UKSSSC आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक Exam 8 December 2024 (Answer Key): UKSSSC आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक (Stenographer, Personal Assistant) exam paper 8 December 2024 with Answer key available here, this exam paper conducted from 11 AM to 1 PM at various exam centers of Uttarakhand state. This is official answer key that could help you review your exam results.
Exam Name : UKSSSC आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक Exam 2024
Exam for Post : आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक व अन्य (Post Code – 788/709/61/2024)
Exam Organiser : UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)
Exam Date : 08/12/2024
Exam Time : 11 AM to 1 PM
Total Question : 100
Paper Set : Set C
Download Official Answer key PDF here
UKSSSC आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक Exam Paper – 08/12/2024 (Answer Key)
राज्य से संबंधित सामान्य ज्ञान (State Related General Knowledge)
1. वीर रस को निम्न में से कौन-सा सांगीतिक वाद्य उत्पन्न करता है ?
(A) अलगोजा
(B) रणसिंगा
(C) हारमोनियम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
2. उत्तराखण्ड आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वित्तीय वर्ष 2021 – 22 में उत्तराखण्ड के जनपदों की प्रति व्यक्ति आय का बढ़ते क्रम में सही पदानुक्रम दर्शाता है ?
(B) बागेश्वर – चमोली – रुद्रप्रयाग – चम्पावत
(C) चम्पावत – चमोली – बागेश्वर – रुद्रप्रयाग
(D) चमोली – रुद्रप्रयाग – बागेश्वर – चम्पावत
Show Answer
Hide Answer
3. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची – I सूची – II
a. लीलानन्द कोटनाला 1. प्रेमी पथिक
b. तोताकृष्ण गैरोला 2. फूल कण्डी
c. महन्त योगेन्द्रपुरी 3. गढ़वाली छन्दमाला
d. अज्ञात लेखक 4. ढोलसागर
कूट :
a b c d
(A) 3 1 2 4
(B) 1 3 2 4
(C) 3 2 1 4
(D) 3 1 4 2
Show Answer
Hide Answer
4. तुबेरा, बाज़्यू और तिमली उत्तराखण्ड में किस जनजाति के लोकगीत हैं ?
(A) थारू के
(B) बोक्सा के
(C) राजी के
(D) भोटिया के
Show Answer
Hide Answer
5. उत्तराखण्ड में जिला योजना के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) जिला योजना एक पंच वर्षीय योजना होती है ।
(B) जिला योजना, जिला नियोजन समिति द्वारा बनाई जाती है ।
(C) जिला योजना केवल स्थानीय निकायों के स्वत: के संसाधनों से वित्त पोषित होती है।
(D) जिला मजिस्ट्रेट, जिला नियोजन समिति के मुखिया होते हैं ।
Show Answer
Hide Answer
6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. मिलम और चौराबाड़ी हिमनद के प्रकार हैं
2. मिलम उत्तरकाशी जिले में स्थित है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन – सा /से सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों सही नहीं हैं
Show Answer
Hide Answer
7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. महरा एवं फर्तयाल दरबारी गुटों का सम्बन्ध चंद वंश से था ।
2. ग्राम प्रशासन के सन्दर्भ में कोटाल तथा पहरी नामक कर्मचारी चंद वंश से सम्बन्धित थे।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 और 2 दोनों सही हैं
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं
Show Answer
Hide Answer
8. “कुमाउनी लोक संस्कृति विविध आयाम” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) डा. शेखर पाठक
(B) शंभू राणा
(C) डा. अनिल कार्की
(D) शेर सिंह बिष्ट
Show Answer
Hide Answer
9. चंद वंश के शासक कीर्तिचंद ने निम्नलिखित में से किन राज्यों एवं स्थानों को विजित करके अपने साम्राज्य में मिलाया ?
a. खगमरा कोट
b. स्यूनरा
c. कोटोली
d. कैड़ारौ – बौरारो
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिये ।
कूट :
(A) a, c
(B) a, b
(C) b, c
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
10. पाँचवे उत्तराखण्ड राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. राज्य के कुल आय का 11% भाग स्थानीय निकायों को हस्तांतरित किया जाये।
2. हस्तांतरित भाग में ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय निकायों की हिस्सेदारी क्रमश: 40% और 60% हो ।
3. शहरी निकायों को हस्तांतरित कुल धनराशि को नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में क्रमश: 40:47:13 अनुपात बाँटा जाये ।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है
(B) 1 और 2 सही हैं
(C) 2 और 3 सही हैं
(D) 1, 2 और 3 सही हैं में
Show Answer
Hide Answer