UKSSSC Kanisth Sahayak Exam 19 January 2025 (Answer Key): UKSSSC Kanisth Sahayak exam paper 19 January 2025 with Answer key available here, this exam paper conducted from 10 AM to 12 PM at various exam centers of Uttarakhand state. Check out the official answer key here.
Exam Name : UKSSSC Kanisth Sahayak / Data Entry Operator Exam 2025
Exam for Post : कनिष्ठ सहायक / डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं इंटरमीडिएट स्तरीय पद (Junior Assistant/Data Entry Operator and Intermediate Level Posts)
Exam Date : 19/01/2025
Exam Time : 11 AM to 1 PM
Total Question : 100
Paper Set : Set D
UKSSSC Kanisth Sahayak Exam Paper – 19/01/2025 (Official Answer Key)
Sate Related General Knowledge
1. निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
कथन I : हिमरेखा को उस ऊँचाई के रूप में परिभाषित किया जाता है जिसके बाद भूमि स्थाई रूप से बर्फ से ढकी रहती है ।
कथन II : बुग्याल वृक्ष पंक्ति एवं हिम रेखा के बीच उगते है ।
(A) केवल कथन I
(B) केवल कथन II
(C) कथन I और II दोनों
(D) न कथन I और न कथन II
Show Answer
Hide Answer
2. उत्तराखण्ड आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार वर्ष 2021-22 में उत्तराखण्ड के जिलों का सकल जिला घरेलू उत्पाद का सही घटता क्रम क्या है ?
(A) हरिद्वार – नैनीताल – ऊ. सि. नगर – देहरादून
(B) ऊ. सि. नगर – देहरादून – हरिद्वार – नैनीताल
(C) हरिद्वार – ऊ. सि. नगर – देहरादून – नैनीताल
(D) ऊ. सि. नगर – हरिद्वार – देहरादून – नैनीताल
Show Answer
Hide Answer
3. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये
सूची-I सूची – II
a. तान्या कोटनाला – 1. द ऐपण प्रोजेक्ट
b. शशि बहुगुणा – 2. वैली कल्चर इंडिया
c. मीनाक्षी खाती – 3. भुली डिज़ाइन स्टूडियो
d. शिखा प्रकाश – 4. नमकवाली ब्रांड
a b c d
(A) 4 3 2 1
(B) 3 4 1 2
(C) 1 2 3 4
(D) 2 1 3 4
Show Answer
Hide Answer
4. निम्नलिखित में से कौन पांडुकेश्वर ताम्र लेखों के लिप्यंतरण से जुड़ा है ?
(A) वी. एस. वाकंकर
(B) मधुकर केशव धवलीकर
(C) राजेन्द्रलाल मित्रा
(D) नयनजोत लाहिरी
Show Answer
Hide Answer
5. निम्न में से कौन-सा उत्तराखण्ड का सबसे बडा बुग्याल है ?
(A) बेदिनी
(B) दयारा
(C) कुशकल्याण
(D) दूधातोली
Show Answer
Hide Answer
6. उजेली या अनेरी होली त्योहार किस जनजातीय समुदाय से सम्बंधित है ?
(A) थारु
(C) जौनसारी
(B) भोटिया
(D) सन्थाल
Show Answer
Hide Answer
7. निम्न में कुमाऊँ क्षेत्र से सम्बन्धित नृत्य-गीत है
(A) रासों
(B) हारूल
(C) छपेली
(D) छोपती
Show Answer
Hide Answer
8. नीचे दो वक्तव्य दिये गये है, एक को कथन (A) एवं दूसरे को कारण (R) कहा गया है, नीचे दिये गये कूट की मदद से उत्तर दीजिये ।
कथन (A) : खतलिंग ग्लेशियर भिलंगना नदी का स्रोत है ।
कारण (R) : यह ग्लेशियर टिहरी जिले में केदारनाथ से 10 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है ।
(A) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(B) (R) सही है परन्तु (A) गलत है
(C) (A) और (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(D) दोनों गलत है।
Show Answer
Hide Answer
9. हाल ही में उत्तराखण्ड में निम्नलिखित में से किस स्थान पर पहले RuTAG स्मार्ट विलेज सेंटर का उद्घाटन किया गया ?
(A) सरमोली
(B) खूँट
(C) डाकुरा
(D) दागुरा
Show Answer
Hide Answer
10. नदियों को उनके उद्गम से सुमेलित कीजिए ।
कॉलम – A कॉलम – B
1. भिल्लंगना a. दूधातोली
2. मंदाकिनी b. देवताल
3. सरस्वती c. केदारनाथ
4. अलकनंदा d. खतलिंग
5. रामगंगा e. सतोपथ
1 2 3 4 5
(A) b c e a d
(B) d c b e a
(C) d c e a b
(D) a c b e d
Show Answer
Hide Answer