UKSSSC Assistant Review Officer Exam Paper 2016 - Paper 1

UKSSSC Assistant Review Officer Exam Paper 2016 – Paper 1

21. ‘बीज बचाओ आन्दोलन’ के प्रवर्तक के रूप में किसको जाना जाता है ?
(A) विजय जड़धारी
(B) शमशेर सिंह विष्ट
(C) कृपाल सिंह
(D) कुंवर सिंह नेगी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

22. भारतीय सुदूर सम्वेदन संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) नैनीताल
(B) उत्तरकाशी
(C) देहरादून
(D) अल्मोड़ा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

23. “मैन ईटर लेपर्ड ऑफ रूद्रप्रयाग” पुस्तक के लेखक हैं
(A) डॉ0 राकेश काला
(B) डॉo शिव प्रसाद डबराल
(C) रमेश बेदी
(D) जिम कार्बेट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

24. जागर निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है –
(A) शिव – पार्वती से
(B) क्षेत्रीय देवी देवताओं से
(C) विष्णु – लक्ष्मी से
(D) राम – सीता से

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

25. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान देहरादून, पौड़ी एवं हरिद्वार में विस्तृत है ?
(A) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(B) गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान
(C) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
(D) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

26. ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित कोडियाला किस खेल हेतु प्रसिद्ध है ?

(A) रिवर राफ्टिंग
(B) नौकायन
(C) स्कीइंग
(D) माउण्टेनियरिंग

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

27. निम्न में से किस क्षेत्र में फूलों की घाटी स्थित है ?
(A) ट्रांस हिमालय
(B) महान हिमालय
(C) मध्य हिमालय
(D) शिवालिका तथा दून

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

28. निम्न में किसने अंग्रेजों के विरोध में काली कुमाऊँ क्षेत्र में क्रांतिवीर नामक संगठन बनाया ?
(A) कालू महरा
(B) मालू महरा
(C) लालू गहरा
(D) तालू महरा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

29. कत्यूरी राजवंश का संस्थापक कौन था ?
(A) निम्बर देव
(B) सुभिक्ष राज देव
(C) लखन पाल देव
(D) वसंत देव

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

30. निम्न में उत्तराखण्ड प्रदेश की कौन सी पर्वत श्रेणी सबसे ऊँची है ?
(A) त्रिशूल
(B) दूनागिरी
(C) नन्दा देवी
(D) कामेट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

31. ‘सुस्वा’ किसकी सहायक नदी है ?
(A) घाघरा
(B) सोंग नदी
(C) गंगा
(D) रामगंगा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

32. गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है ?
(A) टिहरी
(B) देहरादून
(C) हरिद्वार
(D) ऊधमसिंह नगर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

33. ‘पहाड़ चोर’ उपन्यास का लेखक कौन है ?
(A) विद्यासागर नौटियाल
(B) हिमांशु जोशी
(C) सुभाष पंत
(D) शेखर जोशी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

34. भारत का प्रथम ‘वन महाविद्यालय’ 1878 में स्थापित हुआ था –
(A) एफ0आर0आई0 देहरादून
(B) पन्तनगर
(C) एफ0टी0आई0 देहरादून
(D) एफ0आर0आई0 केरल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

35. उत्तराखण्ड का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला कौन सा है?
(A) पौड़ी
(B) चमोली
(C) देहरादून
(D) उत्तरकाशी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. डॉ0 सम्पूर्णानन्द खुली जेल निम्न में से कौन से स्थान पर स्थित है ?
(A) अल्मोड़ा
(B) श्रीनगर
(C) सितारगंज
(D) नैनीताल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

37. राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी कहाँ स्थित है ?
(A) नरेन्द्रनगर
(B) देहरादून
(C) रूढ़की
(D) मसूरी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

38. सिडकुल का क्या तात्पर्य है ?
(A) राज्य औद्योगिक विकास परिषद लि0
(B) राज्य औद्योगिक विकास निगम लि0
(C) राज्य भूमिकारूप व्यवस्था विकास निगम लि0
(D) राज्य भूमिकारूप व्यवस्था विकास परिषद लि0

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

39. समस्त मध्य हिमालय में प्रथम ऐतिहासिक राजवंश था ?
(A) कत्यूरी
(B) कुणिन्द
(C) चंद
(D) पंवार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

40. उत्तराखण्ड में प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी किसे माना जाता है ?
(A) हरिप्रसाद टमटा
(B) कालू माहरा
(C) बलदेव सिंह आर्य
(D) राम सिंह धोनी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.