UKSSSC Secretariat Guard Exam 26/09/2021 (Answer Key)

21. मंत्री परिषद उत्तरदायी है:
(A) सर्वोच्च न्यायालय के प्रति
(B) लोक सभा के प्रति
(C) राष्ट्रपति के प्रति
(D) राज्य सभा के प्रति

Show Answer


Answer – B

Hide Answer


22. पाँच दोस्त P, Q, R, S एवं T उत्तर दिशा की ओर मुँह करके एक पंक्ति में बैठे हैं। यहाँ S, T एवं Q के बीच में है एवं Q, R के तुरंत बायीं ओर है। P, T के एकदम बायीं ओर है। बीच में कौन बैठा है?
(A) S
(B) T
(C) R
(D) Q

Show Answer


Answer – A

Hide Answer


23. उत्तराखण्ड में महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण कब दिया गया ?
(A) 25 मार्च, 2010 ई० को
(B) 20 मार्च 2009 ई० को
(C) 12 मार्च 2008 ई0 को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer


Answer – C

Hide Answer


24. चीनी यात्री फा-हियान ने गोविषाण (काशीपुर) की यात्रा किस वर्ष की?
(A) 846 ई० में
(B) 636 ई० में
(C) 626 ई० में
(D) 537 ई० में

Show Answer


Answer – B

Hide Answer


25. किस त्योहार को श्री पंचमी’ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) बसन्त पंचमी
(B) ऋषि पंचमी
(C) नाग पंचमी
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer


Answer – A

Hide Answer


26. ‘मध्य हिमालय का पुरातत्व’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) डॉ० यशवन्त सिंह कठौच
(B) डॉ० शेखर पाठक
(C) एन०एस० थापा
(D) डॉ. गोधर मठपाल

Show Answer


Answer – A

Hide Answer


27. प्रसिद्ध चन्द्रबदनी मन्दिर किस पर्वत पर स्थित हैं ?
(A) चित्रकूट
(B) चन्द्रानम
(C) चन्द्रकूट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer


Answer – C

Hide Answer


28. भारत में हरित क्रांति के जनक कौन हैं ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) एम०एस० स्वामीनाथन
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) टी० बालकृष्णन

Show Answer


Answer – B

Hide Answer


29. उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध ‘हाथी पर्वत’ या ‘ऐलीफेंट पीक’ किस स्थान पर स्थित है ?
(A) चमोली जिले में
(B) टिहरी गढ़वाल जिले में
(C) बागेश्वर जिले में
(D) उत्तरकाशी जिले में

Show Answer


Answer – A

Hide Answer


30. भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?
(A) भाग – II
(B) भाग – IV
(C) भाग – I
(D) भाग – III

Show Answer


Answer – D

Hide Answer


31. आजाद हिन्द फौज में ‘नेहरु ब्रिगेड’ की ‘बी’ कम्पनी का कमाण्डर किसे नियुक्त किया गया था?
(A) ज्ञान सिंह बिष्ट को
(B) महेन्द्र सिंह बागड़ी को
(C) पितृ शरण रतूड़ी को
(D) जनरल शाहनवाज खान को

Show Answer


Answer – A

Hide Answer


32. किसी स्थान पर उद्योगों की अवस्थितिकी हेतु निम्न में से कौन-सा कारक आवश्यक नहीं है?
(A) शिक्षण संस्थान
(B) परिवहन
(C) श्रम
(D) बाजार

Show Answer


Answer – A

Hide Answer


33. प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर लुप्त संख्या होगी :
question number 33
(A) 26
(B) 28
(C) 20
(D) 41

Show Answer


Answer – D

Hide Answer


34. “ब्रिटिश कुमाऊँ – गढ़वाल” नामक पुस्त नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) पातीराम
(B) डॉ० आर०एस० टोलिया
(C) डॉ० यशोधर मठपाल
(D) डॉ० शेखर पाठक

Show Answer


Answer – B

Hide Answer


35. अनुसूचित जनजातियों के आरक्षित सीटों में किस राज्य को लोकसभा में मजिक सीटें प्राप्त है!
(A) ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखण्ड

Show Answer


Answer – C

Hide Answer


36. उत्तराखण्ड के किस जनपद का लिंगानुपात सबसे अधिक है?
(A) नैनीताल
(B) हरिद्वार
(C) अल्मोड़ा
(D) देहरादून

Show Answer


Answer – C

Hide Answer


37. भारत का क्षेत्रफल है :
(A) 32,90,342 वर्ग किमी०
(B) 32,92,263 वर्ग किमी०
(C) 30,87,263 वर्ग किमी०
(D) 32,87,263 वर्ग किमी०

Show Answer


Answer – D

Hide Answer


38. यदि बीते हुए कल से तीन दिन पहले बुधवार था, तो आगामी कल के दो दिन बाद कौन-सा दिन होगा?
(A) बृहस्पतिवार
(B) बुधवार
(C) सोमवार
(D) मंगलवार

Show Answer


Answer – B

Hide Answer


39. निम्न विकल्पों में से कौन-सा अक्षरों का समूह दी गई अक्षर श्रृंखला में अंतराल पर क्रमिक रूप से रखा जाएगा कि वह इसे पूर्ण करेगा?
ac_bacb_a_bbacbb_cb.
(A) bbca
(B) bcca
(C) bcba
(D) cbca

Show Answer


Answer – A

Hide Answer


40. निम्न में से कत्यूरी राजवंश की प्राचीनतम राजधानी कहाँ थी?
(A) गोविषाण
(B) कटारमल
(C) बसंतपुर
(D) कार्तिकेयपुर (जोशीमठ)

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.