UKSSSC आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक Exam 8 December 2024 (Answer Key)

UKSSSC आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक Exam 8 December 2024 (Answer Key): UKSSSC आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक (Stenographer, Personal Assistant) exam paper 8 December 2024 with Answer key available here, this exam paper conducted from 11 AM to 1 PM at various exam centers of Uttarakhand state. This is official answer key that could help you review your exam results. 

Exam Name : UKSSSC आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक Exam 2024
Exam for Post : आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक व अन्य (Post Code – 788/709/61/2024)
Exam Organiser : UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)
Exam Date : 08/12/2024
Exam Time : 11 AM to 1 PM
Total Question : 100
Paper Set : Set C
Download Official Answer key PDF here

UKSSSC आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक Exam Paper – 08/12/2024 (Answer Key)

राज्य से संबंधित सामान्य ज्ञान (State Related General Knowledge)

1. वीर रस को निम्न में से कौन-सा सांगीतिक वाद्य उत्पन्न करता है ?
(A) अलगोजा
(B) रणसिंगा
(C) हारमोनियम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

2. उत्तराखण्ड आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वित्तीय वर्ष 2021 – 22 में उत्तराखण्ड के जनपदों की प्रति व्यक्ति आय का बढ़ते क्रम में सही पदानुक्रम दर्शाता है ?

(A) चमोली- बागेश्वर – रुद्रप्रयाग – चम्पावत
(B) बागेश्वर – चमोली – रुद्रप्रयाग – चम्पावत
(C) चम्पावत – चमोली – बागेश्वर – रुद्रप्रयाग
(D) चमोली – रुद्रप्रयाग – बागेश्वर – चम्पावत

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

3. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची – I सूची – II
a. लीलानन्द कोटनाला 1. प्रेमी पथिक
b. तोताकृष्ण गैरोला 2. फूल कण्डी
c. महन्त योगेन्द्रपुरी 3. गढ़वाली छन्दमाला
d. अज्ञात लेखक 4. ढोलसागर
कूट :
a b c d
(A) 3 1 2 4
(B) 1 3 2 4
(C) 3 2 1 4
(D) 3 1 4 2

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

4. तुबेरा, बाज़्यू और तिमली उत्तराखण्ड में किस जनजाति के लोकगीत हैं ?
(A) थारू के
(B) बोक्सा के
(C) राजी के
(D) भोटिया के

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

5. उत्तराखण्ड में जिला योजना के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) जिला योजना एक पंच वर्षीय योजना होती है ।
(B) जिला योजना, जिला नियोजन समिति द्वारा बनाई जाती है ।
(C) जिला योजना केवल स्थानीय निकायों के स्वत: के संसाधनों से वित्त पोषित होती है।
(D) जिला मजिस्ट्रेट, जिला नियोजन समिति के मुखिया होते हैं ।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. मिलम और चौराबाड़ी हिमनद के प्रकार हैं
2. मिलम उत्तरकाशी जिले में स्थित है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन – सा /से सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों सही नहीं हैं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. महरा एवं फर्तयाल दरबारी गुटों का सम्बन्ध चंद वंश से था ।
2. ग्राम प्रशासन के सन्दर्भ में कोटाल तथा पहरी नामक कर्मचारी चंद वंश से सम्बन्धित थे।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 और 2 दोनों सही हैं
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

8. “कुमाउनी लोक संस्कृति विविध आयाम” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) डा. शेखर पाठक
(B) शंभू राणा
(C) डा. अनिल कार्की
(D) शेर सिंह बिष्ट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

9. चंद वंश के शासक कीर्तिचंद ने निम्नलिखित में से किन राज्यों एवं स्थानों को विजित करके अपने साम्राज्य में मिलाया ?
a. खगमरा कोट
b. स्यूनरा
c. कोटोली
d. कैड़ारौ – बौरारो
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिये ।
कूट :
(A) a, c
(B) a, b
(C) b, c
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

10. पाँचवे उत्तराखण्ड राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. राज्य के कुल आय का 11% भाग स्थानीय निकायों को हस्तांतरित किया जाये।
2. हस्तांतरित भाग में ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय निकायों की हिस्सेदारी क्रमश: 40% और 60% हो ।
3. शहरी निकायों को हस्तांतरित कुल धनराशि को नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में क्रमश: 40:47:13 अनुपात बाँटा जाये ।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है
(B) 1 और 2 सही हैं
(C) 2 और 3 सही हैं
(D) 1, 2 और 3 सही हैं में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer