UKSSSC LT Assistant Teacher Exam 18 August 2024 (Answer Key)

UKSSSC LT Assistant Teacher Exam 18 August 2024 (Answer Key)

UKSSSC LT Assistant Teacher Exam 18 August 2024 (Official Answer Key): UKSSSC LT Assistant Teacher exam paper 18 August 2024 with Answer key available here, this exam paper conducted from 10 AM to 12 PM at various exam centers of Uttarakhand state. This UKSSSC LT Assistant Teacher question paper 2024 is also important to check for the preparation of the upcoming exams.

Exam Name : UKSSSC LT Assistant Teacher Exam 2024
Exam for Post : LT Assistant Teacher
Exam Organiser : UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)
Exam Date : 18/08/2024
Exam Time : 10 AM to 12 PM
Total Question : 100
Paper Set : Set B
Download UKSSSC LT Assistant Teacher Exam Official Answer Key.

UKSSSC LT Assistant Teacher Exam Paper – 18/08/2024 (Official Answer Key)

Part – 1 (A)
Academic Aptitude

1. ‘शिक्षा के अधिकार’ अधिनियम के अनुसार, घर पर शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है।
(A) शैक्षिक रूप से प्रतिभावान बच्चे को
(B) सृजनात्मक क्षमता से युक्त बच्चे को
(C) दूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले बच्चे को
(D) बहुविकलांगता या गंभीर विकलांगता से युक्त बच्चे को

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची-II
a. ज्ञानात्मक शिक्षण सिद्धान्त 1. पोलियो और डंकर
b. अन्वेषण व्यूह रचना 2. हार्वर्ड विश्वविद्यालय
c. टोली शिक्षण 3. डेनियल डेविस
d. कम्प्यूटर आधारित शिक्षण प्रतिमान 4. एन. एल. गेज
कूट :
       a, b, c, d
(A) 4, 3, 1, 2
(B) 3, 4, 1, 2
(C) 3, 1, 4, 2
(D) 4, 1, 2, 3

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

3. आर्थिक विकास के संदर्भ में, निम्नलिखित में से “शिक्षा” क्या नहीं है ?
(A) प्रत्यक्ष प्रतिफल
(B) मौद्रिक निवेश
(C) अप्रत्यक्ष प्रतिफल
(D) मानव संसाधन विकास

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

4. ‘लिंग’ के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) लिंग एक सामाजिक संरचना है।
(B) लिंग एक जैविक संरचना है।
(C) लिंग एक चर है जो समय एवं संस्कृति के आधार पर बदलता रहता है।
(D) पाककला एवं बाक्सिंग क्रिया कलापों का लिंग से घनिष्ठ सम्बन्ध है

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

5. ‘अनुभव शंकु प्रतिमान’ किससे सम्बन्धित है ?
(A) एडगर डेल
(B) हरबार्ट
(C) मौरीसन
(D) ब्रूस तथा वील

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

6. निम्न में से कौन-से कथन समाजवाद की विशेषता नहीं है ?
a. समाजवाद व्यक्ति की पृथक सत्ता नहीं मानता ।
b. समाजवाद व्यक्ति को समाज का एक अंग मानता है ।
c. समाजवाद पूंजीवाद का समर्थन करता है ।
d. समाजवाद में प्रतियोगिता का महत्वपूर्ण स्थान है ।
उपरोक्त कथनों के आधार पर निम्न में से सही विकल्प चुनिए ।
(A) a तथा b
(B) b तथा c
(C) c तथा d
(D) a तथा d

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

7. भारत की 22 सरकारी भाषाओं में से कौन-सी एक शास्त्रीय भाषा के रूप में पहचानी जाती है ?
(A) संस्कृत, उर्दू एवं हिन्दी
(B) संस्कृत, तमिल एवं कन्नड़
(C) संस्कृत, मणिपुरी एवं पंजाबी
(D) मराठी, संस्कृत एवं उड़िया

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

8. निम्नलिखित में से कौन-सा आयाम गिलफोर्ड का त्रिविमीय मॉडल का आयाम नहीं है ?
(A) संक्रिया
(B) विषय-वस्तु
(C) उत्पादन
(D) शाब्दिक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

9. सरकार द्वारा आश्रम विद्यालयों की स्थापना निम्नलिखित में से किस श्रेणी के बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु की गयी है ?
(A) अनुसूचित जाति
(B) अनुसूचित जनजाति
(C) ग्रामीण जनसंख्या
(D) अल्पसंख्यकों

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

10. एक अधिगम अक्षमता से युक्त विद्यार्थी आपकी कक्षा में निष्क्रिय है, आप क्या करेंगे ?
(A) आपका व्याख्यान सुनने के लिए उसे डाँटेंगे
(B) उसे नजरअंदाज करेंगे
(C) अपने व्याख्यान को छोटे-छोटे पदों में विभाजित करके सरल बनाएँगे
(D) उसे विशिष्ट विद्यार्थियों के विद्यालयों में प्रवेश लेने की सलाह देंगे

Show Answer

Answer – C

Hide Answer