41. निम्नलिखित वाक्यों में से सम्बन्धकारक वाक्य को पहचानिए।
(A) राम खाना खाता है।
(B) राधा का कुत्ता बहुत तेज दौड़ता है।
(C) राम ने रावण को मारा।
(D) मां अपने बच्चे को मारती है।
Show Answer
Hide Answer
42. निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण को पहचानिए।
(A) ऐतिहासिक
(B) उपासना
(C) आश्वशासन
(D) उपेक्षा
Show Answer
Hide Answer
43. ‘जागना’ मूल रूप क्रिया का प्रथम प्रेरणार्थक रूप क्या होगा ?
(A) जगाना
(B) जगवाना
(C) जागवाना
(D) जाग
Show Answer
Hide Answer
44. निम्नलिखित में से पूर्ण वर्तमान काल को स्पष्ट कीजिए।
(A) अब हमारे पढ़ने का समय हो गया है।
(B) वह घूमने जा रही है।
(C) वह पढ़ रहा था।
(D) मैं बाहर जाऊंगी।
Show Answer
Hide Answer
45. ‘सुरेश गीत गा रहा था’ वाक्य में काल है –
(A) अपूर्ण भूत
(B) पूर्ण भूत
(C) सामान्य भूत
(D) आसन्न भूत
Show Answer
Hide Answer
46. पक्षी दाना चुग रहा है। – रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है।
(A) पंकज
(B) अंडज
(C) खग
(D) नभचर
Show Answer
Hide Answer
47. हमें अनाथ बच्चों की मदद करनी चाहिए। रेखांकित शब्द का विलोम बताइए।
(A) सनाथ
(B) अज्ञ
(C) अपाहिज
(D) जिसका कोई न हो
Show Answer
Hide Answer
48. निम्नलिखित शब्द में से कौन-सा शब्द अनेकार्थी नहीं है?
(A) कनक
(B) अनंत
(C) महावीर
(D) हत्या
Show Answer
Hide Answer
49. जिनका सम्बन्ध अध्यात्म से हैं – के लिए एक ही शब्द होगाः
(A) आध्यात्मिक
(B) धार्मिक
(C) शास्त्रीय
(D) नैतिक
Show Answer
Hide Answer
50. कौन–सा जोड़ा समरूपी भिन्नार्थक हैं?
(A) अवधि – अवधी
(B) अनुचर – नौकर
(C) आदि – अन्त
(D) अभिनय – नाटके
Show Answer
Hide Answer
51. हमें प्रतिदिन का नमस्कार करना चाहिए। रेखांकित शब्द को पहचानिए।
(A) उपसर्ग
(B) अव्यय
(C) सर्वनाम
(D) कारक
Show Answer
Hide Answer
52. मिलाप – शब्द में कौन सा प्रत्यय हैं।
(A) मिल
(B) आप
(C) अप
(D) लाप
Show Answer
Hide Answer
53. प्रति + आधात का संधि कप क्या होगा?
(A) प्रत्याघात
(B) प्रतियाधात
(C) प्रतीयाघात
(D) प्रती आघात
Show Answer
Hide Answer
54. महौषध शब्द का संधि विच्छेद कीजिए।
(A) महा + औषध
(B) महा + औषधि
(C) महा + औषधी
(D) मह + औषधी
Show Answer
Hide Answer
55. निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द को पहचानिए।
(A) पाषाण
(B) कंगण
(C) प्यासा
(D) पक्ष
Show Answer
Hide Answer
56. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
(A) आज मैं यहीं रहेगा।
(B) सज्जन लोग भला हीं सोचते हैं।
(C) क्या तुम कालेज जाते हो?
(D) अभी तक पत्र नहीं मिला है।
Show Answer
Hide Answer
57. मुझे आज खाने की मन नहीं होती है। अशुद्ध अंश स्पष्ट कीजिए।
(A) मुझे
(B) आज
(C) खाने का
(D) मन नहीं होती हैं।
Show Answer
Hide Answer
58. वाच्य के कितने प्रकार हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) एक
(D) कोई प्रकार नहीं
Show Answer
Hide Answer
59. वाक्य को समाप्त करने के लिए जिसका प्रयोग किया जाता है उसे कहते हैं :
(A) अल्प विराम
(B) पूर्ण विराम
(C) विवरण चिन्ह
(D) उप विराम
Show Answer
Hide Answer
60. माता-पिता लोहे के चने चबाकर बच्चों को पढ़ाते हैं। रेखांकित मुहावरा का अर्थ स्पष्ट कीजिए।
(A) बहुत कठीनाई झेलना।
(B) स्पष्ट बात करना।
(C) बहुत ही विश्वास रखना।
(D) बहुत ही आशा रखना।
Show Answer
Hide Answer