UKSSSC Secretariat Guard Exam 26/09/2021 (Answer Key)

41. ‘गिरिराज चक्रचूडामणि’ की उपाधि धारण करने वाले शासक कौन थे?
(A) चंद शासक
(B) पंवार शासक
(C) गोरखा शासक
(D) कत्यूरी शासक

Show Answer


Answer – D

Hide Answer


42. निम्नलिखित में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
3, 2, 6, 8, 18, 40, ?
(A) 72
(B) 70
(C) 71
(D) 75

Show Answer


Answer – A

Hide Answer


43. ‘राजी’ जनजाति का मुख्य देवता है:
(A) गोलू देवता
(B) बाघनाथ
(C) महासू देवता
(D) चौमुंडा देवी

Show Answer


Answer – B

Hide Answer


44. संसदात्मक व्यवस्था की मुख्य विशेषताएँ हैं :
(A) विधायिका व कार्यपालिका का निश्चित कार्यकाल
(B) मन्त्रियों का राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायित्व
(C) विधायिका व कार्यपालिका में शक्तियों का पृथक्करण
(D) नाममात्र व वास्तविक कार्यपालिका में अंतर

Show Answer


Answer – C

Hide Answer


45. पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है:
(A) पश्चिम से पूर्व
(B) उत्तर से दक्षिण
(C) दक्षिण से उत्तर
(D) पूर्व से पश्चिम

Show Answer


Answer – A

Hide Answer


46. ‘पुंगाड़ी’ क्या था ?

(A) नजराना
(B) भूमि कर
(C) व्यापार कर
(D) जल कर

Show Answer


Answer – B

Hide Answer


47. 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 के द्वारा संविधान की प्रस्तावना में निम्न शब्द जोड़े गए :
(A) पंथनिरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक, गणराज्य
(B) समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और अखंडता
(C) स्वतंत्रता, समानता और बंधुता
(D) समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक

Show Answer


Answer – B

Hide Answer


48. भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग सर्वप्रथम किस राज्य में हुआ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गोवा
(C) पंजाब
(D) उत्तराखण्ड

Show Answer


Answer – B

Hide Answer


49. मुचुकन्द गुफा स्थित है:
(A) केदारनाथ के समीप
(B) बद्रीनाथ के समीप
(C) गंगोत्री के समीप
(D) यमुनोत्री के समीप

Show Answer


Answer – B

Hide Answer


50. निम्नलिखित में से कौन-सी झील गढ़वाल क्षेत्र में स्थित है?
(A) विष्णु ताल
(B) सात ताल
(C) द्रोण सागर
(D) भीम ताल

Show Answer


Answer – A

Hide Answer


51. WHITE का सही दर्पण प्रतिबिम्ब है:
question number 51

Show Answer


Answer – A

Hide Answer


52. लोक उत्सव ‘हिल जात्रा’ का सम्बन्ध किस जनपद से है ?
(A) उत्तरकाशी से
(B) पिथौरागढ़ से
(C) बागेश्वर से
(D) रूद्रप्रयाग से

Show Answer


Answer – B

Hide Answer


53. निम्न लोहा इस्पात संयंत्रो में से किस संयंत्र की स्थापना यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से की गई?
(A) भिलाई
(B) राउरकेला
(C) दुर्गापुर
(D) बोकारा

Show Answer


Answer – C

Hide Answer


54. उत्तराखण्ड क्षेत्र में राजस्व पुलिस व्यवस्था लागू हुई ?
(A) 1892 ई० में
(B) 1856 ई० में
(C) 1862 ई० में
(D) 1874 ई० में

Show Answer


Answer – D

Hide Answer


55. अकबर ने अपने साम्राज्य को 12 सूबों में कब बाँटा?
(A) 1564 ई०
(B) 1580 ई०
(C) 1575 ई०
(D) 1583 ई०

Show Answer


Answer – B

Hide Answer


56. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में खोजा। गया नवीनतम सिन्धु स्थल है ?
(A) कालीबंगा
(B) धोलावीरा
(C) रंगपुर
(D) मालदा

Show Answer


Answer – B

Hide Answer


57. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कृषि साख का संस्थागत स्रोत नहीं है?
(A) वाणिज्यिक बैंक
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) साहूकार
(D) सहकारी साख समितियाँ

Show Answer


Answer – C

Hide Answer


58. उत्तराखण्ड में ‘चैती गाथाएं’ संबंधित हैं :
(A) सदेई
(B) फ्यूली
(C) मायके के प्रति प्रेम
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer


Answer – D

Hide Answer


59. चन्द शासन के समय कितने प्रकार के राज्य कर एकत्रित किए जाते थे?
(A) 37
(B) 36
(C) 34
(D) 35

Show Answer


Answer – B

Hide Answer


60. कृषि क्रियाएँ सम्बन्धित हैं :
(A) प्राथमिक क्षेत्र से
(B) तृतीयक क्षेत्र से
(C) द्वितीयक क्षेत्र से
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.