81. कांच के गिलास में पड़ी हुई पेंसिल टेढ़ी दिखायी देती है। इसका कारण है –
(A) संचारण
(B) परावर्तन
(C) अपवर्तन
(D) अतिक्रमण
Show Answer
Hide Answer
82. निम्न में से कौन-सा जैव निम्नकरणीय है ?
(A) कागज
(B) डी0डी0टी0
(C) एल्युमीनियम
(D) प्लास्टिक
Show Answer
Hide Answer
83. “अमलगम” में निम्न में एक धातु अवश्य होती है –
(A) सोना
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) पारा
Show Answer
Hide Answer
84. पृथ्वी पर पलायन वेग का मान है –
(A) 9.8 m/sec2
(B) 11.2 km/sec
(C) 11.2 m/sec2
(D) 9.8 km/sec
Show Answer
Hide Answer
85. वाष्पोत्सर्जन मापी यन्त्र है –
(A) पोटोमीटर
(B) फ्रेस्कोमीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
86. केसर मसाला बनाने में पौधे का कौन सा भाग काम में आता है ?
(A) कली
(B) तना
(C) पंखुड़ी
(D) वर्तिकाग्र
Show Answer
Hide Answer
87. चिकनगुनिया वायरस से होने वाली बीमारी है, जो निम्न में किसके द्वारा फैलती है –
(A) नर एनापलीज
(B) मादा क्यूलेक्स
(C) नर एडीस
(D) मादा एडीस
Show Answer
Hide Answer
88. प्रकाश संश्लेषण के लिये कौन सी गैस आवश्यक है ?
(A) O2
(B) CO
(C) N2
(D) CO2
Show Answer
Hide Answer
89. दी गई श्रृंखला पूरी करें –
5, 9, 7, 11, 9, ?
(A) 10
(B) 7
(C) 13
(D) 19
Show Answer
Hide Answer
90. बी.टी. बैंगन हैं –
(A) बैंगन की एक नई किस्म
(B) आनुवांशिकी रूप से परिवर्तित बैंगन
(C) बैंगन की एक जंगली किस्म
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
91. यदि ‘SEASON का कोड 5 तथा ‘FAVOURITE का कोड 8 है, तो TRAIN’ का कोड क्या है ?
(A) 7
(B) 6
(C) 4
(D) 8
Show Answer
Hide Answer
92. यदि A का अर्थ ×, B का अर्थ ÷, C का अर्थ +, D का अर्थ -, हो, तो 300A100C25D5B1 का मान ज्ञात करें –
(B) 3025
(C) 30025
(D) 3020
Show Answer
Hide Answer
93. दी गई श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात करें –
0, 6, 24, 60, ?
(A) 48
(B) 120
(C) 180
(D) 84
Show Answer
Hide Answer
94. यदि 1+3=7, 2+4=10, 3+5=13, तो 4+6= ?
(A) 16
(B) 15
(C) 23
(D) 19
Show Answer
Hide Answer
95. यदि ‘TALENT’ को ‘LATENT’ लिखा जाए तो ‘EXOTIC’ को उस कोड में कैसे लिख सकते हैं ?
(A) OXOTIC
(B) TEXTIC
(C) OXETIC
(D) EXOTIC
Show Answer
Hide Answer
96. दी गई श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात करें –
11, 16, 26, 46, ?
(A) 94
(B) 58
(C) 68
(D) 86
Show Answer
Hide Answer
97. “गेल्वेनाइजेशन की प्रक्रिया से किस धातु का प्रयोग कर लोहे को जंक से बचाया जाता है –
(A) जस्ता
(B) कैल्शियम
(C) मैग्नीशियम
(D) एल्यूमिनियम
Show Answer
Hide Answer
98. बिजली के बल्ब में कौन सी गैस भरी जाती है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) आर्गन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन मोनो ऑक्साइड
Show Answer
Hide Answer
99. घरेलू एल0पी0जी0 में मुख्य गैस कौन सी होती है ?
(A) मीथेन
(B) ईथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन
Show Answer
Hide Answer
100. बच्चे के लिए माँ का दूध आवश्यक होता है, क्योंकि इसमें –
(A) शर्करा होती है।
(B) एन्टीबॉडीज होते हैं।
(C) एन्टीजेन होते हैं।
(D) वसा होता है।
Show Answer
Hide Answer