81. परमार वंशी शासकों का सही क्रम चुनिए ।
(A) श्यामशाह मानशाह – महीपतशाह- – पृथ्वीपतशाह
(B) मानशाह – श्यामशाह – महीपतशाह पृथ्वीपतशाह
(C) महीपतशाह – मानशाह – श्यामशाह – पृथ्वीपतशाह
(D) मानशाह – श्यामशाह – पृथ्वीपतशाह – महीपतशाह
Show Answer
Hide Answer
82. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची – II
a. महात्मा गाँधी का कुमाऊँ आगमन 1. नैनीताल
b. वन अधिकारों की लड़ाई 2. मसूरी
c. ‘समय विनोद’ का प्रकाशन 3. ताड़ीखेत
d. उत्तराखण्ड क्रान्ति दल की स्थापना 4. तिलाड़ी
कूट : a b c d
(A) 1 2 4 3
(B) 3 4 2 1
(C) 3 4 1 2
(D) 1 4 3 2
Show Answer
Hide Answer
83. उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन की निम्नलिखित घटनाओं को आरोही क्रम में बताइये ।
1. पर्वतीय विकास परिषद का गठन ।
2. कुमाऊँ परिषद का काँग्रेस में विलय ।
3. उत्तराखण्ड युवा परिषद का गठन ।
4. गढ़देश सेवा संघ की स्थापना ।
कूट:
(A) 1 2 3 4
(B) 2 4 1 3
(C) 4 3 2 1
(D) 3 4 1 2
Show Answer
Hide Answer
84. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित है ?
1. डिबेटिंग क्लब की स्थापना – नैनीताल
2. हैप्पी क्लब की स्थापना – अल्मोड़ा
3. “गढ़वाली” नामक पत्रिका का प्रकाशन – देहरादून
4. कुमाऊ परिषद का प्रथम अधिवेशन – कौसानी
कूट:
(A) 1, 2
(B) 2, 4
(C) 3, 4
(D) 2, 3
Show Answer
Hide Answer
85. लेखकों एवं रचनाओं को सुमेलित कीजिए :
a. भरत कवि i. वास्तुशिरोमणि
b. सुदर्शन शाह ii. फतेप्रकाश
c. शंकर iii. सभासार
d. रतन कवि iv. मानोदय काव्य
. a b c d
(A) iii iv i ii
(B) iv i ii iii
(C) iv ii i iii
(D) iv iii i ii
Show Answer
Hide Answer
86. उत्तराखण्ड के समाज में ‘सटवारा प्रथा’ का अर्थ क्या है ?
(A) वस्तुओं का पारस्परिक विनिमय मेला
(B) उत्तराखण्ड का प्रमुख मेला
(C) विवाह आमंत्रण
(D) प्रमुख भोज्य पदार्थ
Show Answer
Hide Answer
87. निम्न में से किस एक संस्थान ने उत्तराखण्ड के प्रत्येक तेरह जनपदों में एक-एक संस्कृत ग्राम को विकसित करने का निर्णय किया है ?
(A) उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय
(B) उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी
(C) सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय
(D) गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय
Show Answer
Hide Answer
88. निम्न में से किस स्थान पर उत्तराखण्ड ज्यूडिशियल और लीगल अकादमी अवस्थित है ?
(A) कोटद्वार
(B) भवाली
(C) लैन्सडाउन
(D) बागेश्वर
Show Answer
Hide Answer
89. शिवदत्त, शिवपालित और हरिदत्त नामक शासकों के सिक्के किस स्थान से प्राप्त हुए हैं ?
(A) सुमाड़ी
(B) रानीहाट
(C) अल्मोड़ा
(D) पुरोला
Show Answer
Hide Answer
90. कथन (A) : उत्तराखण्ड में शैव धर्म के सर्वाधिक उपासक है ।
कारण (R) : शिव महापुराण में भगवान शिव को केदार क्षेत्र का स्वामी कहा गया है ।
ऊपर दो कथन दिये गये हैं । इन दो कथनों के आधार पर निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिये ।
(A) कथन (A) सही है, कारण (R) गलत है
(B) कारण (R) सही है, कथन (A) गलत है
(C) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं
(D) न कथन (A) सही है, न कारण (R) सही है
Show Answer
Hide Answer
91. निम्नलिखित को सुमेलित करें ।
जल विद्युत परियोजना – जनपद
a. उरगम परियोजना 1. नैनीताल
b. सोनप्रयाग परियोजना 2. पिथौरागढ़
c. सुरिनगाड़ परियोजना 3. रुद्रप्रयाग
d. कोटाबाग परियोजना 4. चमोली
. a b c d
(a) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 2 3 4 1
(D) 3 2 1 4
Show Answer
Hide Answer
92. निम्न में से किस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वर्ष 2021 में “मिशन गौरा शक्ति” को प्रारम्भ किया गया था ?
(A) महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सशक्त करने के लिए
(B) महिलाओं की सुरक्षा की सशक्तिकरण तथा उनके प्रति होने वाली हिंसा की रोकथाम के लिए
(C) महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी को सशक्त करने के लिए
(D) महिलाओं में स्वास्थ्य के स्तर को सशक्त करने के लिए
Show Answer
Hide Answer
93. निम्नलिखित में से सुमेलित युग्म का चयन कीजिए :
(A) डोडी ताल – पौड़ी गढ़वाल
(B) नचिकेता ताल – चमोली
(C) नौकुचिया ताल – नैनीताल
(D) देवरिया ताल – चम्पावत
Show Answer
Hide Answer
94. निम्न में से किसने कहा था कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के चार बार दर्शन करने के उपरान्त मानो उनकी चार धाम यात्रा पूर्ण हो गई हो ?
(A) जयदत्त जोशी
(B) बुद्धि वल्लभ पन्त
(C) लोकरत्न पंत
(D) बद्रीदत्त पाण्डेय
Show Answer
Hide Answer
95. कल्याण पॉल किस गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) से संबंधित है ?
(A) पेन हिमालयन ग्रासरूट्स डेवलपमेंट फाउंडेशन
(B) हिमालयन एक्शन रिसर्च सेंटर
(C) सोशियल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनीटीज़
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
96. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?
1. पुलिस पटवारी व्यवस्था की स्थापना जी.डब्ल्यू. ट्रेल ने की ।
2. जी. डब्ल्यू. ट्रेल ने ब्रिटिश कुमाऊँ के कमिशनर के रूप में एडवर्ड गार्डनर का स्थान लिया था ।
3. कुमाऊँ कमिशनर के रूप में जॉन बैटन का कार्यकाल ब्रिटिश शासन का कुमाऊँ में स्वर्णिम युग माना जाता है ।
4. जॉन बैटन ने कुमाऊँ कमिशनर के रूप में टॉमस लुशिंगटन का स्थान लिया था ।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन करें :
कूट :
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 2 और 4
(D) 1, 3 और 4
Show Answer
Hide Answer
97. सुमेलित युग्म का चयन करें ।
1. बैराट का किला – पिथौरागढ़
2. विसाड़ का किला – जोशीमठ
3. मानिल का किला – काशीपुर
4. खगमरा का किला – अल्मोड़ा
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) केवल 4
(D) 2 और 3
Show Answer
Hide Answer
98. निम्नलिखित उत्तराखण्ड के प्राचीन स्थलों को सुमेलित कीजिए ।
प्राचीन नाम – आधुनिक नाम
a. योगीश्वर 1. लैन्सडाउन
b. गोथला 2. रुद्रप्रयाग
c. कालो डांडा 3. जागेश्वर
d. पुनाड़ 4. गोपेश्वर
. a b c d
(A) 3 4 1 2
(B) 1 2 3 4
(C) 4 3 2 1
(D) 3 4 2 1
Show Answer
Hide Answer
99. भूमि के निम्नलिखित प्रकारों को सुमेलित कीजिए :
a. तलाऊँ i. बंजर भूमि
b. कटील ii. सीढ़ीदार भूमि
c. उपराँव iii. सिञ्चित भूमि
d. इजरान iv. बिना सीढ़ीदार पथरीली भूमि
. a b c d
(A) iii i iv ii
(B) iii iv i ii
(C) i iii ii iv
(D) iii ii iv i
Show Answer
Hide Answer
100. निम्नलिखित में से सही सुमेलित युग्म का चयन कीजिए ।
1. ऋषिकेश – मनसा देवी मन्दिर
2. कौसानी – अनाशक्ति आश्रम
3. जोशीमठ – लक्ष्मी आश्रम
4. चम्पावत – मुगलगढ़ी
जनपद
(A) 1 और 2
(B) 2 और 4
(C) केवल 2
(D) 3 और 4
Show Answer
Hide Answer