UP LT Grade हिन्दी विषय एग्जाम पेपर 2018 (Answer Key)

UP LT Grade हिन्दी विषय एग्जाम पेपर 2018 (Answer Key)

71. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल, प्रेमाख्यान परम्परा की पहली रचना किसे मानते हैं ?
(a) सत्यवती कथा
(b) चंद्रयान
(c) मृगावती
(d) हंसावली

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

72. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना शिवदान सिंह चौहान की है ?
(a) हिंदी साहित्य की जनवादी परम्परा
(b) जार्नतिक
(c) प्रेमचंद! विरासत का सवाल
(d) हिंदी साहित्य के अस्सी वर्ष

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

73. ‘राउरबेल’ किस तरह की रचना है ?
(a) गद्य-पद्य मिश्रित चम्पू
(b) शुद्ध काव्य
(c) नाटक
(d) प्रेमाख्यानक प्रबंधकाव्य

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

74. प्रसिद्ध समीक्षक रमेश कुंतल ‘मेघ’ को उनकी किस कृति के लिए वर्ष 2017 का ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ दिया गया ?
(a) अथातो सौन्दर्य जिज्ञासा
(b) साक्षी है सौन्दर्य प्राश्निक
(c) क्योंकि समय एक शब्द है
(d) विश्वमिथकसरित्सागर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

75. प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(a) दिल्ली
(b) नागपुर
(c) मॉरिशस
(d) लंदन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

76. सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची 1          सूची 2
(कविता)    (रचनाकार)
A. जूही की कली 1. अज्ञेय
B. नौका विहार 2. माखनलाल चतुर्वेदी
C. नदी के द्वीप 3. सुमित्रानंदन पंत
D. पुष्प की अभिलाषा 4. निराला
कूट:
.    A B C D
(a) 4 3 1 2
(b) 4 1 2 3
(c) 3 2 1 4
(d) 1 4 3 2

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

77. निम्नलिखित में विष्णु प्रभाकर लिखित यात्रावृत्त कौन सा है ?
(a) घाट-घाट का पानी
(b) ज्योतिपुंज हिमालय
(c) दरख्तों के पार शाम
(d) सागर के आर-पार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

78. महादेवी वर्मा द्वारा लिखित ‘पथ के साथी’ में निम्नलिखित में से किस साहित्य का संस्मरण नहीं है ?
(a) मैथिलीशरण गुप्त
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(d) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

79. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी को केंद्र में रखकर लिखी गई पुस्तक ‘व्योमकेश दरवेश’ के लेखक हैं
(a) राजदेव सिंह
(b) केदारनाथ सिंह
(c) विश्वनाथ त्रिपाठी
(d) रमेश कुन्तल मेघ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. वर्ष 2017 का ज्ञानपीठ पुरस्कार निम्नलिखित में से किस लेखिका को दिया गया है ?
(a) कृष्णा सोबती
(b) मृदुला गर्ग
(c) चित्रा मुद्गल
(d) मन्नू भण्डारी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

81. “में उनका आदर्श नहीं जो व्यथा न खोल सकेंगे,
पूछेगा जग किन्तु पिता का नाम न बोल सकेंगे।
जिनका निखिल विश्व में कोई कहीं न अपना होगा
मन में लिए उमंग जिन्हें चिरकाल कलपना होगा।।”
उपर्युक्त पंक्तियाँ ‘दिनकर’ की किस रचना की हैं ?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) रश्मिरथी
(c) सामधेनी
(d) परशुराम की प्रतीक्षा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

82. ‘एक और द्रोणाचार्य’ किसकी नाट्यकृति है ?
(a) सुरेंद्र वर्मा
(b) लक्ष्मीनारायण लाल
(c) शंकर शेष
(d) भीष्म साहनी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

83. “यह निःसंकोच कहा जा सकता है कि भाषा पर जैसा अचूक अधिकार इनका था, वैसा और किसी कवी का नहीं।” रामचंद्र शुक्ल का कथन किस कवि के सम्बन्ध में है ?
(a) कबीरदास
(b) तुलसीदास
(c) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
(d) घनानंद

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

84. हिन्दी आलोचना में शुक्ल जी की चिंतनात्मक मान्यताओं को सबसे प्रबल समर्थन किसने दिया ?
(a) डॉ० नगेन्द्र
(b) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
(c) मुक्तिबोध
(d) रामविलास शर्मा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

85. आधुनिक एकांकी के जनक माने जाते हैं
(a) उदयशंकर भट्ट
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) रामकुमार वर्मा
(d) जगदीशचंद्र माथुर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

86. ‘सूरदास’ प्रेमचंद के किस उपन्यास का पात्र है ?
(a) वरदान
(b) रंगभूमि
(c) गोदान
(d) प्रतिज्ञा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

87. रीतिकाल को ‘अलंकृत काल’ किस इतिहासकार ने कहा है ?
(a) मिश्रबंधु
(b) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
(c) रामचंद्र शुक्ल
(d) रामकुमार वर्मा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

88. “मैं हिंदुस्तान की तूंती हूँ, अगर तुम वास्तव में मुझसे कुछ पूछना चाहते हो, तो हिन्दवी में पूछो, जिससे कि मैं कुछ अद्भुत बातें बता सकूँ।” यह किसका कथन है ?
(a) अमीर खुसरो
(b) कण्हपा
(c) मौलवी करीम
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

89. निम्नलिखित में से कौन स्वामी रामानंद का शिष्य नहीं था ?
(a) अनंतानंद
(b) सुखानंद
(c) नरहर्यानंद
(d) रैदास

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

90. “गोद लिए हुलसी फिरै तुलसी सो सुत होय।” पंक्ति का लेखक कौन-सा भक्त कवि है ?
(a) सूरदास
(b) रसखान
(c) रहीम
(d) नरहरिदास

Show Answer

Answer – C

Hide Answer