UP LT Grade हिन्दी विषय एग्जाम पेपर 2018 (Answer Key)

UP LT Grade हिन्दी विषय एग्जाम पेपर 2018 (Answer Key)

111. नाग संप्रदाय में ‘हठयोग’ का क्या अर्थ है?
(a) कठिन साधना
(b) अडिग योग साधना
(c) हठपूर्वक योग
(d) ‘ह’ का अर्थ सूर्य और ‘ठ’ का अर्थ चन्द्र, दोनों का योग

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

112. निम्न कवियों और उनकी कृतियों में कौन-सा सुमेलित नहीं है?
कवि              –  काव्यकृति
(a) विद्यापति – पदावली
(b) नाभादास – भक्तमाल
(c) नंददास   – यमुनाष्टक
(d) सुंदरदास -सुन्दर विलास

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

113. “भाषा बहुत परिष्कृत और परिमार्जित न होने पर भी कवीर की उक्तिों में कही-कही विलक्षण प्रभाव और चमत्कार है। प्रतिभा उनमें प्रखर थी, इसमें संदेह नही।” पंक्तियों के लेखक है
(a) डॉ० नगेन्द्र
(b) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(c) डॉ० राममूर्ति त्रिपाठी
(d) आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

114. ‘रामयण महानाटक’ के लेखक है
(a) प्राणचंद्र चौहान
(b) केशवदास
(c) हृदयराम
(d) अग्रदास

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

115. निम्नलिखित तथ्यों को कलक्रमानुसार लिखिए:
1. आचर्य रामचंद्र शुक्ल ने ‘हिन्दी साहित्य का इतिहास’ लिखा
2. तुलसीदास ने ‘रमचरीतमानस’ की रचना की
3. अज्ञेय द्वारा ‘तारससप्तक’ का प्रकाशन किया गया
4. जयशंकर प्रसाद ने ‘कामायनी’ की रचना की
निम्नलिखित कूट के आधार पर सही उत्तर लिखिए:
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 4, 2, 3, 1

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

116. “गिरा हो जाती है सनयम, नयन करते नीरव भाषण” -जैसे विरोधाभासी चमत्कार का सौन्दर्य किसकी कविता में प्राप्त है?

(a) निराला
(b) पंत
(c) प्रसाद
(d) महादेवी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

117. निम्नलिखित में से कौन-सी कहनी-संग्रह नासिरा शर्मा का है?
(a) चल खुसरो घर आपने
(b) स्वीमिंग पूल
(c) बोलने वाली औरत
(d) पत्थर गली

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

118. निम्नलिखित में किस ग्रंथ के लेखक रामविलास शर्मा नहीं है?
(a) कविता के नए प्रतिमान
(b) भाषा और समाज
(c) नई कविता और अस्तित्ववाद
(d) भारत में अंग्रेजी राज और मार्क्सवाद

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

119. ‘आत्मनिरीक्षण’ किसकी आत्मकथा है?
(a) वियोगी हरि
(b) आचार्य चतुरसेन
(c) सेठ गोविन्ददास
(d) वृंदावनलाल वर्मा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

120. प्रेमचंद्र की जीवनी ‘कमल का मजदूर’ के रचनाकार है
(a) अमृतराय
(b) मदनगोपाल
(c) शिवरानी देवी
(d) विष्णु प्रभाकर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

121. “कबीर ने जिस प्रकार एक निराकार ईश्वर के लिए भारतीय वेदांत का पल्ला पकड़ा, उसी प्रकार उस निराकार ईश्वर की भक्ति के लिए सूफियों का प्रेमतत्व लिया और अपना ‘निर्गुण’ धूमधाम से निकाला।” यह कथन किसका है?
(a) अाचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) नामवर सिंह
(c) पुरुषोत्तम अग्रवाल
(d) अाचार्य रामचंद्र शुक्ल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

122. ‘प्रवासी के गीत’ के रचनाकार है
(a) नरेन्द्र शर्मा
(b) हरिवंशराय बच्चन
(c) भगवतीचरण वर्मा
(d) हरिकृष्ण प्रेमी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

123. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) ‘मन पवन की नौका’ – कुबेरनाथ राय का निबंध संग्रह है।
(b) ‘विचार और वितर्क’ – हजारी प्रसाद द्विवेदी का निबंध संग्रह है।
(c) ‘कौन तू फूलवा बीनन हरी’ -विवेकीराय का निबंध है।
(d)चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ द्विवेदी युग के निबंधकार हैं।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

124. ‘मगही’ किस उपभाषा की बोली है?
(a) राजस्थानी
(b) पश्चिमी हिन्दी
(c) पूर्वी हिन्दी
(d) बिहारी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

125. एकाक्षरी भाषा-परिवार से तात्पर्य है
(a) सेमिटिक-हेमेटिक परिवार
(b) चीनी भाषा परिवार
(c) कॉकेशियन परिवार
(d) ऑस्ट्रो-एसियाटिक परिवार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

126. आधुनिक भाषा- विज्ञान का जनक कौन है?
(a) ब्लूमफील्ड
(b) जेस्पर्सन
(c) सोस्यूर
(d) ग्लीसन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

127. निम्नलिखित आधुनिक भाषाओं में से किसका संबंध अपभ्रंश की पैशाची बोली से है?
(a) राजस्थानी
(b) गुजराती
(c) पंजाबी
(d) बंगाली

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

128. गएल. भएल आदि किस बली की  किस तरह की क्रियाएँ है?
(a) भोजपुरी, भूतकालिक
(b) अवधी, वर्तमानकालिक
(c) ब्रजभाषा, भूतकालिक
(d) बुन्देली, भविष्यकालिक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

129. कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?
(a) बंगला
(b) पंजाबी
(c) मराठी
(d) गुजराती

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

130. निम्नलिखित में से असत्य कथन चुनिए:
(a) रीवा, सतना, शहडोल- बघेली के क्षेत्र हैं।
(b) वर्धा की राष्ट्रभाषा सुधार समिति की ओर से देवनागरी में जो सुधार हुआ, वह ‘स्वरखड़ी’ के नाम से जाना जाता है।
(c) खड़ी बोली का एक अन्य नाम ‘कौरवी’ है।
(d) राजस्थानी उपभाषा का विकास पैशाची अपभ्रंश से हुआ है।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

9 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.