UKSSSC Assistant Sports Teacher & Assistant Sports Instructor Provisional Merit List for Document Verification :
आयोग द्वारा विज्ञापित पद नाम सहायक खेल प्रशिक्षक पदकोड–(105) तथा सहायक खेल अध्यापक (पदकोड-106)की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 20.05.2018 को आयोजित की गई थी। अंको की श्रेष्ठता के आधार पर औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित की जा रही है। श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन निम्नानुसार किया जायेगा।
अभिलेख सत्यापन की निर्धारित तिथि | सम्बन्धित पदनाम/खेल |
---|---|
04.04.2019 | स0प्रशिक्षक (फुटबॉल, हॉकी, बाक्सिंग, किकेट,एथलेटिक्स, बैटमिन्टन, ताईक्वांडों, हैंडबॉल, टेबल टेनिस,), सहायक खेल अध्यापक (फुटबॉल, बाक्सिंग) |
05.04.2019 | स0प्रशिक्षक (बॉलीबॉल, तैराकी, जूडो, कबड्डी, बास्केटबॉल, कुश्ती, लॉन-टेनिस, भारत्तोलन, तीरंदाजी |
Uttarakhand Assistant Sports Teacher & Assistant Sports Instructor Provisional Merit List for Document Verification
औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाणपत्र व अनुभव प्रमाणपत्र की दो-दो स्व प्रमाणित प्रतियो सहित अभिलेख सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि को प्रातः 10 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
Provisional Merit List for Document Verification | Download |
UKSSSC Official Website | www.sssc.uk.gov.in |