UKSSSC GB Pant University सहायक लेखाकार भर्ती 2019: UKSSSC GB Pant University सहायक लेखाकार (Assistant accountant) 93 पदों पर भर्ती 2019. UKSSSC द्वारा गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पन्तनगर में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत सहायक लेखाकार के रिक्त 93 (80 पद सीधी भर्ती तथा 13 पद बैकलॉग) पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 15 दिसम्बर, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Table of Contents
UKSSSC GB Pant University सहायक लेखाकार (Assistant accountant) भर्ती 2019
महत्वपूर्ण तिथियां
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि: 25.10.2019
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि: 31.10.2019
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि: 15.12.2019
परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि: 17.12.2019
लिखित परीक्षा का अनुमानित समय: जनवरी, 2020
वेतनमान
5200-20200 ग्रेड वेतन-2800 (29200–92300, लेवल-5 सातवें वेतनमान के अनुसार)
पद का स्वरूप
अराजपत्रित/स्थायी/अंशदायी पेंशनयुक्त।
शैक्षिक अर्हता
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक अथवा बी0बी0ए0 (Bachelor in Business Administration) अथवा पोस्ट ग्रेजुएट इन एकाउन्टेंसी।
- हिन्दी टंकण में 4000 की-डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति।
परीक्षा शुल्क
- अनारक्षित/ उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: 300 रुपये
- उत्तराखंड अनुसूचित जाति/ जनजाति/ दिव्यांग: 150 रुपये
महत्वपूर्ण लिंक
विज्ञप्ति: डाउनलोड करें।
आवेदन करे: https://uksssconline.in/RPS/Home.aspx
UKSSSC वेबसाइट: http://sssc.uk.gov.in
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |