Up Jail Warder Fireman Paper 20 December 2020 - Shift 1

Up Jail Warder Fireman Paper 20 December 2020 – Shift 1

121) निम्नलिखित चार विकल्पों में से कौन सा विकल्प दूसरी जोड़ी को पहली जोड़ी के समरूप बनाएगा:
नींद : अनिद्रा :: स्मृति : ?
A) हीमोफीलिया
B) अल्जाइमर्स
C) डायबिटीज़
D) इस्कीमिया

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

122) नीचे दिए गए शब्दों को किसी संगठन में उनके पदों के अनुक्रम में व्यवस्थित करें।
1. सहायक प्रबंधक
2. प्रबंधक
3. उप महाप्रबंधक
4. वरिष्ठ प्रबंधक
5. मुख्य कार्यकारी अधिकारी
A) 12435
B) 23145
C) 13245
D) 21354

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

123) एक विशेष कोड में यदि GATE को ETAG के रूप में कोड किया जाता है, तो ROAD के लिए कोड क्या होगा?
A) DAOR
B) DARO
C) DORA
D) DORO

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

124) दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या आएगा?
NOM, QRP, TUS,?
A) HTU
B) WXV
C) WAX
D) WVX

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

125) किसी संख्या का 3 गुना, उसी संख्या के 50% के चार गुना में मिलाने पर उस संख्या से 200 अधिक होता है। संख्या कौन सी है?
A) 20
B) 50
C) 100
D) 150

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

126) एक कुत्ता दक्षिण दिशा की ओर 20 मीटर भागता है। वह बायीं ओर मुड़ता है और 10 मीटर भागता है। फिर वह दायीं ओर मुड़ता है और दौड़ने लगता है। कुत्ता अब किस दिशा में है ?

A) पूर्व
B) पश्चिम
C) दक्षिण-पश्चिम
D) दक्षिण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

127) यदि Sam का अर्थ Ben है, Ben का अर्थ Jam है, Jam का अर्थ Ren है, तो Ben का क्या अर्थ है?

A) Sam
B) Jam
C) Ren
D) Ben

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

128) नीचे दी गई ज्यामितीय आकृतियों के नाम को उनका भुजाओं की संख्या के आरोही क्रम में व्यवस्थित कर विकल्प का चयन करें।
1. सरल रेखा
2. पंचभुज
3. वर्ग
4. अष्टभुज
5. दशभुज
A) 12345
B) 32451
C) 13245
D) 31245

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

129) हिना, रवि के पिता महेश के भाई की बेटी है। विक्रम हिना का भाई है। विक्रम और महेश की मां के बीच क्या रिश्ता है?
A) बेटा
B) भाई
C) भतीजा
D) पोता

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

130) कौन सी उत्तर आकृति समस्या आकृति में दी गई आकृतियों की श्रृंखला को पूरी करेगी?
question number 130
A) A
B) B
C) C
D) D

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Section 7 – Reasoning Ability

131) प्रदत्त विकल्पों में से कौन-सा विकल्प दिए गए सेट : (67,71,59, 97, 89) के तत्वों जैसी गुण को साझा नहीं करेगा?
A) 47
B) 43
C) 37
D) 39

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

132) एक ही दिशा में जाती हुई दो ट्रेन प्लेटफॉर्म पर सरे व्यक्ति को क्रमशः 15 सेकेंड और 25 सेकेंड में पार करती हैं और वे एक दूसरे को 18 सेकेंड में पार करती हैं। उनकी गति का अनुपात है
A) 31:2
B) 43:3
C) 34:3
D) 7:3

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

133) निम्नलिखित चार विकल्पों में से उसका चयन कीजिए जो दूसरी जोड़ी को पहली जोड़ी के अनुरूप बनाएगा।
पुस्तकालय : पुस्तकें :: विद्यालय : ?
A) समाचार पत्र
B) छात्र
C) इमारतें
D) प्रयोगशाला

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

134) रूबी जानती है कि उसके पिता की उम्र 55 से अधिक है, लेकिन 57 वर्ष से कम है। रूबी की माँ को याद है कि उसके पति की उम्र 57 से अधिक है, लेकिन 60 वर्ष से कम है। रोहन, जो रूबी का बड़ा भाई है, जानता है कि उसके पिता की उम्र 58 से अधिक है, लेकिन 64 वर्ष से कम है। अगर केवल रूबी की माँ और भाई को सही पता है, तो रूबी के पिता कितने साल के हैं?
A) 59
B) 58
C) 57
D) 55

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

135) डॉली की ऊँचाई चंद्रा और फराह से ज्यादा है। आनंद की ऊँचाई फराह से कम है, चंद्रा की ऊँचाई आनंद से अधिक है। डॉली की ऊँचाई भरत से कम है। यदि चंद्रा की ऊँचाई फराह की ऊँचाई से 6 सेमी अधिक है, तो इनमें से कौन तीसरा सबसे ऊँचा व्यक्ति है?
A) फराह
B) आनंद
C) चंद्रा
D) डॉली

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

136) दिए गए 4 चित्रों के समूह में से चित्रों के कौन-से सेट को एक समूह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है?
question number 136
A) (1, 2, 3)
B) (1, 2, 4)
C) (1, 3, 4)
D) (2, 3, 4)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

137) 11 छक्के और 5 बाउंडरी सहित विराट ने 150 रन बनाए। छक्के लगाने के बाद उसके कुल स्कोर का प्रतिशत क्या था?
A) 62%
B) 50%
C) 44%
D) 39%

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

138) P, K का पिता है। J, X की भतीजी है। R, J की मां है। K, X का भाई है। P के केवल दो बच्चे हैं। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
A) X,R की साली है।
B) X, K का भाई है।
C) P, X का पिता है।
D) X, J का मौसा है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

139) दृश्य श्रृंखला को पूरा करने वाली आकृति की पहचान कीजिए।
question number 139
A)1
B)2
C)3
D)4

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

140) 5 साल पहले सचिन की उम्र 10 साल बाद होनेवाली उम्र की ½ थी। वर्तमान में सचिन की उम्र कितनी है?
A) 36 साल
B) 25 साल
C) 20 साल
D) 15 साल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.