UP PCS Pre GS Question Paper – 1991

41. ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया
(a) तिलक
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) भगत सिंह
(d) महात्मा गांधी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

42. होमरूल लीग आन्दोलन सर्वप्रथम किसने प्रारम्भ किया
(a) ऐनी बेसेन्ट
(b) सरोजनी नायडू
(c) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(d) तिलक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

43. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की
(a) ए.ओ. ह्यरुम
(b) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(c) दादा भाई नौरोजी
(d) व्योमेश चन्द्र बनर्जी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

44. दादा भाई नौरोजी आमतौर पर किस नाम से जाने जाते थे
(a) पंजाब केसरी
(b) गुजरात रत्न
(c) गुरुदेव
(d) ग्राण्ड ओल्ड मैन ऑफ इण्डिया

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

45. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ
(a) 1907
(b) 1906
(c) 1969
(d) 1911

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

46. ‘इन्कलाब जिन्दाबाद’ का नारा किसने दिया

(a) सुभाष चन्द्र बोस
(b) मुहम्मद इकबाल
(c) राम प्रसाद बिस्मिल
(d) भगत सिंह

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

47. भारत का प्राचीनतम पर्वत कौन है
(a) हिमालय
(b) विन्ध्याचल
(c) अरावली
(d) नीलगिरि

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

48. नागार्जुन सागर बाँध किस नदी पर आधारित है–
(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) कृष्णा
(d) नर्मदा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

49. भारत के कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल कितना है
(a) 24.5%
(b)33%
(c) 20%
(d) 22%

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

50. भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान है
(a) लेह
(b) बीकानेर
(c) जैसलमेर
(d) चेरापूँजी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

51. भारत किस खनिज के उत्पादन में आत्मनिर्भर है
(a) टिन
(b) चाँदी
(c) सोना
(d) ग्रेफाइट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

52. हजीरा उर्वरक कारखाना किस पर आधारित है।
(a) पेट्रोलियम
(b) प्राकृतिक गैस
(c) नेप्था पर
(d) कोल पर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

53. निम्न में किस प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति हैं
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) आन्ध्र प्रदेश

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

54. बोकारो इस्पात कारखाने में किस विदेशी देश का सहयोग प्राप्त किया गया।
(a) अमरीका
(b) ब्रिटेन
(c) फ्रांस
(d) सोवियत संघ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

55. सौर परिवार का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है
(a) प्लूटो
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) बुध

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

56. पृथ्वी का निकटतम ग्रह कौन-सा है
(a) चन्द्रमा
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बुध

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

57. सूर्य ग्रहण कब होता है
(a) चतुर्थाश चन्द्रमा के दिन
(b) प्रतिपदा (New Mon Day)
(c) किसी दिन
(d) पूर्णिमा को

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

58. संगमरमर क्या है
(a) अवसादी चट्टान
(b) तल छटीन चट्टान
(c) कायान्तरित चट्टान
(d) आग्नेय चट्टान

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

59. ‘सू’ नहर जोड़ती है।
(a) तुरान और ओन्टारिया
(b) बंगाल और त्रिपरा को
(c) सुपीरियर और मिशीगन
(d) सुपीरियर और ह्यरुरन को

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

60. महासगारों में ज्वार-भाटा की उत्पत्ति के क्या कारण हैं
(a) सूर्य के प्रभाव से
(b) पृथ्वी की घूर्णन गति से
(c) सूर्य और चन्द्रमा के संयुक्त प्रभाव से
(d) गुरुत्वाकर्षण, अभिकेन्द्रीय बल तथा अपकेन्द्रीय बल से

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.