UP LT Grade जीव विज्ञान (Biology) एग्जाम पेपर

UP LT Grade जीव विज्ञान (Biology) एग्जाम पेपर 2018

51. शुक्ति, क्लैम तथा शंबु सभी सदस्य हैं
(a) गैस्ट्रोपोडा के
(b) बाइवैल्विया के
(c) सिफैलोपोडा के
(d) पॉलीप्लैकोफोरा के

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

52. दीमक की आहार नाल में पाये जाने वाले प्राणिकशाभी होते हैं।
(a) परजीवी
(b) सहजीवी
(c) सहभोजी
(d) आखेटक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

53. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) अखण्डीय कूटप्रमुहिक प्राणी—निमेटोडा
(b) अखण्डीय अप्रगुहिक प्राणी—प्लेटीहेल्मिन्थीज़
(c) विखंडी प्रगुहिक प्राणी—ऐनेलिडा
(d) विखंडी रक्तगुहिक प्राणी—मोलस्का

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

54. साइकॉन में निषेचन होता है
(a) बाहर, जल में
(b) स्पंजगुहा के अन्दर
(c) देह की सतह पर
(d) मीजेन्काइम (मध्योतक) के अन्दर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

55. निम्नलिखित में से कौन एक परात्पर है?
(a) जिनेसिला
(b) सैक्युलाइना
(c) एरसीनिया पेस्टिस
(d) पेडीकलस

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

56. सूची-I को सूची-I से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
सूची-1              सूची-2
A. डेंगू बुखार 1. फ्लिबोटोमस
B. हाथीपाँव   2. एडिस एजिप्टी
C. कालाज़ार 3. ग्लोसिना
D. निद्रा रोग 4. क्यूलेक्स फैटीगन्स

कूट :
.    A B C D
(a) 2 4 3 1
(b) 2 4 1 3
(c) 1 2 3 4
(d) 1 4 3 2

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

57. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव, परजीवी प्रोटोज़ोआ मनुष्य के मुख में पाया जाता है और मसूड़ों को क्षति पहुँचाता है?

(a) एन्टअमीबा जिन्जीवैलिस
(b) एन्टअमीबा कोलाइ
(c) एन्टअमीबा हिस्टोलाइटिका
(d) जीआरडीया इन्टेस्टाइनैलिस

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

58. विखंडन, जो प्रजनन की एक विधि है, सामान्यतया निम्न में से किसमें पायी जाती है?
(a) प्रोटोज़ोआ
(b) हेल्मिन्थस्
(c) ऐनेलिड
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

59. पैरामीशियम का सूक्ष्मकेन्द्रक होता है
(a) द्विगुणित
(b) बहुगुणित
(c) अप्रजायी
(d) आर० एन० ए० का प्रमुख स्रोत

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

60. निम्नलिखित में से किस परजीवी का मध्यवर्ती पोषी नहीं होता है?
(a) फीताकृमि
(b) ऐस्केरिस
(c) यकृत पर्णाभ
(d) मलेरिया परजीवी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

61. ऐस्टीरिऐस (तारा मछली) में स्टोन कैनल जोड़ती है
(a) रिंग कैनल तथा पोलियन वेसिकल को
(b) रिंग कैनल तथा रेडियल कैनल को
(c) मैड्रिपोराइट तथा रिंग कैनल को
(a) मैड्रिपोराइट तथा पोलियन वेसिकल को

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

62. निम्नलिखित में से कौन-सा कीट बिना चिबुकास्थि का है?
(a) मस्का
(b) एनाफिलीज
(c) ब्लैटा
(d) एपिस

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

63. मोलस्क पुनर्जनित कर सकते हैं।
(a) नेत्र
(b) पैर
(c) सिर के अंश
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

69. कौन-सी धमनी मध्यपट को रक्त प्रदान करती है?
(a) मध्यछद
(b) प्लीहा
(c) पुच्छीय
(d) वकीय

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

70. लाइसोज़ाइम पाया जाता है
(a) आँसू में
(b) पसीने में
(c) लार में
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer