UKSSSC Technician Grade 2 Provisional Merit List for Document Verification

UKSSSC Technician Grade 2 Provisional Merit List for Document Verification :

UKSSSC द्वारा विज्ञापित पद नाम Technician Grade – 2 (विद्युत एवं यान्त्रिकी), Post Code – 55.1, 97.1, 98.1 की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 12.11.2017 को आयोजित की गई थी। मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल के अंतरिम आदेश दिनांक 12.02.2019 के अनुपालन में अंको की श्रेष्ठता के आधार पर औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित की गयी है। श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन निम्नानुसार किया जायेगा।

अभिलेख सत्यापन की निर्धारित तिथि औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित अंकित पृष्ठ संख्या अभ्यर्थियों की संख्या
08.04.2019 1 से 2 तक 63
 09.04.2019 3 से 4 तक 48
10.04.2019 5 से 7 तक 60

 

औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में वे अभ्यर्थी जिनका नाम सूची में एक से अधिक स्थान पर अंकित है, वे अपना अभिलेख सत्यापन हेतु एक ही दिन उपस्थित हों। समस्त अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाणपत्र की दो स्व प्रमाणित छायाप्रतियो सहित अभिलेख सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि को प्रातः 10:00 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Technician Grade II – Provisional Merit List for Document Verification

Provisional Merit List for Document Verification Download
UKSSSC Official website www.sssc.uk.gov.in

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.