UKSSSC Assistant Accountant Exam 29 November 2020 (Official Answer key)

81. लागत लेखांकन भाग है :
(A) प्रबन्धकीय लेखांकन का
(B) वित्तीय लेखांकन का
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

82. जब ठेका 50% पूर्ण है, तो सामान्यतः लाभ की निम्नलिखित रकम क्रेडिट की जाती है :
(A) अर्जित लाभ का दो तिहाई
(B) अनुमानित लाभ का 50%
(C) अनुमानित लाभ की पूर्ण रकम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

83. कौन पूँजी संरचना विश्लेषण की तकनीक नहीं है ?
(A) समता पर व्यापार
(B) पूँजी दन्तिकरण
(C) पूँजी की लागत
(D) पूँजीगत बजटन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

84. कम्पनी अधिनियम 2013 के अनुसार, अग्रिम याचना पर अधिकतम ब्याज की दर देय होगी :
(A) 5%
(B) 10%
(C) 15%
(D) 12%

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

85. त्वरित अनुपात क्या होगा ? यदि चालू अनुपात=3:1, रहतियाँ =₹ 30000 कुल चालू दायित्व-₹ 60000
(A) 3:1
(B) 2:2
(C) 2.5:1
(D) 1:2.5

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

86. यदि एक ही लेखा वर्ष में कुल सम्पत्तियों में ₹ 1,50,000 व कुल दायित्वों में ₹ 60,000 की वृद्धि हो, तो उस लेखा वर्ष में पूँजी :

(A) ₹ 90,000 से बढ़ जायेगी
(B) ₹ 90,000 से घट जायेगी
(C) ₹ 60,000 से घट जायेगी
(D) ₹ 60,000 से बढ़ जायेगी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

87. अन्तिम स्कन्ध की राशि ज्ञात करने के लिए कौन-सा खाता बनाया जाता है ?
(A) मुख्य कार्यालय खाता
(B) शाखा खाता
(C) स्मरण स्कन्ध खाता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

88. एक व्यापारी ने निम्न व्यवहार किये। इनके विक्रय बही का योग होगा :
(i) गुप्ता को माल बेचा =₹4,000
(ii) श्याम को नकद माल बेचा =₹5,000
(iii) मोहन को उधार माल बेचा = ₹7,000
(A) ₹12,000
(B) ₹16,000
(C) ₹11,000
(D) ₹9,000

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

89. अंश हरण (जब्त) खाते के शेष को चिट्टे में प्रदर्शित किया जाता है :
(A) चालू दायित्व एवं प्रावधान मद के अंतर्गत
(B) आरक्षित ऋण के अंतर्गत
(C) अंश पूँजी खाता के अंतर्गत
(D) संचय एवं अधिशेष मद के अंतर्गत

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

90. निम्नलिखित अनुपातों में से कौन अनुपात अच्छी स्थिति को प्रदर्शित करता है, यदि वह नीचा हो ?
(A) संचालन से लाभ अनुपात
(B) संचालन अनुपात
(C) स्थायी सम्पत्ति आर्वत अनुपात
(D) चालू अनुपात

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

91. निम्न में से किसके द्वारा भारत में सबसे पहले आयकर लगाया गया ?
(A) सर ल्यूकस पेसिओलो
(B) सर जेम्स
(C) सर न्यूटन
(D) सर जेम्स विल्सन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

92. ज्ञापन संयुक्त उद्यम लेखा है :
(A) नाममात्र खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) व्यक्तिगत खाता
(D) संयुक्त खाता

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

93. एक कम्पनी का समापन होना और इसे ऐसी दूसरी कम्पनी को बेचना जिसका निर्माण इसे क्रय करने के लिए ही किया गया हो, कहलाता है :
(A) वाह्य पुनर्निर्माण
(B) संविलयन
(C) एकीकरण
(D) आन्तरिक पुनर्निर्माण

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

94. स्थायी लागत प्रति इकाई में वृद्धि होती है, जब :
(A) परिवर्तनशील लागत प्रति इकाई बढ़
(B) परिवर्तनशील लागत प्रति इकाई घट
(C) उत्पादन की मात्रा घटे
(D) उत्पादन की मात्रा बढे

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

95. तलपट के न मिलने की राशि को अस्थाई रूप से रखा जाता है
(A) स्टॉक खाते में
(B) देनदार खाते में
(C) उचन्त खाते में
(D) लेनदार खाते में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

96. ऊँचा ऋण समता अनुपात question number 96 परिणाम में होता है
(A) निम्न वित्तीय जोखिम
(B) उच्च स्तरीय संचालन जोखिम
(C) उच्च स्तरीय प्रति अंश आय (ई०पी०एस०)
(D) उच्च स्तरीय वित्तीय जोखिम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

97. लेखांकन की रूढ़िवादिता की अवधारणा के अनुसार व्यापारिक स्कन्ध का मूल्यांकन किया जाता है :
(A) बाजार मूल्य पर
(B) लागत मूल्य पर
(C) लागत अथवा बाजार मूल्य दोनों में जो अधिक हो
(D) लागत अथवा बाजार मूल्य दोनों में जो कम हो

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

98. प्रधान कार्यालय द्वारा शाखा को माल भेजा गया, किंतु शाखा द्वारा खाते बंद करने की तिथि तक यह प्राप्त नहीं किया जा सका। ऐसी परिस्थितियों में प्रधान कार्यालय क्रेडिट करेगा :
(A) मार्ग में माल खाता
(B) व्यापार खाता
(C) शाखा खाता
(D) शाखा को माल भेजने का खाता

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

99. पट्टाधारी द्वारा देय अधिकार शुल्क को आहरित किया जाता है :
(A) भू-स्वामी के खाते में
(B) अधिकार शुल्क खाते में
(C) लाभ-हानि खाते में ।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

100. व्यापारिक खाता के नाम पक्ष के व्ययों को कहते हैं :
(A) स्थापना व्यय
(B) विक्रय व्यय
(C) उत्पादक व्यय
(D) क्रय सम्बन्धी व्यय

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

UKSSSC द्वारा 01/12/2020 जारी आधिकारिक उत्तरकुंजी (Official Answer key)

UKSSSC Assistant Accountant Exam 29 November 2020 (Official Answer key)

2 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.