UKSSSC VDO VPDO exam paper 9 July 2023 (Answer Key)

UKSSSC VDO VPDO exam paper 9 July 2023 (Official Answer Key) – Re Exam

41. सामान्य रूप से बढ़ती हुई ऊँचाई के साथ वायुमण्डलीय परतों का सही क्रम है.
(A) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, तापमण्डल
(B) समतापमण्डल, मध्यमण्डल, क्षोभमण्डल, तापमण्डल
(C) तापमण्डल, क्षोभमण्डल, मध्यमण्डल, समतापमण्डल
(D) क्षोभमण्डल, तापमण्डल, मध्यमण्डल, समतापमण्डल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

42. नीति आयोग के विषय में निम्न कथनों में से कौन – सा कथन सही नहीं है ?
(A) इसने योजना आयोग को प्रतिस्थापित किया है।
(B) यह राज्यों के मध्य संसाधनों का आबंटन करता है ।
(C) यह एक ‘थिंक टैंक’ के रूप में कार्य करेगा ।
(D) यह ग्राम स्तर की योजनाओं को प्रोत्साहित करेगा ।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

43. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में स्थापित समाजवादी सिद्धान्त के सम्बन्ध में निम्न में से कौन – सा /से कथन असत्य है / हैं ?
1. पूँजी का समान वितरण
2. भूमि तथा उद्योग का सरकार द्वारा नियंत्रण
3. सामाजिक-आर्थिक असमानता का न्यूनीकरण
4. सभी के लिए अवसरों की समानता ।
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनें:
कूट :
(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3
(C) 1, 2, 3 और 4
(D) केवल 4

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

44. 2022-23 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक था ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) निर्माण क्षेत्र

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

45. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. उच्चतम लवणता 20°-40° उत्तरी अक्षांशों में पायी जाती है ।
2. इन भागों में उच्च तापक्रम तथा वाष्पीकरण के साथ आर्द्रता न्यून होती है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) दोनों कथन सही नहीं हैं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

46. ‘ भारत में निर्माण’ कार्यक्रम किन स्तंभों पर आधारित है ?
i. नई प्रक्रियाएँ
ii. नई आधार संरचना
iii. नया निवेश
iv. नए क्षेत्र
(A) (i), (ii) और (iii)
(B) (i), (ii) और (iv)
(C) (i), (iii) और (iv)
(D) (ii), (iii) और (iv)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

47. भारत में बेरोजगारी का अनुमान लगाने के लिए किस अवधारणा का उपयोग नहीं किया जाता है ?
(A) सामान्य स्थिति बेरोजगारी
(B) साप्ताहिक स्थिति बेरोजगारी
(C) दैनिक स्थिति बेरोजगारी
(D) वार्षिक स्थिति बेरोजगारी

Show Answer

Answer – DD

Hide Answer

48. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये । नीचे दिये गये कोड से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची -II
a. विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस 1. 26 नवम्बर
b. राष्ट्रीय युवा दिवस 2. 12 जनवरी
c. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 3. 12 अगस्त
d. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 4. 3 मई
.      a b c d
(A) 4 3 2 1
(B) 2 3 1 4
(C) 1 2 3 4
(D) 4 1 2 3

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

49. कौन – सा डिवाइस आपको कंप्यूटर में डेटा और निर्देश दर्ज करने की अनुमति देता है ?
(A) इनपुट डिवाइस
(B) आउटपुट डिवाइस
(C) एएलयू
(D) सीपीयू

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

50. प्रयाग स्तंभ अभिलेख निम्न में से किससे जुड़ा है ?
(A) महापद्म नंद
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) समुद्रगुप्त

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

51. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं । एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है । कूट की सहायता से उत्तर दीजिए
कथन (A) : केन्द्रीय मंत्री प्रधानमंत्री द्वारा बर्खास्त किए जा सकते हैं ।
कारण (R) : केन्द्रीय मंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री की राय पर की जाती है ।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

52. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. सागर के निवर्तन या पीछे हटने से स्थलखण्ड सूख कर मैदान बन जाते हैं ।
2. भारत का कच्छ मैदान इसी प्रक्रिया से निर्मित है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2 1
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों कथन गलत हैं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

53. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची – II
a. प्रथम अनुसूची 1. उच्च सदन में सीटों का आबंटन
b. द्वितीय अनुसूची 2. संघशासित प्रदेश और उनका विस्तार
c. चतुर्थ अनुसूची 3. अनुसूचित क्षेत्रों का प्रशासन
d. पंचम अनुसूची 4. राज्य सभा के उप-सभापति
कूट: a b c d
(A) 2 1 4 3
(B) 1 4 3 2
(C) 1 2 3 4
(D) 2 4 1 3

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

54. शिवाजी के प्रशासन को क्या कहा जाता था ?
(A) केन्द्रीय प्रशासन
(B) जिला प्रशासन
(C) ग्राम प्रशासन
(D) अष्ट प्रधान

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

55. उत्तराखण्ड में ऊँचाई के बढ़ते क्रम में पाये जाने वाले वृक्षों का सही क्रम चुनिये ।
(A) चीड़, देवदार, सागौन, बाँज
(B) सागौन, बाँज, देवदार, चीड़
(C) देवदार, चीड़, सागौन, बाँज
(D) सागौन, चीड़, बाँज, देवदार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

56. निम्नलिखित में से कौन-सा URL में उपलब्ध नहीं है ?
(A) डोमेन का नाम
(B) फाइल का नाम
(C) IP पता
(D) प्रोटोकॉल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

57. निम्न में से किस शासक के द्वारा प्रति पाँच वर्ष में प्रयाग में धर्म सम्मेलन आयोजित कराया जाता था ?
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(C) हर्षवर्धन
(D) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

58. जनांकिकी परिवर्तन सिद्धान्त के अनुसार, प्रत्येक देश की जनसंख्या कौन-सी अवस्था में तेजी के साथ बढ़ती है ?
(A) पहली अवस्था
(B) दूसरी अवस्था
(C) तीसरी अवस्था
(D) (B) और (C) दोनों

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

59. 1857 के विद्रोह को ‘सैनिक विद्रोह’ किसके द्वारा कहा गया था ?
(A) एल. ई. आर. रीज
(B) सर जॉन लॉरेन्स और सीले
(C) टी. आर. होल्मस
(D) सर जेम्स आउट्रेम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

60. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।
सूची-I सूची -II
a. पंजाब हिमालय 1. सिन्धु एवं सतलज नदियों के मध्य
b. कुमाऊँ हिमालय 2. काली एवं तिस्ता नदियों के मध्य
c. नेपाल हिमालय 3. तिस्ता एवं दिहांग नदियों के मध्य
d. असम हिमालय 4. सतलज एवं काली नदियों के मध्य
कूट : a b c d
(A) 2 1 3 4
(B) 1 2 3 4
(C) 1 2 4 3
(D) 1 4 2 3

Show Answer

Answer – D

Hide Answer