UP LT Grade जीव विज्ञान (Biology) एग्जाम पेपर

UP LT Grade जीव विज्ञान (Biology) एग्जाम पेपर 2018

वनस्पति विज्ञान (Botany)

91. जीवाणुओं में, गुणसूत्रीय आनुवंशिक तत्त्व से जुड़ा रहने वाला गुणसूत्रबाह्य आनुवंशिक तत्त्व कहलाता है।

(a) प्लामिड
(b) इपीसोम

(c) पाइलस
(d) न्यूक्लिऑयड

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

92. पादप रोग पैदा करने वाले जीवाणु होते हैं
(a) दण्डाकार
(b) सर्पिलाकार
(c) गोलाकार
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

93. एस्कोमाइसिटीज़ वर्ग के सदस्य सामान्यतः कहे जाते हैं।
(a) पफबॉल्स
(b) थैली कवक
(c) जल फफूदी
(d) किट्ट कवक

Show Answer

Answer –

Hide Answer

94. मूरीफॉर्म कोनिडिया पाये जाते हैं।
(a) अल्टरनेरिया में
(b) राइजोपस में
(c) एगैरिकस में
(d) ऐस्परजिलस में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

95. ग्लोब्यूल एवं न्यूक्यूल नामक नर तथा मादा जननांग पाये जाते हैं

(a) नास्टॉक में
(b) स्पाइरोगाइरा में
(c) कैरा में
(d) एक्ट्रोकार्पस में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

96. नील-हरित शैवाल किस पौधे में नहीं पायी जाती
(a) साइकैस
(b) पाइनस
(c) आजोला
(d) ऐन्थोसिॉस

Show Answer

Answer –

Hide Answer

97. थैलस निम्न में से किसमें, ऊपरी प्रकाशसंश्लेषी क्षेत्र तथा निचले संचयन क्षेत्र में विभेदित होता है?
1. रिक्सिया
2. मार्शेन्शिया
3. ऐन्थोसिरॉस
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।
कूट :
(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 1 तथा 3
(d) 1, 2 तथा 3

Show Answer

Answer –

Hide Answer

98. गेमा द्वारा वर्षी प्रजनन होता है
(a) रिक्सिया में
(b) मार्शेन्शिया में
(c) ऐन्थोसिरॉस में
(d) फ्यूनेरिया में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

99. सेलैजिनेला के राइजोफोर में होता है
(a) एक-आदिदारुक रंभ
(b) द्वि-आदिदारुक रंभ
(c) त्रि-आदिदारुक रंभ
(d) चतुर-आदिदारुक रंभ

Show Answer

Answer –

Hide Answer

100. लाइकोपोडियम को सामान्यतया कहा जाता है।
(a) हॉर्सटेल
(b) क्लब मॉश
(c) किलवर्ट
(d) स्टोनवर्ट

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

101. पाइनस का बीजाण्डधर शल्क निम्नलिखित में से किसका भाग होता है?
(a) महाबीजाणुपर्ण
(b) बीजाण्ड
(c) सूक्ष्म-बीजाणुपर्ण
(d) लघु टहनी

Show Answer

Answer –

Hide Answer

102. कृत्रिम साबूदाना प्राप्त होता है
(a) पाइनस से
(b) साइकैस से
(c) इफेड्रा से
(d) ताल पादप से

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

103. पेलियोबॉटनी शोध संस्थान स्थित है:
(a) देहरादून में
(b) कटक में
(c) शिमला में
(d) लखनऊ में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

104. क्षीर तथा एकलिंगी पुष्प युक्त पौधे पाये जाते हैं
(a) ब्रेसीकेसी में
(b) मालवेसी में
(c) युफोर्बियेसी में
(d) पैपेवरेसी में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

105. सिलिकुला फल पाया जाता है
(a) कोरोनोपस डिडाइमस में
(b) रेफेनस सटिवस में
(c) एका सैटाइवा में
(d) बेसिका कम्पेस्ट्रिस में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

106. मृतजीवी आवृतबीजी है
(a) मोनोट्रोपा
(b) कस्कुटा
(c) एविसिनिया
(d) नेपेन्थीस

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

107. किस कुल में मिरोसिन ग्रंथियाँ पाई जाती है
(a) मालवेसी
(b) ब्रेसीकेसी
(c) लिलिएसी
(d) रोजेसी

Show Answer

Answer –

Hide Answer

108. निम्नलिखित में से किसके तने में कॉर्टिकल सवहन बण्डल पाये जाते हैं?
(a) निक्टेन्थेस
(b) बिप्नोनिया
(c) टिनोस्पोरा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

109. निम्नलिखित पादपों में से किसमें मॉरफीन नाम ल्केलॉयड पाया जाता है?
(a) एट्रोपा बेलाडोना
(b) राउवोल्फिया सरपेन्टाइना
(c) पैपेवर सोम्नीफेरम
(d) केलोट्रॉपस प्रोसेरा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

110. पैपेवर सोम्नीफेरम का कौन-सा भाग अफीम के निष्कर्षण में प्रयुक्त होता है?
(a) पत्ती
(b) बीज
(c) पका कैप्स्यूल
(d) बिना पका कैप्सुल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

6 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.