित की जाती हैं :
(A) क्रय मूल्य पर
(B) बाज़ार मूल्य पर
(C) लागत मूल्य पर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

24. एक सरकारी कर्मचारी को प्राप्त उपादान (ग्रेच्युटी) की राशि होती है :
(A) पूर्णतः कर योग्य
(B) ₹5,00,000 तक कर मुक्त
(C) ₹3,50,000 तक
(D) ₹20,00,000 तक कर मुक्त कर मुक्त

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

25. स्थाई लागत प्रति इकाई में वृद्धि होती है, जब :
(A) उत्पादन की मात्रा बढ़ने पर
(B) उत्पादन की मात्रा घटने पर
(C) दोनों A और B
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

26. दोहरा लेखा प्रणाली के सिद्धांतों को प्रथम प्रकाशित कराने वाला व्यक्ति कौन था ?

(A) अल्फ्रेड मार्शल
(B) लूकास पैसियोली
(C) एफडब्ल्यू० टेलर
(D) हेनरी फेयोल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27. प्रतिफल रहित ठहराव है :
(A) वैध
(B) व्यर्थ
(C) व्यर्थनीय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

28. सामान्य संचय को आर्थिक चिट्टे के किस भाग में दिखाया जाता है ?
(A) संचय एवं अतिरेक
(B) अंश पूँजी
(C) विविध व्यय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

29. जब अंशों को जब्त किया जाता है, तो शेयर पूँजी खाते को आहरित किया जाता है :
(A) अंशों के याचित मूल्य से
(B) अंशों के निर्गमित मूल्य से
(C) अंशो के चुकता मूल्य से
(D) अंशों के बाजार मूल्य से

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

30. यदि पत्नी द्वारा दिये गए ऋण को उसकी व्यक्तिगत सम्पत्ति से दिया हुआ मान लिया जाये तो ऐसे ऋण की स्थिति समान होती है :

(A) पूर्वाधिकार लेनदार के
(B) असुरक्षित लेनदार के
(C) पूर्णतः सुरक्षित लेनदार के
(D) अशतः सुरक्षित लेनदार के

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

31. ए०डी०आर० जारी किये जाते हैं :
(A) कनाडा में
(B) चीन में
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(D) भारत में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

32. प्रारम्भिक पूँजी ₹45,000, अंतिम पूँजी ₹75,000, आहरण ₹10,000 व नवीन पूंजी ₹5,000 है। लाभ होगा
(A) ₹1,05,000
(B) ₹25.000
(C) ₹35,000
(D) ₹15.000

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

33. ह्रास काटा जाता है
(A) चालू सम्पत्तियों पर
(B) स्थायी सम्पत्तियों पर
(C) अदृश्य सम्पत्तियों पर
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

34. मानव संसाधन प्रबंध में सम्मिलित है/ हैं
(A) भर्ती
(B) चयन
(C) प्रशिक्षण
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

35. आन्तरिक लेख-परीक्षक की नियुक्ति की जाती है
(A) कम्पनी सचिन द्वारा
(B) अंशधारियों द्वारा
(C) केंद्र सरकार द्वारा
(D) संचालक मण्डल द्वारा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

36. भारतीय अनुबन्ध अधिनियम की किस धारा के अंतर्गत प्रतिफल के बिना किया गया ठहराव व्यर्थ है
(A) धारा 2(घ)
(B) धारा 10
(C) धारा 23
(D) धारा 25

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

37. भुनाये गये विपत्रों पर छुट है :
(A) आय
(B) दायित्व
(C) उपार्जित आय
(D) अग्रिम प्राप्त आय

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

38. राम को ₹500 की बिक्री की खतौनी उसके खाते में ₹50 से की गई, जिससे प्रभावित होगा :
(A) विक्रय खाता
(B) रोकड़ खाता
(C) राम का खाता
(D) लाभ एवं हानि खाता

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. पूँजी संरचना का नेट परिचालन आय सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया है?
(A) डूरण्ड
(B) हडसन
(C) गॉर्डन
(D) वॉल्टर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

40. एक भारतीय नागरिक जो गतवर्ष में रोजगार हेतु विदेश जाता है, उसे निवासी होने के लिए भारत में कम से कम ठहरना होगा:
(A) 180 दिन
(B) 90 दिन
(C) 60 दिन
(D) 182 दिन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer