51. निम्नलिखित में से कौन सी रचना श्री हर्ष की नहीं है ?
(a) शिशुपालवध
(b) अर्णव वर्णन
(c) छिन्द प्रशस्ति
(d) नवसाहसांक चरित चम्पू
Show Answer
Hide Answer
52. ‘ऋग्वेद’ का सही संधि विच्छेद है
(a) ऋग + वेद
(b) ऋग् + वेद
(c) ऋक् + वेद
(d) ऋ + ग्वेद
Show Answer
Hide Answer
53. “गाँव के दोनों और रस्ते हैं” – का संस्कृत में सही अनुवाद होगा
(a) ग्रामस्य परितः मार्गाणि सन्ति
(b) ग्रामम उभयतः मार्गो स्तः
(c) ग्रामम उभयतः मार्गः सन्तिः
(d) ग्रामस्य उभयतः मार्गो स्तः
Show Answer
Hide Answer
54. काव्य रचना की दृष्टि से महाकवि माघ किन तीन गुणों से विभूषित स्वीकार किये जाते हैं ?
(a) सत्व, रज, तम
(b) ओज, प्रसाद, माधुर्य
(c) गौड़ी, वैदर्भी, पांचाली
(d) उपमा, अर्थगौरव, पदलालित्य
Show Answer
Hide Answer
55. कालिदास की किस रचना को दूतकाव्य माना जाता है ?
(a) अभिज्ञानशाकुंतलम
(b) विक्रमोर्वशीयम
(c) मेघदूतम
(d) मालविकाग्रिमित्रम
Show Answer
Hide Answer
56. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्कृत वाक्य कारक प्रयोग की दृष्टि से अशुद्ध है ?
(a) सीता रावणं अकुप्यत
(b) धनं परिश्रमेण भवति
(c) मह्यम पुस्तकं देहि
(d) रामः स्वाग्रंज गुणैः अतिशेते
Show Answer
Hide Answer
57. ‘गम्’ धातु का विधिलिंग, प्रथम पुरुष एकवचन में सही रूप है
(a) गच्छेत
(b) गच्छेत्
(c) गच्छतु
(d) गच्छेताम्
Show Answer
Hide Answer
58. ‘षडानन’ का संधि-विच्छेद होगा
(a) शङ् + आनन
(b) षङ् + आनन
(c) षट् + आनन
(d) षड़ा + नन
Show Answer
Hide Answer
59. ‘मदमाता’ में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव
(b) कर्मधारय
(c) द्वंद्व
(d) तत्पुरुष
Show Answer
Hide Answer
60. द्वंद्व समास की प्रमुख विशेषता है
(a) प्रथम पद प्रधान होता है
(b) उत्तर पद प्रधान होता है
(c) दोनों पद प्रधान होते हैं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
61. कालिदास के नाटकों स्त्रियां तथा निम्नश्रेणी के पात्र किस भाषा में बोलते हैं ?
(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) संस्कृत मिश्रित प्राकृत
(d) अशुद्ध संस्कृत
Show Answer
Hide Answer
62. निम्नलिखित में से कौन-सी एक रचना भवभूति की है ?
(a) उत्तररामचरितम
(b) कादम्बरी
(c) किरातार्जुनीयम
(d) नैषधीयचरितम
Show Answer
Hide Answer
63. ‘पाणिपदम’ का विग्रह है
(a) पाणि च पादम् च
(b) पाणी च पादो च
(c) पणिम् च पादम् च
(d) पाणी च पादौ च
Show Answer
Hide Answer
64. आचार्य रामचन्द्रशुक्ल कृत ‘हिंदी साहित्य का इतिहास’ प्रधानतः ‘हिंदी सागर’ की भूमिका में किस शीर्षक से प्रकाशित हुआ था ?
(b) हिंदी साहित्य की भूमिका
(c) हिंदी साहित्य का विकास
(d) हिंदी साहित्य का सागर
Show Answer
Hide Answer
65. निम्नलिखित में से कौन रचनाकार ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित नहीं हैं ?
(a) महादेवी वर्मा
(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
Show Answer
Hide Answer
66. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने ‘उत्तरमध्यकाल’ को क्या नाम दिया है ?
(a) श्रृंगारकाल
(b) अलंकृतकाल
(c) रीतिकाल
(d) मध्यकाल
Show Answer
Hide Answer
67. हिंदी के किस इतिहासकार के मतानुसार ‘शालिभद्र सूरि’ हिंदी के प्रथम कवि हैं ?
(a) डॉ० गणपतिचंद्र गुप्त
(b) डॉ० नगेन्द्र
(c) डॉ० रामकुमार वर्मा
(d) डॉ० धीरेन्द्र वर्मा
Show Answer
Hide Answer
68. “कविता करके तुलसी न लसे, कविता लसी पा तुलसी की कला।” यह प्रशंसात्मक उक्ति किसने लिखी है ?
(a) मैथिलीशरण गुप्त
(b) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(c) रामचंद्र शुक्ल
(d) बालमुकुंद गुप्त
Show Answer
Hide Answer
69. “केशव कहि जाइ का कहिए” – पंक्ति के रचनाकार कौन हैं
(a) सूरदास
(b) रहीम
(c) केशवदास
(d) तुलसीदास
Show Answer
Hide Answer
70. ‘सूरज किरन की छाँव’ – आँचलिक उपन्यास के लेखक हैं
(a) राजेन्द्र अवस्थी
(b) शैलेश मटियानी
(c) देवेन्द्र सत्यार्थी
(d) उदयशंकर भट्ट
Show Answer
Hide Answer