UKSSSC Uttarakhand Forest Guard exam paper 16 February 2020 (Answer Key) - Shift 2

UKSSSC Uttarakhand Forest Guard exam paper 16 February 2020 (Answer Key) – Shift 2

81. अलकनन्दा एवं धौलीगंगा का संगम स्थल है :
(A) नन्द प्रयाग
(B) विष्णु प्रयाग
(C) कर्ण प्रयाग
(D) रूद्र प्रयाग

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

82. निम्नलिखित चित्र में लुप्त संख्या (?) है :
UKSSSC Uttarakhand Forest Guard exam paper 16 February 2020 - Shift 2 question number 82
(A) 15
(B) 21
(C) 20
(D) 17

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

83. उत्तरांचल (उत्तराखण्ड) राज्य गठन के बाद अन्तरिम विधान सभा के कुल सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
(A) 40
(B) 30
(C) 35
(D) 28

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

84. अंग्रेजी वर्णमाला में बाएं से 25वें अक्षर के बाएं में 13वाँ अक्षर होगा :
(A) L
(B) M
(C) N
(D) O

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

85. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग का शीर्ष निकाय कौन-सा है ?
(A) स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट कार्पोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड
(B) स्टेट इंडस्ट्रियल एरिया
(C) इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड
(D) स्पेशल इकोनामिक जोन ऑफ उत्तराखण्ड

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

86. ‘पावर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ के लेखक हैं:

(A) फिरोजशाह मेहता
(B) बदरुद्दीन तय्यबजी
(C) महात्मा गाँधी
(D) दादा भाई नौरोजी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

87. ग्राम्या है :
(A) ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने की योजना
(B) दूरस्थ क्षेत्रों की बालिकाओं के लिए एक शैक्षिक कार्यक्रम
(C) घराटों के विकास के लिये एक योजना
(D) जलागम संरक्षण, सामुदायिक स्तर की क्षमता निर्माण व आजीविका संवर्धन योजना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

88. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हमें सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैगनी विकिरण से बचाती है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) ओजोन
(D) कार्बन डाईआक्साइड

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

89. निम्नलिखित में से अनाशक्ति आश्रम किस जिले में है ?
(A) बागेश्वर
(B) नैनीताल
(C) अल्मोड़ा
(D) चंपावत

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

90. निम्नलिखित में से मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा में कौन-सा/से अधिकार सम्मिलित है/हैं ?
(A) नागरिक अधिकार
(B) राजनीतिक अधिकार
(C) सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक अधिकार
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

91. उत्तराखण्ड में एक नाली भूमि में कितनी मुट्ठी होती हैं ?
(A) 17
(B) 16
(C) 18
(D) 15

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

92. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन हुआ था :
(A) 2005 ई0 में
(B) 2006 ई0 में
(C) 2007 ई0 में
(D) 2003 ई0 में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

93. कैलाश मानसरोवर यात्रा का संचालन करता है :
(A) नेहरु पर्वतारोहण संस्थान
(B) गढ़वाल मण्डल विकास निगम
(C) कुमाऊँ मण्डल विकास निगम
(D) पिथौरागढ़ जिला प्रशासन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

94. आवृत्ति आयत चित्र का मान ज्ञात करने में अधिकतम उपयोग है :
(A) समान्तर माध्य का
(B) माध्यिका का
(C) बहुलक का
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

95. किस भारतीय को सर्वप्रथम रॉयल ज्योग्राफिकल सोसाइटी स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ ?
(A) पं0 किशन सिंह
(B) कल्याण सिंह
(C) मानी कम्पासी
(D) पं0 नैन सिंह रावत

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

96. ‘ग्लोबल आयुर्वेद समिट 2019 (तृतीय संस्करण) आयोजित हुआ :
(A) कोच्चि (केरल) में
(B) हरिद्वार (उत्तराखण्ड) में
(C) जयपुर (राजस्थान) में
(D) अहमदाबाद (गुजरात) में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

97. केदारखण्ड में गोपेश्वर का नाम वर्णित है :
(A) गोस्थल
(B) ब्रहपुर
(C) बाड़ाहाट
(D) देव तीर्थ

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

98. नीचे दिये गए चित्र में कितने समान्तर चतुर्भुज हैं ?
UKSSSC Uttarakhand Forest Guard exam paper 16 February 2020 - Shift 2 question number 98
(A) 14
(B) 16
(C) 15
(D) 18

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

99. उत्तराखण्ड में ‘सेंटर फॉर एरोमैटिक प्लांट्स’ स्थित है :
(A) गोपेश्वर में
(B) सेलाकुई में
(C) मुनि की रेती में
(D) पन्तनगर में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

100. मुगल साम्राज्य के पतन के लिए कृषि संकट का सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया ?
(A) इरफान हबीब ने
(B) अतहर अली ने
(C) सतीश चन्द्र ने
(D) विपन चन्द्र ने

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

UKSSSC Uttarakhand Forest Guard exam paper 16 February 2020 (Answer Key) – Shift 1