UKSSSC समूह ‘ग’ (Group C) के अन्तर्गत कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) Junior Engineer (Civil) के रिक्त 121 पदों पर सीधी भर्ती 2020: UKSSSC (उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) द्वारा उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) के रिक्त 121 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 02.04.2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में विज्ञापन संख्या: 18/उ0अ0से0च0आ0/2019 दिनांक 09.07.2019 द्वारा विज्ञापित कनिष्ठ अभियन्ता(सिविल) के 100 पदों हेतु आवेदन किया गया है, उन्हें इन पदों हेतु नये सिरे से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा तथा नये सिरे से परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा।
Table of Contents
UKSSSC समूह ‘ग’ के अन्तर्गत कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) Junior Engineer (Civil) भर्ती 2020
उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के अन्तर्गत कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) के 121 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन।
Latest Update – 10 June 2020
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- विज्ञापन प्रकाशन की तिथि: 28-02-2020
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि: 03-03-2020
- ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि: 29-06-2020 (नयीं तिथि)
- परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि: 29-06-2020
- लिखित परीक्षा का अनुमानित समय माह जून: 2020
आयोग द्वारा OTR (One Time Registration) को अनिवार्य कर दिया गया है, जिन अभ्यर्थियों द्वारा OTR प्रोफाइल नही भरे गये हैं, उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR भरना अनिवार्य है।
विज्ञापन संख्याः 18/उ0अ0से0च0आ0/2019 दिनांक 09 जुलाई 2019 के द्वारा कनिष्ठ अभियन्ता सिविल के 100 पद विज्ञापित किये गये हैं। वर्तमान विज्ञापन में आरक्षण तथा अन्य परिवर्तन होने के कारण यह आवेदन पत्र सभी अभ्यर्थियों को भरना अनिवार्य है। पूर्व विज्ञापन दिनांक 09 जुलाई 2019 तथा इस विज्ञापन की एक संयुक्त परीक्षा आयोग द्वारा भविष्य में आयोजित की जायेगी।
*अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने से पूर्व विज्ञप्ति के अन्त में दिए गए निर्देशों को भलीभॉति अवश्य पढ़ लें।
पदनाम :- कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल)
पद कोड :- 532/214/24/2020
कुल पद :- 121
(i) रिक्तियों का विवरण एवं क्षैतिज आरक्षण की स्थिति :
(ii) वेतनमान :- रू0 44,900-रू0 1,42,400 (लेवल-07)
(iii) पद का स्वरूप :- अराजपत्रित, स्थायी एवं अंशदायी पेंशनयुक्त।
(iv) शैक्षिक अर्हता:
- अनिवार्य अर्हता:- किसी मान्यता प्राप्त संस्था या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया सिविल इंजीनियरिंग में 03 वर्षीय डिप्लोमा।
- अधिमानः- लिखित परीक्षा में समान अंक प्राप्त करने पर आयु में ज्येष्ठ अभ्यर्थी को चयन सूची में ऊपर रखा जायेगा।
(v) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम:
चयन के लिए 100 अंकों की 02 घन्टे की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice)की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें पद की न्यूनतम अर्हता अर्थात सिविल इंजीनियरिंग में 03 वर्षीय डिप्लोमा से सम्बन्धित विषयों पर आधारित प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित किया गया है।
लिखित प्रतियोगी परीक्षा
- सामान्य व ओ०बी०सी० श्रेणी के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य हैं, अन्यथा वे लिखित परीक्षा में अनर्ह माने जायेंगे।
- लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र मूल्यांकन में प्रत्येक सही उत्तर का 1 अंक व प्रत्येक गलत उत्तर हेतु 1/4 ऋणात्मक अंक दिया जायेगा।
आयु
आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2019 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2019 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए तथा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
परीक्षा शुल्क
- अनारक्षित (सामान्य)/उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग – रू0 300/- मात्र
- उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति (एस०सी०) – रू0 150/- मात्र
- उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति (एस0टी0) – रू0 150/- मात्र
- उत्तराखण्ड दिव्यांग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – रू0 150/- मात्र
महत्वपूर्ण लिंक
- UKSSSC समूह ग (Group C) Previous year solved paper – Click Here
- OTR (One Time Registration) के लिए — क्लिक करें
- विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए — क्लिक करें / 2nd Link
- UKSSSC Official website — http://sssc.uk.gov.in
अधिक जानकारी के लिए पूर्ण विज्ञप्ति पढ़ें। उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति संख्या – 24/उ०अ०से०च०आ०/2020 पर आधारित है।
Last Update – 23 March 2020
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |